Hindi NewsBihar NewsBihar gets gift of cancer hospital PM Modi inaugurated it online from Gaya

बिहार को मिली अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल की सौगात, पीएम मोदी ने गया से किया ऑनलाइन उद्घाटन

संक्षेप: बिहार में कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गयी है। यहां पड़ोसी देश नेपाल के कैंसर पीड़ित मरीज भी इलाज कराने आते हैं।

Fri, 22 Aug 2025 02:46 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on
बिहार को मिली अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल की सौगात, पीएम मोदी ने गया से किया ऑनलाइन उद्घाटन

चुनावी साल में गया दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कैंसर हॉस्पिटल की बड़ी सौगात दी। मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कालेज परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल शुरू हो जाने से उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना होगा। इससे पूरे बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा।

कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत ने कहा कि अस्पताल की लागत 570 करोड़ है। इस अस्पताल में 20 ओपीडी के विभाग हैं। इसके अलावा 6 आईसीयू हैं। अस्पताल के अलावा 150 बेड के पैलेटिव केयर अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया। अस्पताल में आईसीयू के अलावा एचडीयू भी रहेगा। पीडिया कैंसर विभाग और गायनी कैंसर विभाग भी रहेंगे। छह ऑपरेशन थियेटर भी खोले गये हैं। ब्लड बैंक भी रहेगा ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। अस्पताल में ब्रेक थेरेपी और रेडियोथेरेपी सेवा भी शुरू की गयी है। लगभग चार साल से अस्पताल का नया भवन बन रहा था जिसका पीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। इससे पहले तिरहुत कमिश्नर राजकुमार ,डीएम सुब्रत कुमार सेन , मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा, डॉ सतीश कुमार सिंह मौजूद रहे।

बिहार में कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गयी है। यहां पड़ोसी देश नेपाल के कैंसर पीड़ित मरीज भी इलाज कराने आते हैं। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार के लोगों को कैंसर बीमारी का इलाज कराने मुंबई या किसी महंगे शहर में नहीं जाना पड़ेगा। मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल खुल जाने से बिहार के लोगों ने पीएम को धन्यवाद दिया।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।