Hindi NewsBihar NewsBihar Seat Candidate LIVE nda Candidate list mgb Candidate list jan suraaj second list updates dharmendra pradhan

Bihar Seat Candidate: अटक गई एनडीए की लिस्ट; बीजेपी बोली- कैंडिडेट की सूची कल आएगी

संक्षेप: Bihar Seat Candidate: बिहार एनडीए के कैंडिडेट की लिस्ट अब कल आएगी। आज बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट आ गई है। महागठबंधन का सीट बंटवारा भी अंतिम स्टेज में है।

Tue, 14 Oct 2025 12:00 AMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Bihar Seat Candidate: अटक गई एनडीए की लिस्ट; बीजेपी बोली- कैंडिडेट की सूची कल आएगी

Bihar Seat Candidate: बिहार एनडीए के पांच दलों की सीट और वहां कैंडिडेट की लिस्ट अब मंगलवार की शाम तक आएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि कल शाम तक पांचों दल अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए कैंडिडेट के नॉमिनेशन के लिए चार दिन का अभियान 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। एनडीए की लिस्ट आज शाम 4 बजे आनी थी, जिसकी जानकारी जेडीयू ने ट्वीट करके दी थी। वह ट्वीट डिलीट हो गया है। जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बीच बीजेपी, जेडीयू और लोजपा-आर के बीच सीटों के लेन-देन में विवाद पैदा हो गया है। बीजेपी मसले को सुलझाने में जुटी है। महागठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल स्टेज में है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 11:55 PM- राघोपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी, 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव तीसरी बार राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। वे 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राजद नेताओं ने ये जानकारी दी है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 11:51 PM- राहुल-खरगे से मिले बिना पटना पहुंचे तजेस्वी, बोले- एक-दो दिन में सीट बंटवारे का ऐलान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई। पटना पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि एक-दो दिन में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक सकारात्मक रही है। महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। हालांकि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से तेजस्वी की मुलाकात नहीं हुई है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

Bihar Seat Candidate LIVE: 6:45 PM- महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, जेजेडी के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप की जनशक्ति जनता दल की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। वैशाली की महुआ सीट से तेज प्रताप चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में तीन महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया गया है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 5.24 PM- एनडीए की सीट और कैंडिडेट की लिस्ट अब मंगलवार को आएगी

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए कैंडिडेट की सूची कल शाम तक जारी होगी। जायसवाल ने कहा कि 15 से 18 अक्टूबर तक चार दिन में राजग के सारे उम्मीदवार पर्चा भर देंगे।

Bihar Seat Candidate LIVE: 4.30 PM- एनडीए कैंडिडेट का ऐलान टला, शाम 4 बजे होना था प्रेस कॉन्फ्रेंस

एनडीए का सीट और कैंडिडेट का ऐलान टल गया है। शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना दी गई थी, लेकिन वह रद्द कर दी गई है। जेडीयू ने इसको लेकर जो ट्वीट किया था, उसे डिलीट भी कर दिया है। सीट बंटवारे के बाद सीटों की अदला-बदली को लेकर जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर में सहमति नहीं बन पा रही है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 3.40 PM- सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव बोले- हमारा आज-कल में हो जाएगा

दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन का सीट बंटवारा आज-कल में हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने 10 जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि आज शाम तक फाइनल हो जाएगा और पटना में ऐलान होगा।

Bihar Seat Candidate LIVE: 15:08 PM- पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी जनसुराज में शामिल

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी जन सुराज में शामिल हो गए हैं। शिक्षक से मंत्री बने। बीजेपी में शामिल हुए। 2020 तक विधायक रहे। प्रशांत के विचारों से प्रभावित होकर जन सुराज में आ गए।

Bihar Seat Candidate LIVE: 14:47 PM- महागठबंधन की सीट शेयरिंग का पटना में होगा ऐलान: राजेश राम

बिहार कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर राहुल गांधी के साथ मंत्रणा हुई। कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश नेताओं की बैठक 10 जनपथ में हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बैठक के बाद बताया कि शाम तक सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल डिसीजन होगा। पटना से होगा सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान किया जाएगा।

Bihar Seat Candidate LIVE: 14:39 PM-जनसुराज में एक तिहाई सीट अति पिछड़े को

पीके ने कहा कि टिकट बंटवारा में समाज के हर वर्ग को उनकी संख्या के अनुसार भागीदारी दी जाएगी। एक तिहाई सीट अति पिछड़े को मौका दिया जा रहा है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 14:37 PM- भागलपुर दंगा की लड़ाई लड़ने वाले वकील अभयकांत झा को जनसुराज ने दिया टिकट

भागलपुर दंगे के दोषियों के खिलाफ लड़ने वाले वकील अभयकांत झा जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता दिलायी और भागलपुर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।रामचंद्र सहनी ने भी सदस्यता ली है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 14:29 PM-जन सुराज के 65 उम्मीदवारों की घोषणा

जन सुराज दूसरी लिस्ट मे 66 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। प्रशांत किशोर प्रेस वार्ता में मौजूद रहे। पहली लिस्ट में 51 नामों की घोषणा की गई थी। भागलपुर दंगे में पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले वकील अभयकांत झा को भागलपुर से टिकट दिया है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 14:10 PM- जन सुराज की दूसरी लिस्ट के टिकट बंटने लगे

जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। शेखपुरा हाउस में पार्टी ने प्रेस को आमंत्रित किया है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 13:58 PM-कुछ घंटों में आ जाएगी बीजेपी की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट कुछ घंटों में आ जाएगी। पटना में इस पर मंथन चल रहा है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 13:12 PM- पांच पांडवों में चट्टानी एकता हैः दिलीप जायसवाल

बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में चट्टानी एकता है। हम पांच पांडव चुनाव में जाएंगे। शाम से उम्मीदवारों का नाम आने लगेगा।

Bihar Seat Candidate LIVE: 13:06 PM-सीपीआई-एमएल ने रामबली सिंह को घोसी से दिया सिंबल

महागठबंधन की फाइनल तस्वीर आने से पहले सीपीआई-एमएल ने घोसी विधानसभा से रामबली सिंह को सिंबल दे दिया है। यहां राजद राहुल शर्मा को चुनाव लड़ाना चाहती है। राहुल जगदीश शर्मा के पुत्र हैं और जदयू छोड़कर आरजेडी में आए हैं।

Bihar Seat Candidate LIVE: 13:02 PM- खरगे के आवास पर महागठबंधन की होगी बैठक

महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल करने के लिए दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक होने वाली है। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दिल्ली में हैं। संयुक्त प्रेस वार्ता में बंटवारे की घोषणा की जाएगी। इधर दस जनपथ पर कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी है। कांग्रेस पहले अपने नेताओं से बात करना चाहती है और उसके बाद गठबंधन के साथियों के साथ मीटिंग होगी।

Bihar Seat Candidate LIVE: 12:54 PM - बिहार में 153 सीट लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर

यूपी में एनडीए में शामिल सुभासपा नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव में 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उन्होंने 4-5 सीटें मिलने पर गठबंधन में रहकर लड़ने की बात कही है। लेकिन नहीं मिलने पर यह फैसला किया है। यूपी में ऐसे ही गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को बर्खास्त कर दिया गया था।

Bihar Seat Candidate LIVE: 12:44 PM - संजय झा के आवास पर एनडीए की बैठक

सीटों की संख्य तय हो जाने के बाद कैंडिडेट फाइनल करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल मौजूद हैं।

Bihar Seat Candidate LIVE: 11:12 AM - शाम 4 बजे होगा एनडीए के उम्मीदवारों का ऐलान

एनडीए आज शाम 4 बजे अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकता है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी दे दी है। गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी अंतिम रूप ले चुका है और इसकी घोषणा पटना में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी। तय फॉर्मूले के अनुसार, बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 6 सीटों पर उतरेंगे। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 10:00 AM - एनडीएन नेताओं की सरगर्मियां तेज, बीजेपी की नेताओं की पटना वापसी

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एनडीए की सीट शेयरिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर समझौता हो चुका है और एनडीए पूरी तरह संतुष्ट है, जल्द ही उम्मीदवारों और उनकी विधानसभा सीटों के नामों की घोषणा की जाएगी। वहीं, विजय सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय बिहार के लोगों के हित में लिया गया है और एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितन राम मांझी भी संतुष्ट हैं और हमारे नेतृत्व के साथ खड़े रहेंगे।

Bihar Seat Candidate LIVE: 10:00 AM - धर्मेंद्र प्रधान संभालेंगे कमान

एनडीए की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान की भूमिका अहम रहने वाली है। वे बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी हैं और सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवार चयन तक पूरे प्रोसेस की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान आज बीजेपी उम्मीदवारों सूची लेकर पटना पहुंचेंगे जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी।

Bihar Seat Candidate LIVE: 9:40 AM - क्या कट गया है कुम्हरार से BJP विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट?

पटना जिले की कुम्हरार विधानसभा सीट से बीजेपी के कई बार विधायक रह चुके अरुण कुमार सिन्हा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की और लिखा कि विधानसभा चुनाव में वे प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन संगठन के लिए काम जारी रखेंगे। अरुण सिन्हा ने अपने संदेश में पिछले 25 वर्षों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा दिए गए विश्वास और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यकर्ता, संगठन सबसे ऊपर हैं।

Bihar Seat Candidate LIVE: 9:03 AM - आरएलएम ने पहले ही अनौपचारिक रूप से खोले पत्ते

एनडीए के घटक दल उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आएलएम) ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम अनौपचारिक रूप से पहले ही घोषित कर दिए हैं। हालांकि एलजेपी (रामविलास) और हम (सेक्युलर) के हिस्से में आई सीटों पर अभी चर्चा जारी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आज इन सीटों पर भी अंतिम सहमति बनने की संभावना है।

Bihar Seat Candidate LIVE: 8:38 AM - पटना में एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए आज अपना अगला बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद अब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के होटल चाणक्य में होगी, जहां बीजेपी, जदयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सभी दल अपनी-अपनी शुरुआती लिस्ट इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान या उसके तुरंत बाद जारी कर सकते हैं।

Bihar Seat Candidate LIVE: 7:35 AM - एनडीए में हो गया है सीटों का बंटवारा

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। एनडीए सीट शेयरिंग के अनुसार, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनावी मैदान में ताल ठेकेंगे। जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और जीतनराम मांझी की हम को 6-6 सीटें मिली हैं।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।