हर स्कूल के खाते में 50 हजार रुपये डालेगी बिहार सरकार, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों के खाते में 50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाए।
बिहार के हर सरकारी स्कूल के बैंक खाते में शिक्षा विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी। इस राशि से स्कूलों में बल्ब, पंखें, बेंच-डेस्क, फर्श, शौचालय आदि की मरम्मत के काम किए जा सकेंगे। ताकि स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों के इस काम की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों के बैंक खातों में 50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करने का निर्देश जिलों को दिया है। विभाग ने यह भी कहा कि स्कूलों में 50 हजार की राशि मरम्मत, जलजमाव और बुनियादी जरूरतों से जुड़े कार्यों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी। ताकि विद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर छोटे-मोटे काम करवा सकेगा। बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी।
बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापकों को 50 हजार रुपये तक के निर्माण और मरम्मत के कार्य अपने स्तर पर करवाने की छूट दी थी। इसमें शौचालयों की मरम्मत, चारदीवारी निर्माण, पेयजल सुविधा, विद्युतीकरण, बेंच-डेस्क की खरीद, ऑफिस और लैब के लिए संसाधन की खरीद जैसे कार्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।