Hindi NewsBihar Newsbihar police share obscene photos of girl which was viral by blackmailer in muzaffarpur
जिस वायरल फोटो से परेशान थी छात्रा, बिहार में पुलिस ने उसे ही वेबसाइट पर डाल दिया

जिस वायरल फोटो से परेशान थी छात्रा, बिहार में पुलिस ने उसे ही वेबसाइट पर डाल दिया

संक्षेप: पुलिस की साइट (एससीआरबी) पर तस्वीर अपलोड होने के पीछे कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती मानी जा रही है। छात्रा ने साइबर थाने में आवेदन देते हुए पुलिस से आग्रह किया था कि उसकी शिकायत गोपनीय रखी जाये। लेकिन, अब उसकी तमाम गोपनीयता सार्वजनिक हो चुकी है।

Tue, 16 Sep 2025 09:55 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

जिस तस्वीर के वायरल होने से परेशान होकर छात्रा ने एफआईआर कराई, अब उसी तस्वीर की छायाप्रति बिहार पुलिस ने अपनी साइट पर सार्वजनिक कर दी है। मुजफ्फरपुर जिले में छात्रा ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा था कि उसकी शिकायत गोपनीय है। लेकिन, पुलिस ने न केवल उसकी तस्वीर की प्रति बल्कि ब्लैकमेलर और छात्रा के बीच इनबॉक्स में हुई चैट के स्क्रीन शॉट को भी साइट पर डाल सार्वजनिक कर दिया है। इससे छात्रा की परेशानी दोहरी हो गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस की साइट (एससीआरबी) पर तस्वीर अपलोड होने के पीछे कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती मानी जा रही है। छात्रा ने साइबर थाने में आवेदन देते हुए पुलिस से आग्रह किया था कि उसकी शिकायत गोपनीय रखी जाये। लेकिन, अब उसकी तमाम गोपनीयता सार्वजनिक हो चुकी है। छात्रा ने आवेदन में नाम-पता लिखने के बाद पुलिस से कहा है कि वह अत्यंत ही भय और मानसिक पीड़ा की स्थिति में है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी, सत्ता में भागीदारी 10% भी नहीं
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

आरोपित छपरा जिले के मढ़ौरा थाने के सिलहौली का रहने वाला अभिषेक कुमार है। वह उसके ही नाम से मिलते-जुलते नाम का सोशल मीडिया पर अकाउंट बना उसपर तस्वीर पोस्ट कर रहा है। छात्रा ने आरोपित के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी तस्वीर को डिलीट करा देने आग्रह भी पुलिस से किया है। केस की जांच साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार को दी गई है। उन्होंने बताया कि एससीआरबी पर एफआईआर के साथ अपलोड हुई तस्वीरों को हटवाने के लिए पत्र भेजा गया है।शीघ्र ही तस्वीर हटा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:कुढ़नी रेप और मर्डर केस: रोहित दोषी करार, चेहरे पर नहीं दिखा पश्चाताप
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।