Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

बिहार को इसी महीने मिलने जा रहीं दो नई वंदे भारत ट्रेनें, इन रूटों पर चलेंगी

पटना से टाटानगर और वाराणसी से देवघर वाया गया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 15 सितंबर से होने जा रही है। पीएम मोदी टाटानगर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

बिहार को इसी महीने मिलने जा रहीं दो नई वंदे भारत ट्रेनें, इन रूटों पर चलेंगी
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
Wed, 4 Sept 2024, 05:16:PM
अगला लेख

Vande Bharat Express Train Updates: बिहार के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी पटना से टाटानगर(झारखंड) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत इसी महीने होने वाली है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रीमियम ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसी दिन देवघर से वाराणसी और टाटानगर से ओडिशा के ब्रह्मपुर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी से देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन को गया होकर चलाया जाएगा। इससे बिहार के लोगों को दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी।

रेलवे की ओर से अभी इन ट्रेनों का रूट, टाइमटेबल और किराया तय नहीं किया गया है। हालांकि, अंदरूनी सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक पटना से टाटानगर के बीच का सफर करीब 7 घंटे में पूरा किया जाएगा। इन ट्रेनों के रैक वंदे भारत के मौजूदा वर्जन वाले ही होंगे। यानी कि इसमें यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी, स्लीपर बर्थ नहीं होंगे।

ये भी पढ़े:बिहार में वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में मची दहशत

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को झारखंड के टाटानगर में कार्यक्रम प्रस्तावित किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। पीएम मोदी टाटानगर से पटना और ब्रह्मपुर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी कार्यक्रम में देवघर से वाराणसी वाया गया होकर चलने वाली वंदे भारत का भी वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।

बता दें कि बिहार में अभी कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पटना से रांची, हावड़ा, लखनऊ वाया अयोध्या, न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

ऐप पर पढ़ें
Vande Bhara TrainVande Bharat ExpressRailwayRailway NewsIndian Railways
()=>{if(s&&s.metadata&&s.metadata.dynamicMeta&&s.metadata.dynamicMeta.length){let e=s.metadata.dynamicMeta.find(e=>{if("cutomemeta1"===e.key)return e});if(e&&e.value)return e.value}}
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन