Hindi NewsBihar Newsbihar election date schedule announcement today by election commission

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, एक या दो राउंड में होगी वोटिंग

संक्षेप: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग आज शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें इन तारीखों की घोषणा होगी। सूत्रों का कहना है कि एक या दो चरण में ही पूरे प्रदेश में इलेक्शन होगा।

Mon, 6 Oct 2025 09:48 AMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, एक या दो राउंड में होगी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग आज शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें इन तारीखों की घोषणा होगी। सूत्रों का कहना है कि एक या दो चरण में ही पूरे प्रदेश में इलेक्शन होगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में उपचुनाव का भी ऐलान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत चुनाव आयोग की टीम बीते सप्ताह पटना पहुंची थे और तैयारियों का जायजा लिया था। अब दिल्ली से तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ। इसके साथ ही चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई है।

उसी दिन सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के माध्यम से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें इसकी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी सौंप दी गई। इसके बाद आयोग ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है और जिलेवार जानकारी जुटाई गई है। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम भी शुरू किया गया है। चुनाव का ऐलान होने के साथ ही एनडीए और महागठबंधन के बीच भी पहले सीट बंटवारे और फिर उम्मीदवारों के ऐलान पर मंथन तेज होगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: बिहार चुनाव का शाम 4 बजे ऐलान, नीतीश ने पटना मेट्रो का उद्घाटन किया
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

2005 से अब तक कभी नहीं हुई इतने कम राउंड में वोटिंग

आमतौर पर बिहार में कई चरणों चुनाव होते रहे हैं। ऐसे में यदि एक या दो राउंड में ही इलेक्शन हुए तो यह अहम होगा। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तीन राउंड में वोटिंग हुई थी। पहले राउंड में 28 अक्तूबर को मतदान हुआ था। इसके बाद 3 और 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। वहीं 2015 में 5 चरणों में वोटिंग हुई थी। इससे पहले 2010 में 6 राउंड, अक्टूबर 2005 में 4 चरणों में वोटिंग हुई थी। इसके अलावा फरवरी 2005 वाले चुनाव में तीन राउंड में मतदान कराया गया था।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।