Hindi NewsBihar NewsBihar to create history with world largest eye hospital in Saran world class treatment facilities
बिहार रचेगा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा आई हॉस्पिटल सारण में; वर्ल्ड क्लास इलाज की सुविधा

बिहार रचेगा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा आई हॉस्पिटल सारण में; वर्ल्ड क्लास इलाज की सुविधा

संक्षेप: मार्च 2027 तक इस अस्पताल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए सहयोग कर रहा है। अस्पताल में 19 ऑपरेशन थिएटर और 50 आंखों की जांच को कमरे होंगे।

Sun, 21 Sep 2025 05:36 AMSudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो
share Share
Follow Us on

बिहार एक और इतिहास रचने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े आंख अस्पताल का निर्माण सारण के मस्तीचक में होगा। शनिवार को अखंड ज्योति आई अस्पताल की नींव पड़ी। यह एक हजार बेड का अस्पताल होगा। भूमि पूजन के मौके पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर शशि सिन्हा भी उपस्थित थे। इस अस्पताल में हर साल आंखों का 3 लाख ऑपरेशन हो सकेगा, वह भी नि:शुल्क।

मार्च 2027 तक इस अस्पताल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए सहयोग कर रहा है। अस्पताल में 19 ऑपरेशन थिएटर और 50 आंखों की जांच को कमरे होंगे। वर्ष 2030 तक तीन लाख सर्जरी के लक्ष्य को बढ़ाकर पांच लाख करना तय किया गया है। एक आकलन के अनुसार बिहार में सालाना लगभग दस लाख मोतियाबिंद और आंख की अन्य बीमारियों के ऑपरेशन की आवश्यकता है। लेकिन राज्य में अभी इतने ऑपरेशन की क्षमता किसी भी अस्पताल में नहीं है। मस्तीचक में आंख अस्पताल के शुरू होने से यह समस्या दूर होगी।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव की सभा में पीएम की मां को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

आयुष्मान भारत की सुविधा

सारण में अखंड ज्योति अस्पताल की एक इकाई काम कर रही है जो 2005 से ही चालू है। संस्थान की ओर से अब तक 12 लाख से अधिक ऑपरेशन किए गए हैं जिसमें 80 फीसदी नि:शुल्क किए गए हैं। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार में सबसे अधिक गरीबों को विश्वस्तरीय आंख के इलाज की सुविधा इस संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार नेत्रहीनता (अंधापन) न केवल व्यक्ति विशेष बल्कि यह एक परिवार की जीविकोपार्जन को भी प्रभावित करता है।

ये भी पढ़ें:जीवेश मिश्रा को जेल भेजा जाएगा, यूट्यूबर पिटाई पर बोले मुकेश सहनी

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सह संस्थापक और सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारा मकसद केवल लोगों की आंखों की सेहत को ठीक रखना ही नहीं है। महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण लड़कियों को सशक्त करने की दिशा में भी काम हो रहे हैं। लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नया अस्पताल बनने के बाद मस्तीचक में अभी काम कर रहे 500 बेड के मौजूदा अखंड ज्योति आई हास्पिटल में केवल आईकेयर के सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। 700 ओपीडी प्रतिदिन की मौजूदा क्षमता बढ़ाकर 1200 ओपीडी प्रतिदिन की जाएगी। भोजपुर और भागलपुर में 50-50 हजार सालाना आई सर्जरी क्षमता के नये अस्पताल बनने और पूर्णिया, समस्तीपुर के अलावा यूपी के बलिया में मौजूदा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के क्षमता-विस्तार के बाद हॉस्पिटल की क्षमता 5 लाख सर्जरी सालाना से अधिक की होगी।

ये भी पढ़ें:जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी को भेजा कानूनी नोटिस, नकली दवा पर माफी मांगने को कहा

अस्पताल का विस्तार आवश्यक

केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंथा नागेश्वरन ने कहा कि विकसित भारत के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सफलता और विस्तार आवश्यक है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सिंगापुर स्थित वरिष्ठ सलाहकार जयेश पारेख ने इस अवसर पर फुटबॉल टू आईबॉल प्रोग्राम की चर्चा करते हुए इसे अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का मुख्य आधार बताया। भूमिपूजन के मौके पर जन्मजात मोतियाबिन्द की शिकार बच्ची तान्या को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में निःशुल्क सफल सर्जरी के बाद दवाओं का किट भेंट किया गया।

ये भी पढ़ें:मेरी हत्या करने की साजिश रची गई थी, बोले जीवेश मिश्रा- तेजस्वी को भेजूंगा
ये भी पढ़ें:तेजस्वी का दावा- जीवेश मिश्रा ने सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा; वीडियो दिखाया
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।