Bihar News Phanishwarnath Renu family in lime light during elections writers son daughter in law big ambitions बिहार चुनाव में चर्चा में 'फणीश्वरनाथ रेणु' का परिवार; साहित्यकार के बेटे और बहू की हसरतें बड़ी हुईं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar News Phanishwarnath Renu family in lime light during elections writers son daughter in law big ambitions

बिहार चुनाव में चर्चा में 'फणीश्वरनाथ रेणु' का परिवार; साहित्यकार के बेटे और बहू की हसरतें बड़ी हुईं

रेणु के ज्येष्ठ पुत्र पदम पराग राय वेणु जदयू के टिकट के दावेदार हैं। टिकट पाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।उनकी पौत्रवधू अमृता कुमारी रानीगंज सुरक्षित क्षेत्र से जदयू के टिकट लेने की होड़ में शामिल हैं। 

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, परवेज आलम अररियाSat, 11 Oct 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव में चर्चा में 'फणीश्वरनाथ रेणु' का परिवार;  साहित्यकार के बेटे और बहू की हसरतें बड़ी हुईं

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजते ही विधायकी के टिकट को लेकर कमोबेश सभी पार्टियों में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। वहीं इसी क्रम में टिकट की दावेदारी को लेकर एक बड़ा रोचक मामला सामने आया है। एक ही परिवार के दो सदस्य एक ही पार्टी से दो अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों से टिकट के लिए खुद को प्रबल दावेदार बता रहे हैं। ये परिवार हैं कालजयी रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु का।

रेणु के ज्येष्ठ पुत्र और भाजपा के पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु फिलहाल नीतीश कुमार के जेडीयू में हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में हुए चुनाव में फारबिसगंज विधान सभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। इस बार वे फिर से फारबिसगंज से विधान सभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं और जदयू के टिकट के दावेदार हैं। टिकट पाने के लिए भरसक प्रयास भी कर रहे हैं। कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन वे कभी पार्टी के खिलाफ नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें:भोजपुरी स्टार पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- पार्टी का सच्चा सिपाही हूं
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

रानीगंज से लड़ना चाहती है अमृता

दूसरी तरफ उनकी पुत्रवधू और फणीश्वर नाथ रेणु की पौत्रवधू अमृता कुमारी रानीगंज सुरक्षित क्षेत्र से जदयू के टिकट लेने की होड़ में शामिल हैं। सनद रहे कि रानीगंज सीट जदयू के खाते में है और अचमित ऋषिदेव पिछला दो चुनाव जीत चुके हैं।

वहीं पिछले दिनों सुशासन की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्र भ्रमण का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें रानीगंज की स्थिति सबसे कमजोर लगी थी। खास कर महिलाओं की। वो चाहती हैं कि रानीगंज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक महिला को मिले। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है।

ये भी पढ़ें:LIVE: पवन सिंह नहीं लडे़ेंगे चुनाव, दिल्ली में NDA के नेताओं का जुटान

निवर्तमान विधायक पर बोलने से परहेज

अमृता कुमारी के पति अनंत कुमार राय ने टिकट की दावेदारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी पत्नी दलित समाज से आती हैं। वे जिला महिला जदयू की उपाध्यक्ष भी हैं। जबकि वे अतिपिछड़ी से। अमृता ने रानीगंज के विधायक के विरुद्ध कुछ नहीं बोला।

ये भी पढ़ें:इधर चिराग पासवान को मना रही भाजपा, उधर लोजपा नेता ने तुरंत सीट बंटवारा मांगा
ये भी पढ़ें:भाजपा और लोजपा सीट बंटवारे पर डील के करीब, चिराग बोले- सम्मानजनक बातें हो रही है
ये भी पढ़ें:वैशाली में पप्पू यादव पर केस, बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपये बांटने का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:चिराग ने घटाई डिमांड, लेकिन कर दी इन सीटों की मांग; BJP ने दिया RS और MLC का ऑफर
ये भी पढ़ें:आज नहीं तो कल हो जाएगा; BJP बोली- एनडीए के नेता बैठकर सीटों का ऐलान करेंगे