Hindi NewsBihar NewsBihar Election Survey Vidhan Sabha Chunav Kiski Banegi Sarkar BJP JDU NDA RJD Congress Mahagathbandhan Seats
Bihar Survey: बिहार में किसकी बनेगी सरकार, आ गया सबसे ताजा सर्वे; देखें किसे कितनी सीटें

Bihar Survey: बिहार में किसकी बनेगी सरकार, आ गया सबसे ताजा सर्वे; देखें किसे कितनी सीटें

संक्षेप: Bihar Chunav Survey: बिहार में दो चरणों में वोटिंग होने वाली है, जिसके लिए सभी दल पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। इस बीच, ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें एनडीए को 120-140 सीटें तक मिलने के आसार हैं। जानिए किस दल को कितनी सीटों का अनुमान।

Sat, 1 Nov 2025 05:59 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bihar Election Survey: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे और फिर 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। इस बार एनडीए और महागठबंधन के अलावा प्रशांत किशोर का जन सुराज दल भी चुनावी मैदान में है, जिससे बिहार चुनाव दिलचस्प हो गया है। ऐसे में ठीक चुनाव से पहले एक ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टाइम्स नाऊ ने जेवीसी ओपिनियन पोल में बताया है कि एनडीए की बिहार में सरकार बनने की संभावना है। एनडीए को 120-140 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 93-112 सीटों तक संतोष करना पड़ सकता है। चुनावी सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 70-81, जेडीयू को 42-48, एलजेपी (राम विलास) को पांच से सात, HAM को दो और आरएलएम को दो सीटें मिलने का अनुमान है।

इसके अलावा, महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी को 69-78 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 9-17, सीपीआई (एमएल) को 12-14, सीपीआई को एक, सीपीआई (एम) को एक से दो सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बात करें तो सर्वे में सिर्फ एक सीट जीतती दिख रही है। इसके अलावा, एआईएमआईएम, बसपा और अन्य के खाते में आठ से दस सीटें जा सकती हैं।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

कुल सीटें- 243


एनडीए- 120-140

बीजेपी- 70-81

जेडीयू- 42-48

एलजेपी (राम विलास)- 5-7

हम-2

आरएलएम- 1-2

महागठबंधन: 93-112

आरजेडी- 69-78

कांग्रेस- 9-17

सीपीआई (एमएल)- 12-14

सीपीआई- 1

सीपीआई (एम)- 1-2

जनसुराज- 1

वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को महागठबंधन के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं। सर्वे के अनुसार, एनडीए को 41-43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 39-41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। जनसुराज को छह से सात फीसदी वोट और जबकि अन्य को 10-11 फीसदी वोट जा सकते हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 122 का है। पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया था। तब आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। आरजेडी को 75 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, कांग्रेस-19, एलजेपी एक और अन्य को 31 सीटें मिली थीं।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।