Hindi NewsBihar Newsbihar flood kosi gandak and bagmati river crossed red line alert issued after bridge washed away and road broken
Bihar Flood: 80 से ज्यादा घर कोसी में विलीन, गांवों का सड़क संपर्क टूटा; बिहार में बाढ़ का कहर

Bihar Flood: 80 से ज्यादा घर कोसी में विलीन, गांवों का सड़क संपर्क टूटा; बिहार में बाढ़ का कहर

संक्षेप: Bihar Flood: बेलागोठ का वार्ड आठ पूरी तरह से कोसी में समा चुका है, जबकि वार्ड सात का तीन हिस्सा नदी में समा चुका है। पिछले तीन दिनों से अब वार्ड छह कोसी की जद में है। यहां भी पिछले 24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं।

Wed, 3 Sep 2025 06:38 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, सुपौल
share Share
Follow Us on

Bihar Flood: सुपौल में कोसी में उफान से सदर प्रखंड की बलवा पंचायत और किशनपुर की दुबियाही पंचायत में अबतक कटाव के कारण करीब 80 परिवारों के एक सौ से ज्यादा घर कोसी नदी में विलीन हो चुके हैं। बलवा के लालगंज वार्ड-13 में सोमवार की रात 40 परिवारों के 60 घर नदी में विलीन हो गए। इस सड़क पर करीब 50 मीटर तक दो से तीन फीट पानी फैला हुआ है, जिससे लोगों को अपना सामान तक निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इधर, किशनपुर की दुबियाही पंचायत के बेलागोठ में भी लगातार कटाव जारी है। बेलागोठ का वार्ड आठ पूरी तरह से कोसी में समा चुका है, जबकि वार्ड सात का तीन हिस्सा नदी में समा चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पिछले तीन दिनों से अब वार्ड छह कोसी की जद में है। यहां भी पिछले 24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं। लोग आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। सुपौल के डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों के लिए तत्काल सामुदायिक किचन शुरू करा दिया गया है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में दोबारा बाढ़ आई है। सीनेट हॉल के पास बाढ़ का पानी है। नया बाजार सखीचंद घाट और बूढ़ानाथ के पास बाढ़ का पानी आ ग

ये भी पढ़ें:अगस्त में खूब बरसेंगे बदरा, 3 दिनों तक पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दरभंगा जिले में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से किरतपुर अंचल के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जलस्तर बढ़ने से एक गांव का दूसरे गांव से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। नदी के दोनों तटबंधों के भीतर बसे लोगों ने बाढ़ की आशंका से ऊंचे स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है। कोसी तटबंधों के भीतर स्थित भंडरिया गांव के रंजीत यादव ने बताया कि कोसी नदी उफान पर है। उनके गांव को पानी ने चारों ओर से घेर लिया है।

भंडरिया-कदवारा व भंडरिया-रघुनाथपुर सड़कों पर भी पानी की धारा बहने लगी है। नाव के अभाव में इस इलाके के लोग घरों में कैद हैं। सबसे बुरा हाल किरतपुर अंचल के ढाका भलुआहा गांव का है। कोसी नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से चिंतित बनरी, लक्ष्मीनियां, बेलाही, चकला आदि गांवों के लोग माल-मवेशियों के साथ कोसी पश्चिमी तटबंध के गोकुल चौक से लेकर तरबारा चौक के बीच अपनी झोपड़ियां खड़ी करने में जुट गये हैं।

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।