Hindi NewsबिहारBihar Seat Sharing LIVE: चिराग की भाजपा से बन गई बात, कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद जन सुराज के दफ्तर में हंगामा

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग की भाजपा से बन गई बात, कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद जन सुराज के दफ्तर में हंगामा

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 51 उम्मीदवारों के नाम हैं। चिराग पासवान और भाजपा के बीच सीट शेयरिंग पर बात बनती हुई दिख रही है। नित्यानंद राय के साथ चिराग मुस्कुराते हुए दिल्ली वाले घर से बाहर निकले हैं।

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग की भाजपा से बन गई बात, कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद जन सुराज के दफ्तर में हंगामा

Bihar NDA MGB Alliance Leaders

Ritesh Verma| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Thu, 09 Oct 2025 04:17 PM
हमें फॉलो करें

Bihar NDA and Mahagathbandhan Seat Sharing LIVE: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने से पहले जन सुराज पार्टी ने 51 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रशांत किशोर का नाम लिस्ट में नहीं है और चर्चा है कि पार्टी को लड़ाने पर फोकस करने के लिए वो खुद चुनाव नहीं लडे़ंगे लेकिन चुनाव अभियान की शुरुआत तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट से करेंगे। बिहार में पहले चरण का नॉमिनेशन कल 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 महीने के अंदर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का बड़ा चुनावी वादा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 20 दिन के अंदर ऐसा कानून बना दिया जाएगा। तीन डिप्टी सीएम पर भी तेजस्वी के राजी होने की चर्चा है। तीन उप-मुख्यमंत्री दलित, अति पिछड़ा और मुसलमान कोटे से हो सकते हैं।

तेजस्वी ने आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक कल के टाल दी है क्योंकि दिल्ली से कांग्रेस नेताओं की टीम लालू यादव से मिलने आई है। कांग्रेस टीम में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जयराम रमेश भी हैं। ये सब बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिल्ली से लौटने पर कहा कि उनकी पार्टी ने अपने हिस्से की सीटों पर कैंडिडेट फाइनल कर लिया है।

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास (एलजेपी-आर) की बैठक के बाद पार्टी ने चुनाव को लेकर सभी फैसले के लिए अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। चिराग से बात करने बीजेपी नेता नित्यानंद राय दिल्ली में उनके घर गए थे, लेकिन चिराग की मां से मिलकर लौट आए क्योंकि तब वो मंत्रालय में थे। इसके बाद दोबारा नित्यानंद दोपहर में उनके घर पहुंचे। चिराग के साथ बैठक के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले हैं। इसके संकेत है कि चिराग की भाजपा से सीटों पर बात बन गई है।

भाजपा, राजद और जदयू ने अपनी-अपनी लिस्ट तैयार कर रखी है जिसमें कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं। भाजपा ने 110-115 सीटों का पैनल दिल्ली भेजा है जबकि जदयू 120-125 सीटों की लिस्ट बना रही है। सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने जेडीयू के नेताओं की बैठक बुला रखी है।

9 Oct 2025, 04:11:50 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान और नित्यानंद राय एक साथ बाहर निकले

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान और नित्यानंद राय की दिल्ली में बैठक खत्म हो गई है। चिराग के घर से दोनों ही नेता एक साथ मुस्कुराते हुए बाहर निकले। बताया जा रहा है कि लोजपा-आर की भाजपा से सीट शेयरिंग पर बात बन गई है।

9 Oct 2025, 04:06:51 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: टिकट नहीं मिलने पर जन सुराज के कार्यालय में हंगामा

Bihar Seat Sharing LIVE: जन सुराज की कैंडिडेट लि्ट आने के बाद पटना स्थित पार्टी दफ्तर में हंगामा हो गया। टिकट नहीं मिलने पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद वरीय नेताओं ने जैसे-तैसे उन्हें शांत कराया।

9 Oct 2025, 03:44:30 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान से मिले नित्यानंद राय, बोले- लोजपा-आर प्रमुख नाराज नहीं

Bihar Seat Sharing LIVE: एनडीए में सीट शेयरिंग पर चल रही गुत्थमगुत्था के बीच लोजपा-आर के प्रमुख चिराग पासवान से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नित्यानंद राय ने दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। नित्यानंद सुबह भी चिराग से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वह घर पर नहीं थे तो उनकी मां से मिलकर लौट गए थे। इसके बाद वह दोबारा दोपहर में चिराग के आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लंबी मंत्रणा हुई। बैठक से निकलकर नित्यानंद ने मीडिया में बयान दिया कि चिराग पासवान की कोई नाराजगी नहीं है।

9 Oct 2025, 03:41:35 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: लोजपा-आर की आपात बैठक खत्म, चिराग लेंगे सभी फैसले

Bihar Seat Sharing LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा-आर में सभी फैसले चिराग पासवान लेंगे। पार्टी के संसदीय बोर्ड की पटना में गुरुवार को आपात बैठक खत्म हो गई। इसमें सीटों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

9 Oct 2025, 02:59:26 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: जन सुराज पार्टी के 51 कैंडिडेट का ऐलान, प्रशांत किशोर की पार्टी की पहली लिस्ट आ गई

Bihar Seat Sharing LIVE: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 51 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लडे़ंगे, ऐसी चर्चा है। पार्टी ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो जाएगा। पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी सीट से राजद के नेता तेजस्वी यादव विधायक हैं।

9 Oct 2025, 02:04:31 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: लालू यादव का नीतीश पर निशाना- इस बार पलटीमार नहीं दूरदर्शी मुख्यमंत्री चाहिए

Bihar Seat Sharing LIVE: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने एक ट्वीट करके कहा है- इस बार पलटीमार नहीं दूरदर्शी मुख्यमंत्री चाहिए। लालू यादव ने यह निशाना अपने मित्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा है जो उनके साथ दो बार गठबंधन में सरकार बनाने के बाद फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में लौट गए।

9 Oct 2025, 01:32:04 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: हर परिवार को 20 महीने में एक सरकारी नौकरी देने का तेजस्वी ने कर दिया वादा

Bihar Seat Sharing LIVE: तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 20 महीने के अंदर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 20 दिन के अंदर कानून बनाया जाएगा और हर उस परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां किसी के पास नौकरी नहीं है।

9 Oct 2025, 01:20:23 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट आने वाली है

Bihar Seat Sharing LIVE: जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट की पहली लिस्ट थोड़ी देर में आने वाली है। पहले 100 उम्मीदवारों का टिकट फाइनल होने की बात कही गई थी लेकिन पता चला है कि पहली लिस्ट में लगभग 50 कैंडिडेट के नाम ही होंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर पूरे राज्य में चुनाव अभियान पर ध्यान देने के लिए खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

9 Oct 2025, 01:10:55 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: लोजपा ने फैसलों के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया

Bihar Seat Sharing LIVE: पटना में लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास की आपात बैठक में गुरुवार को सभी फैसलों के लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव और सीट बंटवारे पर सारे फैसले चिराग ही करेंगे और वो पार्टी के सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्वीकार्य होगा।

9 Oct 2025, 12:56:54 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: जेडीयू भी काट सकती है आधा दर्जन विधायकों के टिकट, नीतीश की हरनौत भी चर्चा में

Bihar Seat Sharing LIVE: भाजपा और राजद के बाद जेडीयू के भी सिटिंग विधायकों की सीट खतरे में आ गई है। चर्चा है कि नीतीश कुमार पार्टी के लगभग आधा दर्जन विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दे सकते हैं। इन सीटों में वह हरनौत सीट भी शामिल है जहां से नीतीश 1985 में पहली बार विधायक बने थे।

9 Oct 2025, 12:42:48 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान की मां से मिलकर लौटे नित्यानंद राय, लोजपा-आर नेता मंत्रालय में हैं

Bihar Seat Sharing LIVE: बीजेपी नेता नित्यानंद राय गुरुवार को चिराग पासवान के घर गए लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। शायद वो दोबारा मिलने आएं। चिराग पासवान इस समय मंत्रालय में बैठे हैं। चिराग के आवास पर नित्यानंद राय उनकी मां रीना पासवान से मिले और लौट गए हैं। पत्रकारों से नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग और उनके अभिभावक इस घर में हैं, वो उनका आशीर्वाद लेने आए थे। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि चिराग पासवान नाराज नहीं हैं।

9 Oct 2025, 12:30:13 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग मंत्रालय में बैठे हैं, नित्यानंद राय उनके घर पहुंच गए, मां से कर रहे बात

Bihar Seat Sharing LIVE: दिल्ली में चिराग पासवान अपने मंत्रालय में बैठे हैं। इस बीच घर पर भाजपा नेता नित्यानंद राय पहुंच गए हैं। भाजपा ने चिराग को मनाने की जिम्मेवारी राय को ही दी है। नित्यानंद राय इस समय चिराग की मां रीना पासवान से बात कर रहे हैं और चिराग के दफ्तर से लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

9 Oct 2025, 12:24:39 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: भाजपा-जेडीयू से चिराग, मांझी और कुशवाहा मांग रहे 75 सीटें

Bihar Seat Sharing LIVE: एनडीए में भाजपा और जदयू के सहयोगी चिराग पासवान 40, उपेंद्र कुशवाहा 20 और जीतनराम मांझी 15 सीट मांग रहे हैं। 243 सीटों की बिहार असेंबली में भाजपा और नीतीश को सहयोगियों को 75 सीट की डिमांड से 40-42 सीट तक लाना एक चुनौती है।

9 Oct 2025, 12:23:13 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: उपेंद्र कुशवाहा मांग रहे 20 सीट, भाजपा को लिस्ट भी दी

Bihar Seat Sharing LIVE: एनडीए के घटक दल रालोमो के नेता उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के लिए 20 सीट मांग रहे हैं। कुशवाहा ने बीजेपी नेताओं को उन सीटों की लिस्ट भी दी है, जहां वो लड़ना चाहती है। संभावना है कि उन्हें 6-8 सीटें मिले। कुशवाहा इस समय राज्यसभा सांसद हैं और संसद में बने रहने के लिए उन्हें भाजपा और जदयू की मदद की जरूरत है।

9 Oct 2025, 12:20:27 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: सीपीआई-माले ने उलझा रखा है महागठबंधन का सीट-गणित

Bihar Seat Sharing LIVE: महागठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीआई-माले ने भी सीट-गणित को उलझा रखा है। 2020 में 19 सीट लड़कर 12 सीट जीती पार्टी इस बार 30-40 सीट मांग रही है। कह रही है कि उसका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है और उसका ज्यादा सीटों पर लड़ना गठबंधन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

9 Oct 2025, 12:18:31 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पर अड़े, 60 सीटों की जिद छोड़ी

Bihar Seat Sharing LIVE: महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने 60 सीटों की जिद तो छोड़ दी है लेकिन डिप्टी सीएम पद पर अड़ गए हैं। सहनी की पार्टी को लगभग 30 सीटें मिलने की उम्मीद है।

9 Oct 2025, 12:04:58 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: सीपीआई ने 10 अक्टूबर को पटना में मीटिंग बुलाई

Bihar Seat Sharing LIVE: सीट बंटवारे पर महागठबंधन में गतिरोध के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने 10 अक्टूबर को पटना में राज्य परिषद की बैठक बुलाई है। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने मंगलवार को पटना आकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और 24 सीटों की लिस्ट सौंपी थी, जहां सीपीआई लड़ना चाहती है। माना जा रहा है कि सीपीआई को 6 से 8 सीट दी जा सकती है। पिछली बार उसे 6 सीट मिली थी जिसमें वो 2 जीत पाई।

9 Oct 2025, 12:01:40 PM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान की हर सीट पर कैंडिडेट उतारेंगे पशुपति पारस

Bihar Seat Sharing LIVE: विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से लड़ने की तैयारी कर रही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस ने कहा है कि चिराग पासवान की पार्टी की हर सीट पर वो कैंडिडेट उतारेंगे। पारस ने कहा कि महागठबंधन में जो सीट मिलेगी, उस पर तो उम्मीदवारी रहेगी ही लेकिन जहां-जहां चिराग के उम्मीदवार होंगे, वहां भी अपनी तरफ से निर्दलीय उतारने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि चिराग ने परिवार और पार्टी को तोड़ने का काम किया है।

9 Oct 2025, 11:59:04 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: पटना में लोजपा-आर की बैठक शुरू, चिराग पासवान दिल्ली में हैं

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान खुद दिल्ली में हैं लेकिन उनकी पार्टी एलजेपी-आर की आपात बैठक पटना में शुरू हो गई है। चुनाव प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में चल रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित सांसद और दूसरे नेता पहुंचे हैं।

9 Oct 2025, 11:56:09 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: जेडीयू की सिटिंग सीटों पर चिराग के दावे से बीजेपी उलझी

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के लिए जो सीटें मांग रहे हैं, उसमें कई सीटें जेडीयू के सिटिंग विधायकों की है। इस वजह से बीजेपी की उलझन बढ़ी हुई है। नीतीश से सीटें लेकर चिराग को देना बातचीत का सबसे टेढ़ा हिस्सा है।

9 Oct 2025, 11:53:53 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली लौटे, विनोद तावड़े पटना में कैंप कर रहे हैं

Bihar Seat Sharing LIVE: बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार की सुबह दिल्ली लौट गए हैं। उनके देर शाम फिर पटना लौटने की चर्चा है। भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना में ही कैंप कर रहे हैं और इस समय प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा शामिल हैं।

9 Oct 2025, 11:50:59 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: लालू यादव से मिलने दिल्ली से आ रहे हैं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता

Bihar Seat Sharing LIVE: लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर सीट बंटवारा फाइनल करने के लिए कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता दिल्ली से पटना आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की टीम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल हैं। लालू यादव से मिलने से पहले या उसके बाद, कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में कांग्रेस के नेता पत्रकारों से भी बात करेंगे।

9 Oct 2025, 11:48:03 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: राजद संसदीय बोर्ड की बैठक कल के लिए टली, आज कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे लालू यादव

Bihar Seat Sharing LIVE: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर आज रखी गई राजद संसदीय बोर्ड की मीटिंग कल 10 अक्टूबर के लिए टाल दी है। आज कांग्रेस नेताओं की एक टीम पार्टी अध्यक्ष लालू यादव से मिलेगी। संभावना है कि सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच इस बैठक में सहमति बन जाए।

9 Oct 2025, 11:45:51 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान ने दिल्ली में कहा- सीटों शेयरिंग पर बात चल रही है, अभी मंत्रालय जा रहा हूं

Bihar Seat Sharing LIVE: दिल्ली में चिराग पासवान ने मीडिया से कहा है कि सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। उनके पास केंद्र में मंत्रालय की जिम्मेवारी भी है और वो इस समय उसे देखने जा रहे हैं।

9 Oct 2025, 11:44:21 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: जीतनराम मांझी ने पकड़ ली है 15 सीटों की जिद, 7-8 से ऊपर जाने को तैयार नहीं बीजेपी

Bihar Seat Sharing LIVE: एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी ने 15 सीट की जिद पकड़ ली है ताकि उनकी पार्टी हम के कम से कम 8 विधायक जीत सकें और उसे प्रांतीय दल का दर्जा मिल सके। लेकिन भाजपा ने पहले ही मांझी को काफी उपकृत कर रखा है। इकलौते सांसद मांझी को केंद्र में बिहार के सारे मंत्रियों से ज्यादा भारी और बड़ा मंत्रालय मिला हुआ है। बेटा संतोष सुमन नीतीश सरकार में मंत्री है। बहू दीपा मांझी भी उप-चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। मांझी को परिवार के सदस्यों को सेट करने के लिए भी कई सीट चाहिए। भाजपा 7-8 सीट से ऊपर मांझी को देने को तैयार नहीं है।

9 Oct 2025, 11:41:24 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: उपेंद्र कुशवाहा से मिले नित्यानंद राय और ऋतुराज सिन्हा

Bihar Seat Sharing LIVE: सहयोगियों को मना रही भाजपा के नेता नित्यानंद राय और कल ऋतुराज सिन्हा ने बुधवार की रात राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के नेता उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। उपेंद्र कुशवाहा 20 सीट मांग रहे हैं लेकिन 7-8 सीट पर बात बन सकती है।

9 Oct 2025, 11:40:04 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: चिराग पासवान को मनाने में जुटी बीजेपी, सहयोगियों को सेट करने से जेडीयू ने पल्ला झाड़ा

Bihar Seat Sharing LIVE: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मनाने से पल्ला झाड़ लिया है। जेडीयू ने सहयोगियों को सेट करने का काम बीजेपी को सौंप दिया है। दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद बुधवार को पिता की पुण्यतिथि पर बिहार आए चिराग पासवान वापस दिल्ली लौट चुके हैं। दिल्ली लौटने से पहले चिराग से पटना में मंगल पांडेय ने आधे घंटे लंबी मुलाकात की थी। चिराग पासवान अब दिल्ली में हैं और संभावना है कि अब नित्यानंद राय उनसे बीजेपी का ताजा ऑफर लेकर मिलेंगे। चिराग 30-35 सीट मांग रहे हैं, जबकि भाजपा 22-25 तक पहुंच पाई है। माना जा रहा है कि 28-30 सीट तक पर बात बन सकती है। चिराग को भाजपा एक राज्यसभा और एक एमएलसी भी ऑफर में दे रही है।

9 Oct 2025, 10:41:09 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: तीन डिप्टी सीएम पर महागठबंधन में सहमति; दलित, अति पिछड़ा और मुसलमान को उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे तेजस्वी यादव

Bihar Seat Sharing LIVE: महागठबंधन के दलों में इस बात पर सहमति की खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर उनके साथ तीन डिप्टी सीएम भी बनेंगे। उप-मुख्यमंत्री के पदों पर सहयोगी दलों का दावा मजबूत होगा और वो दलित, अति पिछड़ा और मुसलमान कोटे से बनेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9 Oct 2025, 10:37:41 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: 4 करोड़ रुपये से ऊपर नकद जब्त, कैश फ्लो पर पैनी नजर

Bihar Seat Sharing LIVE: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और एजेंसियां कैश फ्लो पर पैनी नजर रख रही हैं। चुनाव के ऐलान के बाद से पिछले दो दिनों में 4 करोड़ 1 लाख 19 हजार 613 रुपये की नकदी एवं अन्य सामान जब्त किए गए है। इसमें जब्त शराब, ड्रग्स की कीमत भी शामिल है।

9 Oct 2025, 10:33:53 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: नीतीश कुमार की जेडीयू में 125 सीटों पर लड़ने की तैयारी

Bihar Seat Sharing LIVE: एनडीए में सीट बंटवारे से पहले जेडीयू अपनी तरफ से 125 सीटों पर कैंडिडेट की लिस्ट तैयार कर रही है। जेडीयू कम से कम 110 सीट लड़ना चाहती है लेकिन चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सीट डिमांड को देखते हुए माना जा रहा है कि वो 101 से 103 सीट तक लड़ सकती है। नीतीश ने सीएम आवास पर संजय झा, विजय चौधरी और ललन सिंह के साथ बुधवार को बैठक की थी। आज भी बैठक है।

9 Oct 2025, 10:31:17 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: दरभंगा में एनडीए को झटका, जेडीयू का जिलाध्यक्ष राजद में शामिल

Bihar Seat Sharing LIVE: चुनाव से पहले दलबदल की होड़ में दरभंगा के जेडीयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल भी शामिल हो गए। गोपाल मंडल ने प्रदेश राजद कार्यालय में मंगनी लाल मंडल की मौजूदगी में तेजस्वी यादव का नेतृत्व कबूल कर लिया। गोपाल मंडल के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी राजद में आ गए हैं।

9 Oct 2025, 10:28:56 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: दलबदलू मुरारी गौतम और भरत बिंद ने इस्तीफा दिया

Bihar Seat Sharing LIVE: विधानसभा अध्यक्ष की अनदेखी के कारण दलबदल करने के बाद भी विधायक बने रह गए मुरारी गौतम और भरत बिंद ने अब जाकर सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों को अयोग्य घोषित करने की कांग्रेस और राजद की मांग पर डेढ़ साल से ऊपर से फैसला नहीं लेने वाले स्पीकर नंद किशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा मिलते ही मंजूर कर लिया। मुरारी गौतम कांग्रेस के टिकट पर चेनारी से जीते थे जबकि भरत बिंद भभुआ सीट से राजद के विधायक बने थे। दोनों ने 2024 में राज्य में नीतीश कुमार के गठबंधन बदलने के बाद विश्वासमत परीक्षण में सरकार का साथ दिया था। दोनों भाजपा के साथ हैं और फिर से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

9 Oct 2025, 10:23:48 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: जन सुराज पार्टी से यदुवंश गिरि लड़ेंगे मांझी सीट

Bihar Seat Sharing LIVE: जन सुराज पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट की आज घोषणा से पहले ही पार्टी के सीनियर नेता और हाईकोर्ट के बड़े वकील यदुवंश गिरि ने सारण जिले की मांझी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गिरि ने बताया कि गुरुवार को पार्टी उनके नाम की घोषणा करेगी।

9 Oct 2025, 10:22:09 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: राजद में भी 18 विधायकों का टिकट कटने की चर्चा

Bihar Seat Sharing LIVE: राष्ट्रीय जनता दल के मौजूदा विधायकों में 18 एमएलए का टिकट कटने की चर्चा है। तेजस्वी यादव इनमें से कुछ सीट सहयोगी दलों को भी दे सकते हैं।

9 Oct 2025, 10:16:16 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: बिहार भाजपा के पैनल में कई सिटिंग विधायकों का टिकट कटा

Bihar Seat Sharing LIVE: बिहार बीजेपी ने बुधवार को जिन 110-115 सीटों पर संभावित कैंडिडेट का पैनल फाइनल करके अंतिम फैसला के लिए दिल्ली भेजा है, उसमें कई सिटिंग विधायकों के टिकट कट गए हैं। जिला कमेटी और अन्य फीडबैक के आधार पर विधायकों का नाम पैनल से बाहर किया गया है लेकिन अंतिम फैसला दिल्ली में होगा।

9 Oct 2025, 09:54:36 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के आवास पर अहम बैठक

Bihar Seat Sharing LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम आवास पर जेडीयू के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में एनडीए के उलझे पड़े सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने के साथ-साथ पार्टी की दावेदारी वाली सीटों पर कैंडिडेट सेलेक्ट करने पर चर्चा होगी। आरजेडी ने इसी तरह की बैठक राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई है। तेजस्वी यादव अभी तक कांग्रेस, मुकेश सहनी की वीआईपी और सीपीआई-माले समेत बाकी लेफ्ट दलों से सीट शेयरिंग फाइनल नहीं कर पाए हैं।

9 Oct 2025, 09:45:58 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: अररिया या जमालपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे शिवदीप लांडे

Bihar Seat Sharing LIVE: भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी छोड़कर हिंद सेना नाम से पार्टी बना चुके पूर्व आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने कहा है कि वो अररिया या जमालपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। लांडे इन दोनों इलाकों में तैनाती के दौरान लोकप्रिय रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9 Oct 2025, 09:38:26 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: बिहार बीजेपी ने 110 से 115 सीटों पर कैंडिडेट का पैनल भेजा, दिल्ली में होगा टिकट का फैसला

Bihar Seat Sharing LIVE: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी बुधवार को बिहार की 110 से 115 सीटों पर अपने संभावित कैंडिडेट का एक पैनल बनाकर दिल्ली को भेज दिया है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार का चयन करेगा। बिहार बीजेपी दफ्तर में इस लिस्ट को तैयार करने के लिए लगभग 4 घंटे बैठक चली थी, जिसमें बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी शरीक हुए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9 Oct 2025, 09:31:24 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: कांग्रेस ने तैयार कर ली है 25 कैंडिडेट की लिस्ट

Bihar Seat Sharing LIVE: कांग्रेस ने सीट बंटवारा होने से पहले ही पहले चरण की 25 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों के टिकट फाइनल हो गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने राजद और सहयोगी दलों से चर्चा में अपने लिए कन्फर्म मान रही सीटों पर कैंडिडेट फाइनल किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9 Oct 2025, 09:28:50 AM IST

Bihar Seat Sharing LIVE: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट 2 बजे आ रही है

Bihar Seat Sharing LIVE: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट दोपहर 2 बजे आ रही है। पार्टी ने बुधवार की शाम पत्रकारों को कैंडिडेट लिस्ट की घोषणा का न्योता भेजा था। संभावना है कि प्रशांत किशोर लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करें। चार सीटों के उप-चुनाव को छोड़ दें तो यह जन सुराज पार्टी के लिए पहला मुख्य चुनाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।