Bihar Election: एनडीए की कैंडिडेट लिस्ट कल आएगी; तेजस्वी भी आज-कल में सीट बताएंगे
Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए एनडीए के सीट और कैंडिडेट की घोषणा आज टल गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया है कि घोषणा कल होगी और 15 से 18 अक्टूबर तक नॉमिनेशन अभियान चलेगा।
Bihar Election: बिहार में एनडीए के पांच दलों की सीट और कैंडिडेट की घोषणा के के लिए टल गई है। आज शाम 4 बजे ऐलान का ट्वीट जेडीयू ने डिलीट कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए के पांचों दल कल शाम तक कैंडिडेट की घोषणा कर देंगे। जायसवाल ने कहा कि 15 से 18 अक्टूबर तक एनडीए कैंडिडेट के नामांकन का अभियान चलेगा, जिसमें केंद्र और राज्य के मंत्रियों के अलावा गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बीच जेडीयू, भाजपा और लोजपा-आर के बीच सीटों के लेन-देन में पेच फंस गया है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में हैं और मसला सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
महागठबंधन के सीट बंटवारा पर दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज-कल में बंटवारा हो जाएगा। जन सुराज पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 65 का नाम है। प्रशांत किशोर या राघोपुर का फैसला अभी नहीं हुआ है। सीपीआई-माले ने घोसी और पालीगंज में अपने कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है। यूपी एनडीए के सहयोगी ओपी राजभर ने बिहार में 153 सीटों पर लड़ने की घोषणा की है और कहा है कि 4-5 सीट दे देंगे तो एनडीए के साथ ही लड़ेंगे। दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण का नॉमिनेशन 17 को खत्म हो जाएगा।
Bihar Election LIVE: 8:34 PM- प्रशांत किशोर की जन सुराज को झटका, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने छोड़ी पार्टी, AIMIM में शामिल होंगे
बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को झटका लगा है। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है जन सुराज से टिकट नहीं मिलने से वो नाराज थे। हसन मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते थे। अब वो ओवैसी की AIMIM में शामिल होंगे। और पार्टी टिकट से मुंगेर से दावेदारी ठोकेंगे। सोमवार को हुई जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे मौजूद थे।
Bihar Election LIVE: 8:09 PM- हम एनडीए के साथ हैं, अब सीटों की कोई बात नहीं- बोले संतोष समुन
बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। अब सीटों की कोई बात नहीं है, तो हमारी प्रतिबद्धता एनडीए के प्रति है। वहीं जीतराम मांझी के बयान पर बेटे संतोष सुमन ने कहा कि उन्होने अपनी राय व्यक्त की थी, कोई नाराजगी नहीं है।
Bihar Election LIVE: 7:53 PM- तीन दिन के बिहार दौरे पर आ रहे अमित शाह, NDA की चुनावी तैयारी को देंगे धार, चुनावी रैली भी संभव
बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 16 से 18 अक्टूबर तक शाह बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान एनडीए की चुनावी तैयारियों को धार देंगे, और बीजेपी की चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।
Bihar Election LIVE: 6:50 PM- लालू -राबड़ी दिल्ली से पटना पहुंचे, IRCTC घोटाले मामले में कोर्ट में हुए थे पेश
आरजेडी चीफ लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थोड़ी देर पहले दिल्ली से पटना लौट आए हैं। आपको बता दें आइआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में आज लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी दिल्ली की कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय किए।
Bihar Election LIVE: 4.25 PM - दिलीप जायसवाल ने कहा- एनडीए दलों के कैंडिडेट की लिस्ट कल आएगी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए के पांचों दल अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कल शाम तक कर देंगे। उन्होंने कहा है कि एनडीए के सभी उम्मीदवार 15 से 18 अक्टूबर के बीच चार दिन में नामांकन दाखिल कर देंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य के मंत्री और सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे।
Bihar Election LIVE: 4.25 PM - जेडीयू, बीजेपी और लोजपा-आर के बीच सीटों का लेन-देन फंसा, एनडीए की पीसी टली
बिहार में एनडीए के सीट और कैंडिडेट की शाम 4 बजे होने वाली घोषणा टल गई है। जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बीच भाजपा, जदयू और लोजपा-आर के बीच सीटों की अदला-बदली में मतभेद उभरने से ऐलान टल गया है। धर्मेंद्र प्रधान मामला सुलझाने के लिए पटना में हैं। जेडीयू ने 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है।
Bihar Election LIVE: 3.55 PM - महागठबंधन का बंटवारा आज भी तय नहीं, तेजस्वी बोले- आज-कल में हो जाएगा
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कहा है कि महागठबंधन का सीट बंटवारा आज-कल में हो जाएगा। कांग्रेस के भी बिहार के सारे बड़े नेता दिल्ली में हैं और राहुल गांधी से मिलने के बाद अध्यक्ष से मिलने गए हैं।
Bihar Election LIVE: 3.40 PM - पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक अशोक सिंह ने जदयू से इस्तीफा दिया
पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक अशोक सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। जय कुमार सिंह ने दिनारा सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा को देने का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है।
Bihar Election LIVE: 3.35 PM - एनडीए कैंप में टिकट के दावेदारों के इस्तीफे की आशंका
एनडीए कैंप में सीटों का बंटवारा होने के बाद टिकट के कुछ दावेदार इस्तीफा दे सकते हैं। इन दावेदारों की सीट दूसरे सहयोगी दल को चली गई है। ऐसे लोगों में जेडीयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, धूमल सिंह और मंजीत सिंह का नाम चर्चा में है।
Bihar Election LIVE: 3.30 PM - कांग्रेस नेता 10 जनपथ पर आलाकमान से मिलकर निकले, राजेश राम ने कहा- पटना में होगी घोषणा
दिल्ली में डटे बिहार कांग्रेस के नेताओं ने दोपहर में 10 जनपथ पर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अलावा पार्टी के सीनियर पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे। 10 जनपथ से निकलने के बाद राजेश राम ने कहा कि शाम तक सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल डिसीजन होगा और ऐलान पटना में किया जाएगा।
Bihar Election LIVE: 3.15 PM - पुष्पम प्रिया चौधरी की द प्लूरस्ल पार्टी को मिली सीटी चुनाव चिह्न, कुशवाहा को सिलेंडर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पुष्पम प्रिया चौधरी की द प्लूरल्स पार्टी को ‘सीटी’ तो, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को ‘सिलेंडर’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है। आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 40 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों सहित अन्य दलों को सिंबल आवंटित कर दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संबंधित दलों को उनके आवंटित सिंबल की जानकारी दे दी है।
Bihar Election LIVE: 2.50 PM - जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट में राघोपुर या प्रशांत किशोर का नाम नहीं, 65 कैंडिडेट का ऐलान
जन सुराज पार्टी ने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 65 कैंडिडेट के नाम हैं लेकिन राघोपुर सीट या प्रशांत किशोर का नाम नहीं है। प्रशांत के राघोपुर में तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा है। जन सुराज पार्टी ने पहले 51 और अब 65 कुल 116 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। भागलपुर दंगा पीड़ितों का केस लड़ने वाले वकील अभयकांत झा को प्रशांत किशोर ने भागलपुर से उम्मीदवार बनाया है।
Bihar Election LIVE: 2.30 PM - हमने अपना रूख बता दिया, सीट बंटवारे पर बोली कांग्रेस
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “INDIA गठबंधन में सभी विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। सभी विषयों पर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। बातचीत बिहार में गठबंधन के संदर्भ में हुई। हम समझते हैं कि हमने अपना रुख स्पष्ट रूप से बता दिया है... सीटों की घोषणा की तैयारी चल रही है... आज (तेजस्वी के साथ) बैठक की संभावना है... सभी विषय ट्रैक पर हैं।”
Bihar Election LIVE: 13:43 PM - राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहे- अखिलेश प्रसाद सिंह
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, “ये लोग पिछले 11 सालों से राजनीतिक प्रतिशोध और राजनीतिक पूर्वाग्रह का खेल खेल रहे हैं।
यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाकर किया जा रहा है। मैं अदालत पर टिप्पणी नहीं कर रहा, लेकिन सत्ता में बैठी सरकार हमेशा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करती है, लेकिन इसका बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, "आज यहां भी सब कुछ तय हो जाएगा।"
Bihar Election LIVE: 13:25 PM - बिहार आकर अमित शाह धमकी दे रहे थे, बोले तेजस्वी यादव
आईआरसीटी मामले में दिल्ली स्थित कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर, 'कहा जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है, बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे।
एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी'
Bihar Election LIVE: 13:22 PM - भाकपा माले ने रामबली सिंह को घोसी से सिंबल दिया
महागठबंधन में अभी बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच भाकपा माले ने घोसी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रामबली सिंह सिंबल दिया है। भाकपा माले के नेता कुणाल ने उन्हें सिंबल दिया है। राजद में पिछले हफ्ते शामिल हुए राहुल शर्मा के भी घोसी लड़ने की चर्चा है जो इलाके के बड़े भूमिहार नेता जगदीश शर्मा के बेटे हैं और एक बार जेडीयू से विधायक रह चुके हैं।
Bihar Election LIVE: 13:18 PM - राजद- कांग्रेस के लोग बीजेपी में आएंगे
बिहार में दो चरणों में होने वाले चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअल राजद और कांग्रेस के विधायक समेत कई अन्य लोग भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज चार बजे मिलन समारोह रखा गया है। इसी समारोह में यह सभी लोग बीजेपी का दामन थामेंगे।
Bihar Election LIVE: 13:16 PM - 2020 में एनडीए को महागठबंधन से 15 सीटें ज्यादा मिलीं
2020 के चुनाव में एनडीए को महागठबंधन से 15 सीटें अधिक मिली थीं। एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीट प्राप्त हुई थीं। ये आंकड़े बताते हैं कि एनडीए की सरकार बनाने में 2025 के दूसरे चरण की 122 सीटों पर विशेष योगदान था। इस बार जनता इन सीटों पर किसको मौका देगी, यह तो 14 नवंबर को आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा। मगर अभी से एक-एक सीट के लिए दोनों ही गठबंधन विशेष रणनीति तैयार कर रहा है।
वहीं, जनसुराज भी पहली बार 2025 के चुनाव में उतर रही है। इस पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं कि जनता का कैसा समर्थन जनसुराज को मिलता है। 2020 में दूसरे चरण की 122 सीटों में भाजपा को 42, जदयू को 20 और हम को चार सीटें मिली थीं। महागठबंधन के तहत राजद को 33, कांग्रेस को 11 और भाकपा माले को पांच सीटें मिली थीं। पांच सीटें एआईएमआएएम को प्राप्त हुई थीं। एक सीट निर्दलीय और एक बसपा को मिली थी।
Bihar Election LIVE: 13:08 PM - जब तक मैं जिंदा हूं, बीजेपी से लड़ेंगे- तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा, "ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफ़ानों से लड़ने का अपना अलग ही मज़ा है। हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम अच्छे मुसाफ़िर भी बनेंगे और अपनी मंज़िल तक भी पहुंचेंगे... बिहार की जनता समझदार है और जानती है क्या हो रहा है... बिहार की जनता, देश की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। जब तक भाजपा है और मैं ज़िंदा हूं, हम भाजपा से लड़ते रहेंगे।"
Bihar Election LIVE: 12:58 PM - कांग्रेस-राजद नें अपने हिस्से की सीटों को चिह्नित कर काम शुरू किया
महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। राजद कम से कम 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। वहीं कांग्रेस ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि सोमवार तक समझौता नहीं होने पर प्रत्याशी घोषित कर दी जाएगी। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है।
इसी बैठक में पार्टी अपने हिस्से की 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगा। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा रविवार को दिल्ली पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी भाग लेंगे।
Bihar Election LIVE: 12:48 PM - जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप उसी पर तय होंगे- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, "जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप तो उसी पर तय होगा। IRCTC मामले में पूरा लालू परिवार सम्मिलित है। लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटाले के प्रतीक हो गए हैं। इस तरह के घोटालों के कारण बिहार बहुत बदनाम हो चुका है और बिहार विकास से कोसों दूर रहा है। अब ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रतीक लालू परिवार को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। "
Bihar Election LIVE: 12:20 PM - पटना में एनडीए नेताओं की बैठक
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के पटना स्थित आवास पर एनडीए की बैठक हो रही बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल मौजूद हैंं।
Bihar Election LIVE: 12:00 PM - उपेंद्र कुशवाहा ने शायरना अंदाज में रखी बात
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारा को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कविता के रूप में पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।
इसके पहले रविवार की देर रात उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगते हुए लिखा था आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों लाखों लोगों का मन दुखी होगा।
Bihar Election LIVE: 11:58 AM - हम 200 + के लक्ष्य से आगे बढ़ रहे- नितिन वीन
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हम हमेशा से कहते आए हैं कि अगर नीति, नेतृत्व और नीयत सही हो, तो फैसले सही समय पर होते हैं। NDA गठबंधन ने सही समय पर सही फैसला लिया और अब हम मिशन 2025 के तहत 200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं... कहीं कोई नाराज़ नहीं है।"
Bihar Election LIVE: 11:54 AM - हर हालत में एनडीए की सरकार बनेगी- मांझई
केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "हमें 6 सीट मिली हैं। मन में दुख जरूर है लेकिन हम NDA के निर्णय के खिलाफ में नहीं हैं, संतुष्ट हैं। जो मिला है उसे लेकर हम आगे बढ़ेंगे... हर हालत में NDA की सरकार बनने वाली है।"
Bihar Election LIVE: 11:52 AM - बिहार की जनता सुशासन चुनेगी- मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन पर कहा, "भ्रष्टाचार, कुशासन और अपराध का यह जो कुनबा है वह कानून के शिकंजे में है। वे सपना देख रहे हैं कि बिहार में उनके कुशासन और जंगलराज का दौर आएगा, लेकिन बिहार की जनता एक बार फिर सुशासन चुनेगी और कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध के कुनबे का सफाया करेगी। यह गठबंधन विशुद्ध रूप से विरोधाभासों का गठबंधन है..."
Bihar Election LIVE: 11:48 AM - BJP लालू परिवार को फंसाना चाह रही है, बोले राजद प्रवक्ता
बिहार राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता का दुरुपयोग कर लालू परिवार को फंसाना चाह रही है। जिन मामलों को बंद कर दिया गया था, उसे दुबारा जान-बूझकर खोला जा रहा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जो निर्णय दिया है, उस पर हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बिहार में चुनाव सर पर है और विपक्षी पार्टियों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। सोमवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि जो भाजपा के सामने झुक जा रहे हैं, उनके सारे मामले को दबा दिया जा रहा है। बिहार की जनता सब देख रही है। 14 नवम्बर को महागठबंधन को जनादेश मिलेगा।
Bihar Election LIVE: 11:45 AM - दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
बिहार विधानसभा की 243 में से दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीट पर 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार की 122 विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
प्रथम चरण में राज्य के जिन 122 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें वाल्मिकी नगर, रामनगर (सुरक्षित),नरकटियागंज, बगहा ,लौरिया,नौतन,चनपटिया, बेतिया,सिकटा,रक्सौल, सुगौली,नरकटिया, हरसिद्धि (सुरक्षित),गोविंदगंज,केसरिया,कल्याणपुर, पिपरा,मधुबन,मोतिहारी,चिरैया,ढाका,शिवहर, रीगा, बथनाहा (सुरक्षित),परिहार,सुरसंड,बाजपट्टी,सीतामढी, रुन्नीसैदपुर,बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली,बाबूबरही,बिस्फी, मधुबनी,राजनगर (सुरक्षित),झंझारपुर,फुलपरास,लौकहा,निर्मली,पिपरा,
सुपौल,त्रिवेणीगंज ,(सुरक्षित), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सुरक्षित),फारबिसगंज,अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज,ठाकुरगंज, किशनगंज,कोचाधामन, अमौर, बायसी,कसबा,बनमनखी (सुरक्षित), रुपौली, धमदाहा,पूर्णिया, कटिहार,कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर,मनिहारी (सुरक्षित) बरारी, कोढ़ा(सुरक्षित), बिहपुर, गोपालपुर ,पीरपैंती (सुरक्षित),कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर,अमरपुर, धोरैया
(सुरक्षित),बांका,कटोरिया,(सुरक्षित), बेलहर,रामगढ,मोहनिया (सुरक्षित),भभुआ, चैनपुर,चेनारी (सुरक्षित), सासाराम, करगहर,दिनारा, नोखा,डेहरी,काराकाट, अरवल, कुर्था,जहानाबाद,घोसी,मखदुमपुर (सुरक्षित), गोह, ओबरा,नबीनगर, कुटुम्बा (सुरक्षित), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी,इमामगंज (सुरक्षित), बाराचट्टी (सुरक्षित),बोधगया (सुरक्षित), गया टाउन,टिकारी,बेलागंज,अतरी, वजीरगंज, रजौली (सुरक्षित), हिसुआ,नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज,सिकंदरा (सुरक्षित),,जमुई, झाझा और चकाई शामिल है।
Bihar Election LIVE: 11:38 AM - लालू, तेजस्वी पर आऱोप तय
देश के चर्चित आईआरसीटी घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की कोर्ट ने तीनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं। इन तीनों नेताओं पर भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।
Bihar Election LIVE: 11:22 AM - आज एनडीए के प्रत्याशियों का होगा ऐलान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज शाम से हमलोग उम्मीदवारों की घोषणा शुरू करेंगे। दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर वह मीडिया से बात कर रहे थे।
Bihar Election LIVE: 10:42 AM - भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे- विजय कुमार सिन्हा
NDA में सीटों के बंटवारे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "पूरी तरह NDA गठबंधन सफलता पूर्वक सहमति के आधार पर बिहार की जनता के हित में निर्णय लिया है। यह सफल रहेगा। भारी बहुमत से सरकार भी बनाएंगे और बिहार के विकास की गति को तेज गति से बढ़ाएंगे।"
Bihar Election LIVE: 10:33 AM - बांका में मतदाता जागरूकता अभियान आज
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज बांका जिले में प्रखंड मुख्यालय परिसर में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा रैली, नारेबाजी और गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हर पंचायत में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
Bihar Election LIVE: 10:10 AM - दूसरे चरण की 122 में से 66 ने दिलाई थी एनडीए को सत्त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिन 122 सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान होना है, उनमें पिछले चुनाव (2020) में एनडीए को निर्णायक बढ़त मिली थी। इस बार चुनाव के दूसरे चरण की 66 सीटों पर पिछली बार एनडीए ने जीत हासिल की थी और एनडीए सत्ता में पहुंचने में कामयाब हुआ था। इन 122 सीटों में एनडीए को महागठबंधन के मुकाबले 17 सीटें अधिक मिली थीं। इस बार के चुनाव में एनडीए सीटें बरकरार रखने के साथ उनकी संख्या बढ़ाने, तो महागठबंधन सीटें छीनने की जद्दोजहद करेगा।
Bihar Election LIVE: 09:48 AM - NDA में सीट बंटवारे पर मनोज झा ने कसा तंज
NDA में सीटों के बंटवारे पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं। BJP+ 142 और JDU 101... नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को कहते हैं कि हम बड़े भाई हैं। बड़े भाई की पूरी भूमिका बड़े सलीके से नेस्तनाबूद कर दी गई, उन्हीं के लोगों के द्वारा..."
Bihar Election LIVE: 09:27 AM - एनडीए में ‘हम’ और चिराग को कितनी सीटें मिलीं
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29 सीट मिली हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में चिराग पर जदयू को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे, जब उन्होंने गठबंधन से बगावत कर अलग लड़ाई लड़ी थी। राजग के अन्य घटक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीट दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में राजग के शीर्ष नेताओं की बैठक में सीट बंटवारे पर “सौहार्दपूर्ण माहौल” में सहमति बनी।
Bihar Election LIVE: 09:19 AM - कुम्हरार विस सीट से नहीं लड़ेंगे अरुण कुमार सिन्हा
पटना में कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह 2025 का चुनाव प्रत्याशी के रूप में नहीं लड़ेंगे। पर, संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे।
Bihar Election LIVE: 09:07 AM - JDU के हिस्से में आने वाली संभावित सीटें
जदयू के हिस्से की संभावित सीटों में बड़हरिया, महनार, वैशाली, अमरपुर, वाल्मीकिनगर, फुलपरास, धमदाहा, कुचायकोट, बरारी, रून्नी सैदपुर, हरलाखी, सुपौल, निर्मली, मोकामा, पिपरा, केशरिया, संदेश, आलमनगर, जहानाबाद, घोसी, बिहारीगंज, हथुआ, भोरे, सरायरंजन, सोनवर्षा, शिवहर, कांटी, वारिस नगर, बरबीघा, सकरा, सुल्तानगंज, बेलागंज, बहादुरपुर, कल्याणपुर, रूपौली, ठाकुरगंज, जमालपुर, जगदीशपुर, धौरैया, धमदाहा, झाझा, राजपुर, अस्थावां, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, फुलवारीशरीफ और मसौढ़ी आदि शामिल हैं।
Bihar Election LIVE: 08:52 AM - 2 दिन में महागठबंधन में सीट बंटवारा- भूपेश बघेल
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा, "यह 1-2 दिन में हो जाएगा। सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा।"
Bihar Election LIVE: 08:33 AM - बात नहीं बनी तो सभी सीटों पर लड़ेंगे-पारस
रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि रालोजपा संघर्ष को तैयार हैं। अगर हमारी पार्टी की बात नहीं बन पायी तो जल्द सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे। वे रविवार को पार्टी कार्यालय में रालोजपा और दलित सेना के जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में पारस सहित संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने जिलाध्यक्षों की बात सुनी। सभी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को चुनाव लड़ने के लिए एक स्वर से अधिकृत कर दिया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय हम सबको मान्य होगा। सूरजभान सिंह ने पार्टी छोड़ने की खबरों को अफवाह करार दिया।
Bihar Election LIVE: 08:16 AM - गणतांत्रिक समाज पार्टी सभी विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी
गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य कई दलों के साथ गठबंधन बनाकर सभी 243 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस गठबंधन में राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी भी शामिल है। यह बातें मुकुल आनंद ने रविवार को पटना के एक निजी होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि 243 सीटों में से 140 सीटें अतिपिछड़ा वर्ग के ईमानदार प्रत्याशियों को दी जाएगी। राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर ने बताया कि उनकी पार्टी ने बिहार की कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है।
Bihar Election LIVE: 08:03 AM - बिहार में मतदान से पहले ऐप का होगा ट्रायल
चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के पहले मतदान पदाधिकारियों के लिए ऑनलाइन ऐप का ट्रायल कराएगा। आयोग ने पूर्व से अबतक करीब 40 मोबाइल एवं वेब एप्लिकेशन का निर्माण कराया है। इन सभी को एक प्लेटफॉर्म ‘ईसीआईनेट’ पर लाया गया है और इसे अद्यतन किया जा रहा है।चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान प्रतिशत की जानकारी के लिए मतदान के पहले मतदान पदाधिकारियों के लिए एप के ट्रायल पूरा किया जाएगा।
Bihar Election LIVE: 07:48 AM - भाजपा की संभावित सीटें कौन-कौन हैं, देखें सूची
भाजपा को मिली संभावित सीटों में रामनगर, लौहिया, बगहा, नौतन, बेतिया, रक्सौल, हरसिद्धि, मोतिहारी, परिहार, बेनीपट्टी, राजगनर, ढाका, नरकटियागंज, लौरिया, खजौली, सीतामढ़ी, चिरैया, रीगा, बथानाहा, मधुबनी, पिपरा, मधुबन, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, हायाघाट, दरभंगा, झंझारपुर, छातापुर, बनमनखी, कटिहार, बिस्फी, गया शहर, वजीरगंज, आरा, मोहनियां, भभुआ, जमुई, बक्सर, चेनारी, पटना साहिब, बिक्रम, बाढ़, दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर आदि शामिल है।
Bihar Election LIVE: 07:33 AM - PM मोदी करेंगे एनडीए वर्करों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अक्तूबर को नमो एप के माध्यम से बिहार के एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उन्होंने इसको लेकर अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए के विजय के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं।
ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है। 15 अक्तूबर को मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। मेरा आग्रह है …आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें। चुने गए कुछ कार्यकर्ताओं से उनके सुझावों पर मैं सीधे उनके साथ चर्चा भी करूंगा।
Bihar Election LIVE: 07:11 AM - जन सुराज जारी करेगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची
जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनाव के अपने सौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी करेगी। नेहरू पथ स्थित शेखपुरा हाउस में दिन के साढ़े ग्यारह बजे सूची जारी की जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले नौ अक्तूबर को जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 51 के नाम थे।
Bihar Election LIVE: 07:07 AM - लालू-तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय करने पर आज फैसला संभव
आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट आज आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। पेशी के लिए लालू, राबड़ी और तेजस्वी रविवार को दिल्ली पहुंचे। सोमवार को कोर्ट की ओर से आने वाला निर्णय विधानसभा चुनावों पर बड़ा असर डाल सकता है। अदालत का आदेश यह तय करेगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों पर मुकदमा चलेगा या नहीं। इसमें 14 आरोपी हैं।
Bihar Election LIVE: 06:50 AM - बीजेपी ने तय कर लिए प्रत्याशियों के नाम
भाजपा ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। रविवार को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम पर मुहर लगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी कर सकती है। दो दिनों की दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में एक-एक नाम पर चर्चा हुई। शनिवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर सात घंटे तक चली बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ।
Bihar Election LIVE: 06: 43 AM - एनडीए में कौन-किस सीट पर लड़ेगा, आज घोषणा
एनडीए के घटक दलों के बीच रविवार को सीटों की साझेदारी हो गई। अब किस दल को कौन-सी सीट मिली और कहां से उनके कौन प्रत्याशी खड़े होंगे, इसकी घोषणा आज होगी। साथ ही प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
Bihar Election LIVE: 06: 23 AM - महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी पेंच
महागठबंधन सीट बंटवारे का मसला अब दिल्ली में ही सुलझने की तैयारी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को दिल्ली पहुंचे। सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना है। दिल्ली में लालू-तेजस्वी की मुलाकात राहुल गांधी से हो सकती है। लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बात चल रही है। वरीय नेताओं के बीच बातचीत हो रही है।
जल्द ही मामला सुलझ जाएगा। महागठबंधन में सीटों के पेच को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के बयान से भी समझा जा सकता है। रविवार को दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने माना कि महागठबंधन अभी अस्वस्थ हो गया है।





