Hindi NewsBihar NewsBihar Election Campaigning rises above posters and banners AI cartoons videos new toos of attacks on opposition
Bihar Election: पोस्टर-बैनर से ऊपर उठा चुनाव प्रचार;  AI कार्टून, वीडियो से विरोधियों पर चोट का नया दौर

Bihar Election: पोस्टर-बैनर से ऊपर उठा चुनाव प्रचार; AI कार्टून, वीडियो से विरोधियों पर चोट का नया दौर

संक्षेप: बिहार चुनाव में पहली बार एआई वीडियो से जमकर प्रचार हो रहा है। अपने एजेंडे को उभारने, विरोधियों पर हमला करने, कीचड़ उछालने और यहां तक कि व्यक्तिगत हमला करने के लिए इसका व्यापक और लगातार इस्तेमाल हो रहा है।

Sun, 21 Sep 2025 07:24 AMSudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो
share Share
Follow Us on

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव का पूरा माहौल बन गया है। चुनाव प्रचार अब सिर्फ पोस्टर-बैनर तक सीमित नहीं रहा। नुक्कड़-नाटकों से मुद्दों पर प्रहार भी पुराने दौर की बात हो चली है। अब तकनीक का जमाना है। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनित वीडियो विपक्षियों पर वार करने का प्रमुख टूल बनकर उभरा है। यह मनोरंजक तो है ही, सभी घरों तक आसानी से पहुंच रहा है और युवा पीढ़ी में सबसे ज्यादा असर डाल रहा है। बिहार चुनाव में पहली बार एआई वीडियो से जमकर प्रचार हो रहा है। अपने एजेंडे को उभारने, विरोधियों पर हमला करने, कीचड़ उछालने और यहां तक कि व्यक्तिगत हमला करने के लिए इसका व्यापक और लगातार इस्तेमाल हो रहा है।

भाजपा और कांग्रेस में होड़ सी मची है। जदयू-राजद भी पीछे नहीं हैं। यानी सब के सब एआई जंग में कूद पड़े हैं। इन दलों के सोशल साइट पर विपक्षियों की पोल खोलते ऐसे वीडियो की भरमार है। समर्थकों द्वारा भी खुद रील्स शेयर किए जा रहे हैं। ये लोगों के लिए मनोरंजक भी हैं और चुनावी संदेश को तेजी से फैलाने का माध्यम भी बन गए हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते कांग्रेस के ‘साहब के सपनों में आई मां’ वीडियो पर खूब बवाल मचा। हाईकोर्ट ने इसे हटाने के आदेश भी दिए।

ये भी पढ़ें:गया जी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रचा इतिहास, बही-खाता अमर हो गया
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

डिजिटल प्लेटफॉर्म राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने का नया हथियार

कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर जहां वोट चोरी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, जुमलेबाजी के वीडियो की भरमार है, वहीं भाजपा के पेज पर चारा घोटाला और बीस वर्ष पहले का बिहार दिखाकर जनता को आगाह किया जा रहा है। जदयू ने बिहार की प्रगति यात्रा दिखाई है। राजद गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर प्रहार करते हुए तेजस्वी को भावी सीएम के रूप में दिखा रहा है। कुल मिलाकर इस चुनाव में एआई वीडियो अब चुनावी संदेश देने, मतदाताओं को प्रभावित करने, जनता में चर्चा पैदा करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने का नया हथियार बन गया है।

ये भी पढ़ें:जो RJD का सदस्य वही दल से लड़ेगा,तेज प्रताप को पार्टी सिंबल पर तेजस्वी की दो टूक

इस तरह की थीम

● एआई कार्टून से मुद्दों और घटनाओं का चित्रण।

● पुरानी घटनाओं का चित्रण कर नेताओं पर प्रहार।

● अपने पक्ष में लोगों की राय दिखाना।

● कालखंड में हुई प्रगति या दुर्गति को दिखाना।

● मुद्दों को वोटरों तक पहुंचाना, विपक्ष पर चोट।

भाजपा-जदयू कर रहे तेजस्वी- राहुल पर वार

एआई कार्टून और वीडियो सीरिज की भरमार है। शुक्रवार को भाजपा ने ‘हम समय बानी’ शीर्षक से वीडियो पोस्ट किया है। इसमें लालू परिवार के बीच संजय यादव को लेकर चर्चा दिखाई गई है। सीएम को लेकर लालू परिवार में फूट शीर्षक से एक और वीडियो चलाया है। इससे पहले भाजपा ने ‘तबेला टाइम्स’ की सीरिज बनाई थी। इसमें लालू काल की नीतियों पर प्रहार था। वेलकम टू माई ब्लॉग में सीएम नीतीश की तारीफ करते राजद नेताओं के वीडियो हैं। लालू राज में बिहार की दुर्गति दिखाने वाली सीरिज भाजपा-जदयू के हैं। राहुल को किसानों से पूछते हुए दिखाया गया है कि मखाना किस पेड़ पर उगता है। जदयू बिहार में 20 सालों के बदलाव की यात्रा दिखा रहा है। पार्टी ने नीतीश कुमार की यात्राओं, उनके भाषणों के अंश, ऐतिहासिक निर्णयों से जुड़े वीडियो साझा किए हैं। जदयू के एक एआई जनित वीडियो में तेजस्वी को यह कहते हुए दिखाया गया है कि चंद्रग्रहण भी हो गया, न जाने मेरा शपथ ग्रहण कब होगा।

ये भी पढ़ें:अब तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी को मां की गाली? भाजपा विधायक ने शेयर किया वीडियो

विपक्ष भी पीछे नहीं

कांग्रेस ने बवाल बिहारी बनाया है, जो बेरोजगारी और वोट चोरी जैसे मुद्दों उठाने वाला एक वीडियो सीरिज है। इसमें लोगों की राय दिखाकर सत्ता पर प्रहार किया जा रहा है और जनभावनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है। वोट चोरी के एआई सीरिज में कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ ही चुनाव आयोग पर भी खूब तंज कसा है। साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगवाते हुए कई तरह के वीडियो बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा राजद ने बीस साल से कुछ नहीं हुआ के वीडियो दिखाते हुए तेजस्वी से उम्मीद दिखाने वाले वीडियो साझा किए हैं। इसके अलावा ऐ पीएमजी, काहे बोलते हैं इतना झूठ सुबह-शाम के वीडियो भी बनवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:जीवेश मिश्रा को जेल भेजा जाएगा, यूट्यूबर पिटाई पर बोले मुकेश सहनी
ये भी पढ़ें:जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी को भेजा कानूनी नोटिस, नकली दवा पर माफी मांगने को कहा
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।