LIVE UPDATES
रिफ्रेशLIVE UPDATES
रिफ्रेशBihar News Live Updates: गोपालगंज सीट पर महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहन गुप्ता के 1 मतदाता ने उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है उम्मीदवार मोहन गुप्ता ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया है। बिहार के भोजपुर में सूर्य भगवान की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के विवाद में बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मार दी। वहीं, एक अन्य युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसका हाथ पैर बांध दिया। वारदात नगर थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव की है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम किया। सुशील मोदी ने दावा किया कि जेडीयू के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है, वे नीतीश कुमार की पार्टी छोड़ना चाहते हैं। बीजेपी सही समय आने पर फैसला लेगी। नवादा सिलेंडर ब्लास्ट में जख्मी मैकेनिक ने भी दम तोड़ दिया है। इससे पहले एक दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। आखिरी दिन महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह आरजेडी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर निकल गए हैं, जिससे मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं। बिहार की हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें-
पटना - गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को अपराहन में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला अपने दो बच्चों के संग पारिवारिक कलह में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह रेलवे ट्रैक पर लेट गई लेकिन ऐन मौके पर वहां मौजूद कई लोगों ने तत्परता के साथ सूझबूझ का परिचय देते हुए चंद मिनट के लिए ट्रेन को रुकवाया और महिला को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसके और उसके बच्चों की जान बचायी।
बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इस बीच गोपालगंज सीट पर महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहन गुप्ता के 1 मतदाता ने उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है उम्मीदवार मोहन गुप्ता ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया।
बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से मोबाइल चुराकर भाग रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी में युवक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ ने पकड़े गए युवक को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया है। जीआरपी ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ के बिजेन्द्र मुवाल और अन्य जवान सोमवार की देर शाम स्थानीय स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान पूजा स्पेशल प्लेटफार्म दो पर पहुंची। ट्रेन से एक युवक उतर कर संदिग्ध रुप से भागने का प्रयास किया। आरपीएफ जवानों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। युवक के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक आरा के गौसगंज का रहने वाला आदित्य कुमार उपाध्याय है। आरपीएफ ने युवक को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने युवक को जेल भेज दिया।
भोजपुर में छठ पर्व के बाद सूर्य भगवान की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के विवाद में बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मार दी। वहीं, एक अन्य युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसका हाथ पैर बांध दिया। वारदात नगर थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव की है। मृतक की पहचान छुटकी सिंगाही गांव निवासी देवजी सिंह 30 वर्षीय पुत्र ढ़ेमन कुमार के रूप में हुई है।
अररिया-सुपौल एनएच पर भरगामा थाना क्षेत्र खांन चौक के पास दो मोटर साईकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को ईलाज मे लिये भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। ईलाज के दौरान दोनों युवक की मौत हो गयी। वहीं महिला व बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज के लिये रेफर कर दिया गया।
पलासी प्रखंड के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये। घायलो में बंगबाड़ी गांव का नीरज कुमार, मोहनिया का अंजबी आरा,गोपाल नगर गांव का अफ़रोज़ा व अररा टोली का मिंटू शामिल हैं। चारो घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया। डॉ जहांगीर आलम ने बताया की दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
मालदा मंडल के नए डी आरएम विकास चौबे ने मंगलवार को मुंगेर स्टेशन का निरीक्षण किया उन्होंने जमालपुर से ट्रॉली के द्वारा मुंगेर स्टेशन पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया डीआरएम ने कहा कि मुंगेर स्टेशन का विकास किया जाएगा अभी यहां 3 लाइन है एक और लाइन बढ़ाने पर की संभावना तलाशा जा रहा है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुंगेर स्टेशन के पुरुष प्रतिक्षालय से जीआरपी को हटाया जाएगा इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए डीआरएम ने कहा कि मुंगेर स्टेशन को विकसित स्टेशनों की श्रेणी में लाने के लिए वह निरीक्षण करने आए हैं निरीक्षण के बाद डीआरएम खगड़िया जमालपुर डीएमयू ट्रेन के गार्ड बोगी में बैठकर जमालपुर के लिए रवाना हुए
राघोपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने सोमवार की रात चार नशेड़ियों को हंगामा करते गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार चंपानगर पंचायत के लौकहा वार्ड 5 निवासी रंजीत कुमार मंडल, अर्जुन मंडल, नीरज कुमार मंडल और देवीपुर पंचायत के चिकना पट्टी निवासी नागेश्वर प्रसाद को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जांच में सभी आरोपियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ अप्राथमिकी केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
कजरैली थाना के लक्ष्मिनिया पुल पर बस के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार रेखा देवी की मौत हो गई है। रेखा देवी सजौर थाना के तेतरिया की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति बिरेन्द्र कुमार सिंह के साथ सुबह चार बजे घर से पूजा करने जेठौरनाथ गई थी। वहां से लौटकर गोनुधाम में पूजा करने के बाद वापस गांव तेतरिया लौट रही थी। रास्ते में लक्ष्मिनिया पुल के पास भागलपुर की तरफ जा रहा स्टार बस ने टक्कर मार दी । दुर्घटना में महिला बस के नीचे चली गई और मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कजरैली- भागलपुर सडक को जाम कर दिया है। इसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा बिहपुर में दो दिन पहले डूबे दो युवकों में से एक का शव मंगलवार को मिला है।
मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने बाइकसवार युवक को उत्पाद विभाग के जवान ने बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) भागलपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि उत्पाद विभाग मुंगेर के अधिकारियों के दबाव में आकर अस्पताल में तैनात बरारी पुलिस मामला मैनेज करने दबाव बना रही थी, जिससे परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस की बात न मानने पर परिजनों को बरारी पुलिस ने पिकेट के अंदर ले जाकर मारा पीटा है।
बैगनी में हॉल्ट की मांग को लेकर चल रहा सत्याग्रह मंगलवार को 26वें दिन भी जारी रहा। लोग रेल द्वारा अधिग्रीहित भूमि के पास जमकर सांसद और रेल विभाग के अधिकारीयों के विरुद्ध नारे लगाते रहे। लोगों ने बताया कि यह आंदोलन भी किसी त्यौहार से कम नहीं है। हम अपनी मांग पूरी होने तक यहां जमे रहेंगे चाहे जितना दिन लगे। मौके पर सत्यपाल साहु, जगदीश मिश्र, मकरमपुर के पूर्व मुखिया राजन कुमार झा, मो. मज्जो, शाकिर खां, तमन्ना खां, शोभित दास, आशीष साहूु, राजीव रंजन झा, झोटी पासमान, कलीमुद्दीन, कालिया देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थी।
विदेशी पर्यटकों को लेकर क्रूज जहाज मंगलवार की सुबह मुंगेर पहुंचा पर्यटकों ने पर्यटक स्थल पीर पहाड़ सीता कुंड के साथ मुंगेर बाजार का भ्रमण किया क्रूज जहाज हावड़ा से यूरोप के 6 पर्यटकों को लेकर मुंगेर होते हुए मोकामा तक गई मोकामा से लौटने के क्रम में मंगलवार की सुबह मुंगेर में बबुआ घाट पर जहाज करीब 2 घंटे तक रुका पर्यटकों को पर्यटन स्थल पीर पहाड़ सीताकुंड के अलावे मुंगेर बाजार भ्रमण कराया गया पर्यटकों में यूरोप के लोग शामिल थे
भभुआ में रामगढ़ थाना क्षेत्र के तरैथा गांव के पास दुर्गावती नदी में डूबे युवक की लाश 30 घंटे बाद मिली। तरैथा निवासी 24 वर्षीय दुर्गेश कुमार सोमवार की भोर में चार बजे नदी में डूबा था। मंगलवार को 10:30 बजे शव बरामद हुआ है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ पंचायत के वार्ड 8 के महीपट्टी गांव में सोमवार की शाम आग लगने से घर में रखे 15 हजार नगद और लगभग एक लाख की समान जले। गृहस्वामी गुड्डू कुमार साह ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 8 बजे घरेलू सामान खरीदने के लिए गांव में ही एक किराना दुकान पर गया हुआ था । और उनकी पत्नी भी पड़ोसी के यहां किसी काम से गए हुऐ थे। इसी बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट से पहले आवासीय से घर में आग लग गई । जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने पशु घर को भी अपने चपेट में ले लिया। उसके बाद ग्रामीण और दमकल की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू में भगदड़ मची है और उनकी पार्टी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। साथ ही जेडीयू का जल्द ही लालू प्रसाद यादव की आरजेडी में विलय होने वाला है। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले सुशील मोदी के इस बयान पर बिहार की सियासत गर्मा गई है।
भागलपुर जिले में कजरैली थाना इलाके के लक्ष्मिनिया पुल पर बस के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। मृतका रेखा देवी सजौर थाना के तेतरिया की रहने वाली थी।
बताया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ सुबह चार बजे घर से पूजा करने जेठौरनाथ गई थी। वहां से लौटकर गोनुधाम में पूजा करने के बाद वापस गांव तेतरिया लौट रही थी। तभी यह हादसा हुआ।
दलसिंहसराय थाना इलाके के केवटा गांव में युवक की हत्या के बाद गढ्ढे में गाड़ी गई लाश सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई। उक्त युवक दीवाली के दिन से ही लापता था। मृतक की गोपाल कुमार उर्फ लालू के रूप में पहचान की गई है। बताया गया है कि वह आपराधिक मामलों में तीन साल जेल में रहने के बाद करीब एक माह पूर्व बाहर निकला था। मामले की जांच जारी है।
बिहार में छठ पूजा के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के वापस लौटने की भीड़ लगी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चली हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत बिहार के अन्य शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल समेत अन्य जगहों के लिए 14 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि पहले की तरह इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लग गई है। इस कारण कन्फर्म तत्काल टिकट के लिए मारामारी चल रही है।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में रैली कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने थावे के दुर्गा मंदिर में दर्शन किए। सुशील मोदी रैली के बाद रोड शो भी करेंगे। यहां चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है।
नवादा के हिसुआ में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक और मौत हो गई है। धमाके में घायल हुए मैकेनिक ने भी अस्तपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले एक दंपति और उनके बेटे की हादसे में मौत हो गई थी। उनका एक अन्य बच्चा जख्मी है जिसका इलाज जारी है। दो साल से बंद घर में गैस सिलेंडर से लीकेज होता रहा था, छठ पूजा पर आए परिवार ने घर खोला तो बिजली का काम करने पर ब्लास्ट हो गया।