Hindi NewsबिहारBihar Election Highlights: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान कल, महागठबंधन में भी फाइनल दौर की वार्ता

Bihar Election Highlights: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान कल, महागठबंधन में भी फाइनल दौर की वार्ता

बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बात बनती दिख रही है। एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान कल यानी शनिवार शाम को होने की पूरी संभावना है। वहीं, महागठबंधन में भी सीटों पर फाइनल दौर की वार्ता चल रही है।

Bihar Election Highlights: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान कल, महागठबंधन में भी फाइनल दौर की वार्ता

Bihar JDU BJP Meeting

Ritesh Verma| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Fri, 10 Oct 2025 11:37 PM
हमें फॉलो करें

Bihar Election Nomination Seat Sharing Highlights: बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन शुरू हो चुका है लेकिन एनडीए या महागठबंधन में सीट बंटवारे का इंतजार है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए में सहयोगी नेताओं से बातचीत कर रही बीजेपी के नेताओं ने चिराग पासवान से सीटों पर सहमति बनने के बाद जेडीयू के बड़े नेताओं और उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक कर ली है। एनडीए में कौन कितनी लड़ेगा और कौन सी सीट लड़ेगा, इस पर सहमति बनने की अपुष्ट खबरें हैं। सीटिंग सीटों के लेन-देन को लेकर कुछ सहयोगी दलों के बीच व्यवधान है, जिसे भाजपा ने लगभग सुलझा लिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि शनिवार शाम तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान कर दिया जाएगा।

महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से नाराज सीपीएम ने अपने दोनों मौजूदा विधायकों को हरी झंडी दे दी है कि वो नामांकन दाखिल कर दें। सीपीएम दावे की बाकी 9 सीटों पर सीट शेयरिंग का इंतजार करेगी। महागठबंधन का नेतृत्व कर रही आरजेडी और दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के बीच भी सीट पर सहमति बनने की खबर है। सीपीआई-माले और वीआईपी की सहमति के बाद वहां भी सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। आरजेडी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी जहां लालू यादव को अंतिम फैसलों के लिए अधिकृत कर दिया गया है। कांग्रेस के पूर्व बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में कल या परसों तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान कर दिया जाएगा।

10 Oct 2025, 08:49:56 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान कल : दिलीप जायसवाल

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान शनिवार शाम को होगा। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर सभी घटक दलों के बीच लगभग वार्ता पूरी हो चुकी है। कल (शनिवार को) औपचारिक घोषणा पटना या दिल्ली में कर दी जाएगी।

10 Oct 2025, 07:41:34 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: महागठबंधन में सीट शेयरिग फॉर्मूला कल या परसों आएगा

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की वार्ता अंतिम दौर में है। कल या परसों सीट बंटवारे का ऐलान हो जाएगा।

10 Oct 2025, 07:15:00 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: एनडीए में कल हो सकता है सीट बंटवारे का ऐलान

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फॉमूला का ऐलान कल हो सकता है। न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाला से दावा किया है कि भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे पर वार्ता अंतिम दौर में है।

10 Oct 2025, 07:02:58 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चेतन आनंद और संगीता ने भी दिया इस्तीफा

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल करने वाले विधायकों का इस्तीफा देना जारी है। शिवहर के विधायक चेतन आनंद और मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को दोनों ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस्तीफा सौंप दिया। उनका इस्तीफा स्वीकार होने के बाद शिवहर और मोहनिया को रिक्त घोषित कर दिया गया है। कल चेनारी से कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और भभुआ से राजद के विधायक भरत बिंद ने भी इस्तीफा दिया था।

10 Oct 2025, 06:32:56 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: अजय निषाद की घर वापसी

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: मुजफ्फरपुर से पूर्व सांसद अजय निषाद की भाजपा मे घर वापसी होगी। आज शाम सात बजे वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर 2024 लोकसभा का चुनाव मुजफ्फरपुर से लड़े थे और हार गए थे।

10 Oct 2025, 06:29:20 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद भाजपा में लौट रहे, कांग्रेस से लड़े थे 2024 का चुनाव

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की भाजपा मे वापसी होगी। आज शाम 7 बजे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को भाजपा की सदस्यता देंगे। अजय निषाद 2024 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे।

10 Oct 2025, 06:27:41 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: डी राजा ने सीपीआई की मीटिंग ली, कहा- महागठबंधन की सरकार बनाओ

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को पटना में पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया। डी राजा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से महागठबंधन सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने विधानसभा में सीपीआई की उपस्थिति बढ़ाने का भी आह्वान किया।

10 Oct 2025, 06:24:18 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: आरजेडी में आते ही संजय झा पर हमलावर हुए संतोष कुशवाहा, कहा- जेडीयू में अति पिछड़ों की जगह नहीं

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने राजद में शामिल होने के बाद कहा कि जदयू में अब अति पिछड़ों के लिए जगह नहीं है, सभी लोग विकल्प की तलाश में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लव-कुश के लिए जदयू में कोई जगह नहीं है। वोट पिछड़ा, अति पिछड़ा और महादलित का और शासन मुठ्ठी भर लोग वाले चला रहे हैं। संजय झा का बिना नाम लिए संतोष कुशवाहा ने कहा कि हारने के बाद जदयू में वैसे लोग राज्यसभा जा रहे हैं।

10 Oct 2025, 06:21:06 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: प्रशांत किशोर ने कहा कि आरा से नहीं बदलेगा कैंडिडेट, पवन सिंह और ज्योति सिंह के मामले में नहीं पड़ेंगे

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पवन सिंह की पत्नी से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह उनसे दो साल पहले भी मिली थीं और उस समय भी उन्होंने अपने पारिवारिक मामलों में किसी हस्तक्षेप की बात नहीं की थी। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज पार्टी आरा से पहले ही विजय गुप्ता को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि पवन सिंह भी उनके मित्र हैं और वो कोई पंचायत नहीं कर रहे हैं।

10 Oct 2025, 06:18:58 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, कहा- चुनाव या टिकट के लिए नहीं आई

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात की। ज्योति सिंह ने साफ किया कि उनका उद्देश्य चुनावी राजनीति से जुड़ा नहीं है। प्रशांत से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वो चुनाव में भाग लेने या टिकट मांगने नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो इसलिए वो महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह महिला अधिकारों और उनके सम्मान के लिए काम करना चाहती हैं और इसी उद्देश्य से प्रशांत किशोर से मिलने आई थीं।

10 Oct 2025, 06:17:04 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: कांग्रेस ने कहा- महागठबंधन सरकार में माफिया राज खत्म होगा

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार में माफिया राज है। सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर माफिया राज का अंत होगा। माफियाओं के लिए दो ही स्थान होंगे। या तो वे जहन्नुम में होंगे या जेल में। उन्होंने कहा कि बालू माफिया, शिक्षा माफिया, माइक्रो फाइनेंस माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी।

10 Oct 2025, 04:31:37 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: लालू-तेजस्वी और कांग्रेस में बन गई सहमति, अब माले और मुकेश ही बाधा

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: महागठबंधन में भी दोनों प्रमुख दल राजद और कांग्रेस के बीच सहमति बनने की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि लालू यादव से कांग्रेस के बड़े नेताओं की मुलाकात में लगभग 55-58 सीट लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार हो गई है। महागठबंधन में अब मुकेश सहनी और सीपीआई-माले को मनाना ही सीट बंटवारे में बाधा है। ये दोनों 30-30 सीट मांग रहे हैं। राजद माले को 23-25 सीट देने को तैयार है लेकिन सहनी को लगभग 15 सीट लेने कहा जा रहा है।

10 Oct 2025, 04:27:15 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चिराग पासवान और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति की खबर

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: खबर है कि चिराग पासवान और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। चर्चा है कि 26 विधानसभा सीटों के साथ-साथ चिराग पासवान को मां रीना पासवान के लिए एक राज्यसभा की सीट और एक या दो विधान परिषद की सीट भी ऑफर हुई है। जेडीयू और हम की सीटों पर चिराग पासवान के दावे को सुलझाने में बीजेपी जुटी हुई है और इसको लेकर पटना में जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ एक बैठक भी हो गई है।

10 Oct 2025, 04:12:56 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: राजद में चार नेता आए, जेडीयू के पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद का बेटा और पूर्व विधायक

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी में शुक्रवार को जेडीयू नेता और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जेडीयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा (घोसी), जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन और लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा शामिल हो गए। संतोष कुशवाहा धमदाहा से लेशी सिंह के खिलाफ लड़ सकते हैं। राहुल शर्मा मगध के बड़े नेता जगदीश शर्मा के बेटे हैं और घोसी से ही लड़ सकते हैं। जेडीयू के बांका सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य के बेलहर से चुनाव लड़ने की चर्चा है

10 Oct 2025, 03:39:25 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: झाझा से राजेंद्र यादव के लिए टिकट मांग रहे समर्थकों का राबड़ी आवास पर प्रदर्शिन

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: झाझा से राजद नेता राजेंद्र यादव को टिकट दिलाने के लिए समर्थक राबड़ी देवी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

10 Oct 2025, 03:38:04 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सीट और कैंडिडेट पर फैसला लेने के लिए लालू यादव अधिकृत

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव को सीट और कैंडिडेट के चयन पर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है। राबड़ी देवी के आवास पर राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ और लालू यादव की मौजूदगी में तेजस्वी यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया गया।

10 Oct 2025, 02:14:47 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सीपीएम का सब्र टूटा, दो मौजूदा विधायकों को नामांकन करने कह दिया

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) का सब्र टूट गया। पार्टी ने अपने दोनों मौजूदा विधायक अजय कुमार और सत्येंद्र यादव को नामांकन दाखिल करने कह दिया है। विभूतिपुर से अजय कुमार और मांझी से सत्येंद्र यादव विधायक हैं। सीपीएम अन्य 9 विधानसभा सीटों पर भी दावा कर रही है, जिनके उम्मीदवारों का फैसला महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद होगा।

10 Oct 2025, 02:12:44 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: उपेंद्र कुशवाहा से मिलने गए विनोद तावड़े

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सीट बंटवारे पर सहमति को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मिले। दोनों के बीच लगभग 40 मिनट बात हुई। कुशवाहा 20 सीट मांग रहे हैं।

10 Oct 2025, 02:08:31 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: राबड़ी देवी देवी के आवास पर राजद संसदीय दल की बैठक

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर राजद संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। पहले राज्य संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव शामिल हुए। राज्य संसदीय दल के बाद केंद्रीय संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें राजद अध्यक्ष लालू यादव भी शामिल हैं।

10 Oct 2025, 02:02:38 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सम्राट चौधरी के आवास पर बीजेपी या जेडीयू के किसी नेता ने मीडिया से बात नहीं की

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सम्राट चौधऱी के आवास पर बैठक के बाद निकले जेडीयू के नेता ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। जेडीयू टीम के निकलने के बाद बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और दिलीप जायसवाल भी निकले लेकिन उनमें से भी किसी ने मीडिया से बात नहीं की।

10 Oct 2025, 01:53:05 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सम्राट चौधरी के आवास पर बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेताओं की बैठक

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी के आवास पर शुक्रवार को भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं की 45 मिनट लंबी मीटिंग हुई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी, उमेश कुशवाहा बैठक में शामिल रहे। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से भाजपा ही बात कर रही है। मीटिंग में बीजेपी ने पासवान, मांझी और कुशवाहा से बाचतीत का अपडेट जेडीयू को दिया और सीटों का मसला सुलझाने पर चर्चा की।

10 Oct 2025, 01:49:59 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: सीट बंटवारे की बातचीत को चिराग पासवान ने सम्मानजनक और सकारात्मक बताया

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चिराग पासवान ने सीट को लेकर भाजपा से चल रही बातचीत को सम्मानजनक और सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि कौन किस सीट पर लड़ेगा और कितनी सीटों पर लड़ेगा, इस पर चर्चा चल रहीहै।

10 Oct 2025, 01:48:25 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: टिकट मांगने वालों ने लालू की कार को रोका

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: भोजपुर (आरा) की बड़हरा सीट से आरजेडी का टिकट मांग रहे पूर्व विधायक सरोज यादव के समर्थकों ने पटना में लालू यादव की कार को रोक लिया। राबड़ी देवी के आवास के बाहर सरोज के समर्थकों ने कहीं जा रहे लालू का काफिला रोक लिया और टिकट के लिए उनके समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षा में लगे जवानों ने लालू को वहां से निकाला।

10 Oct 2025, 12:11:36 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: हेमंत सोरेन की जेएमएम ने लालू और तेजस्वी से मांगी 12 सीट

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: महागठबंधन में लालू यादव और तेजस्वी यादव एक तरफ मुकेश सहनी और सीपीआई-माले की सीटों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी तरफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 12 सीट मांग ली है। पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने रांची में कहा है कि एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा।

10 Oct 2025, 12:02:32 PM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पप्पू यादव पर पैसा बांटने को लेकर आचार संहिता का केस दर्ज

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पर पैसा बांटने के लिए आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हो गया है। लोगों के बीच पहले भी रुपये बांटते रहे पप्पू यादव का वैशाली जिले के सहदेई में बाढ़ पीड़ितों को पैसा देने का वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज हुआ है।

10 Oct 2025, 11:57:53 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चिराग पासवान बोले- सम्मानजनक बात हो रही है

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए के अंदर कौन, कहां से लड़ेगा, किन सीटों पर लड़ेगा, सभी पर चर्चा की जा रही है। चिराग ने यह जरूर कहा कि बातचीत सम्मानजनक और सकारात्मक हो रही है।

10 Oct 2025, 11:15:37 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: संतोष कुशवाहा जेडीयू से आरजेडी जा रहे, पप्पू यादव ने पूर्णिया में हरा दिया था

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जदयू छोड़कर राजद में जा रहे हैं। पूर्णिया से 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पप्पू यादव ने हरा दिया था। संतोष कुशवाहा के धमदाहा से चुनाव लड़ने की चर्चा है। धमदाहा सीट से लेशी सिंह विधायक हैं और नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे की कद्दावर मंत्री हैं।

10 Oct 2025, 10:05:59 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चिराग पासवान ने लोजपा-आर संसदीय बोर्ड की बैठक टाली

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चिराग पासवान ने लोजपा-आर के संसदीय बोर्ड की शुक्रवार को होने वाली बैठक टाल दी है। जब तक भाजपा से सीटों पर अंतिम सहमति नहीं बन जाती है, तब तक शायद बैठक ना हो।

10 Oct 2025, 10:02:09 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: 14 अक्टूबर को अनंत सिंह करेंगे मोकामा सीट से नामांकन

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: बाढ़ के बाहुबली नेता अनंत सिंह 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। अनंत सिंह ने फेसबुक पर खुद लड़ने और नामांकन में लोगों से आने की अपील की है। अनंत सिंह के जेडीयू के टिकट पर लड़ने की चर्चा है लेकिन अभी कैंडिडेट की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। अनंत सिंह हाल के दिनों में जेडीयू के नेता अनंत सिंह और अशोक चौधरी के काफी करीब आ गए हैं।

10 Oct 2025, 09:50:52 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चौथी बार चिराग पासवान के घर जाने वाले हैं नित्यानंद राय

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक मना नहीं पाई है। उनको मनाने नित्यानंद राय शुक्रवार को उनके घर जाएंगे जो पिछले 24 घंटे में उनकी चौथी कोशिश होगी। नित्यानंद गुरुवार को तीन बार गए थे। पहली बार मां से मिलकर लौट आए क्योंकि तब चिराग मंत्रालय गए हुए थे। दूसरी बार में चिराग से मुलाकात हुई। तीसरी बार बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ गए और आधे घंटे की बातचीत के बाद लौटे। सूत्रों का कहना है कि चिराग 40 सीट की मांग से 22-28 सीट की रेंज तक आ गए हैं, लेकिन वो कुछ ऐसी सीट भी मांग रहे हैं, जो दूसरे सहयोगी दलों के पास है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) या हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की जीती हुई सीटें लेकर चिराग को देने को लेकर पेच फंसा है, क्योंकि इसमें त्रिपक्षीय सहमति बन नहीं पा रही है।

10 Oct 2025, 09:50:52 AM IST

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: 18 जिलों की 121 सीटों पर आज से शुरू नामांकन शुरू

Bihar Election Nomination Seat Sharing LIVE Updates: चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आज पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर नामांकन भी शुरू हो जाएगा। 6 नवंबर को इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 17 अक्टूबर तक पहले चरण का नामांकन होगा। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।