Hindi NewsBihar NewsBihar election first phase voting on 121 seats nda and mahagathbandhan have to hard work
बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 में कौन सीट किसके पास, NDA और महागठबंधन को नई सीटों के लिए करनी होगी मशक्कत

बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 में कौन सीट किसके पास, NDA और महागठबंधन को नई सीटों के लिए करनी होगी मशक्कत

संक्षेप: बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा के 32, जदयू के 23 और वीआईपी के चार उम्मीदवार को जीत मिली थी। वहीं, महागठबंध में राजद के 42, कांग्रेस के 08, भाकपा माले के 07, माकपा के 02 और भाकपा को 02 विधायक हैं।

Wed, 8 Oct 2025 06:37 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, ब्रजेश, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियां और दोनो प्रमुख गठबंधन अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। दोनों हर चरण के लिए अलग-अलग तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले चरण में जिन 121 सीटों पर चुनाव हैं, वहां पर दोनों ही गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन को अपनी सीटें बचाने और नई सीटें जोड़ने में पसीना बहाना होगा। 2020 के चुनाव में इन सीटों पर कांटे की टक्कर हुई थी। पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होने हैं उनमें से 59 पर एनडीए तो 61 पर महागठबंधन की जीत पिछले चुनाव में हुई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं, एक सीट बेगूसराय की मटिहानी पर लोजपा विजयी हुई थी। हालांकि, बाद में लोजपा के विधायक भी जदयू में शामिल हो गये। इस तरह पिछले चुनाव के प्रदर्शन को देखें तो मामला आधा-आधा का रहा था। इन्हें अपने पाले में करने को दोनों गठबंधनों को जमकर मेहनत करनी होगी। इसबार प्रशांत किशोर का हस्तक्षेप किस तरह सामने आता है और दोनों गठबंधनों को कैसे प्रभावित करता है, वह भी मायने रखेगा। 2020 विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 71, दूसरे में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव हुए थे।

ये भी पढ़ें:10 बार विधानसभा चुनाव जीतने का बनेगा रिकॉर्ड? बिहार चुनाव कई मायने में है खास
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

वहीं, इस बार दो चरण में चुनाव हैं। पहले चरण में 121 और दूसरे में 122 सीटों पर मतदान होने हैं। पहले चरण की 121 सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा के 32, जदयू के 23 और वीआईपी के चार उम्मीदवार को जीत मिली थी। वहीं, महागठबंध में राजद के 42, कांग्रेस के 08, भाकपा माले के 07, माकपा के 02 और भाकपा को 02 विधायक हैं। इनमें से 59 पर एनडीए , महागठबंधन 61 पर और एक पर हुई थी लोजपा की जीत

121 में कौन सीट किसके पास

भाजपा : सहरसा, दरभंगा, हायाघाट, केवटी, जाले, औराई, बरूराज, पारू, बरौली, गोपालगंज, दरौंदा, तरैया, गोरिटाकोठी, छपरा, अमनौर, हाजीपुर, लालगंज,पातेपुर (एससी), मोहिउद्दीननगर, रोसड़ा (एससी),बछवारा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, बड़हरा, आरा।

जदयू : आलमनगर, बिहारीगंज, सोनवर्षा (एससी), महिषी, कुशेश्वरस्थान (एससी), बेनीपुर, बहादुरपुर, सकरा (एससी), कुचायकोट, भोरे (एसी), वैशाली, कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, सरायरंजन, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, बरबीघा, अस्थावां, राजगीर (एससी), हिलसा, नालंदा और हरनौत।

वीआईपी : गौड़ाबौराम, अलीनगर, बोचहा (एससी) और साहेबगंज।

राजद : सिंघेश्वर (एससी), हथुआ, मधेपुरा, सिमरी बख्तियारपुर, दरभंगा (ग्रामीण), गायघाट, कुढ़नी, मीनापुर, कांटी, बैकुंठपुर, सीवान, रघुनाथपुर, बड़हरिया, एकमा, बनियापुर, मढ़ौरा, गड़खा (एससी), परसा, सोनपुर, महुआ, राघोपुर, महनार, चेरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, अलौली (एससी), सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, इस्लामपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी (एससी), संदेश, जगदीशपुर, ब्रह्मपुर, शाहपुर, समस्तीपुर, ऊजियारपुर, मोरव और हसनपुर।

कांग्रेस : मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, राजापाकर (एससी), खगड़िया, जमालपुर, बिक्रम, बक्सर और राजपुर (एससी)। .

माले : जीरादेई, दरौली, फुलवारी (एससी), पालीगंज, अगियांव (एससी), तरारी और डुमरांव।

भाकपा : तेघड़ा और बखरी। माकपा : मांझी और बिभूतिपुर। लोजपा : मटिहानी।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: चिराग के मौन से एनडीए में असमंजस, सीट बंटवारे पर कहां पेंच फंसा
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।