Hindi NewsBihar Newsbihar junior doctors accociation announed strike from todya for various demands

बिहार में मरीजों के लिए आफत, सभी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर; क्या है मांग

संक्षेप: बिहार के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से बार-बार निवेदन करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हमारे पास प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Wed, 17 Sep 2025 06:59 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on
बिहार में मरीजों के लिए आफत, सभी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर; क्या है मांग

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में बुधवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं को छोड़ शेष सभी गैर-आपातकालीन सेवाओं का कार्य बहिष्कार करेंगे। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तबतक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मंगलवार को अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टरों ने काला पट्टी बांध विरोध जताया है।

बिहार के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से बार-बार निवेदन करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हमारे पास प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। जेडीए ने कहा कि हमारी मांगें उचित, न्यायपूर्ण और आवश्यक हैं, ताकि रेजिडेंट डॉक्टर्स में न्याय, प्रेरणा और कार्यक्षमता बनी रहे। हम सच्चे मन से आशा करते हैं कि बिहार सरकार तुरंत सकारात्मक कदम उठाएगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान न हो और डॉक्टरों को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर न होना पड़े।

ये भी पढ़ें:बिहार में 40 हजार टीचरों का वेतन क्यों अटका? दुर्गा पूजा से पहले सैलरी मुश्किल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है डॉक्टरों की मांग

● बॉन्ड पोस्टिंग अवधि को केवल 1 वर्ष किया जाए और अनुपालन नहीं करने पर 10 लाख का मुआवजा दंड लागू किया जाए।

● सीनियर रेजिडेंसी के रूप में मान्यता मिले। बॉन्ड सेवा को सीनियर रेजिडेंसी का अनुभव माना जाए।

● वर्तमान मानकों और कार्यभार को ध्यान में रखते हुए एसआर के वेतन में उचित वृद्धि की जाए।

● परिणाम घोषित होने और पोस्टिंग शुरू होने के बीच की अवधि को भी बॉन्ड की अवधि में शामिल किया जाए।

● यदि कोई डॉक्टर बॉन्ड पूर्ण होने से पहले इस्तीफा देता है, तो उससे पहले से प्राप्त वेतन वापस न लिया जाए। केवल बॉन्ड दंड ही लागू हो।

ये भी पढ़ें:मखाना विकास बोर्ड बनने से किसानों को कितना फायदा? बिहारी सुपरफूड की है भारी मांग
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।