Hindi NewsBihar Newsbihar election 2025 live updates rahul gandhi rekha gupta tejashwi yadav rallies nitish modi amit shah campaign
Bihar Election Highlights: राजनाथ की छपरा रैली रद्द, मुजफ्फरपुर में नीतीश सरकार पर बरसे राहुल

Bihar Election Highlights: राजनाथ की छपरा रैली रद्द, मुजफ्फरपुर में नीतीश सरकार पर बरसे राहुल

संक्षेप: Bihar Election 2025 Highlights: बिहार चुनाव 2025 में सियासी जंग अपने शिखर पर है। शाह और योगी जहां एनडीए के लिए मोर्चा संभाले हैं, वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के लिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। राजनाथ सिंह की छपरा में आज होने वाली रैली रद्द कर दी गई।

Wed, 29 Oct 2025 06:34 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bihar Election 2025 Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है। सूबे की सियासत इस वक्त पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुकी है, जहां एक ओर बीजेपी और एनडीए के बड़े नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ लगातार सभाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के लिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। बिहार का हर जिला चुनावी हलचल से गूंज रहा है, मंचों से आरोप-प्रत्यारोप की बरसात हो रही है और भीड़ के नारों में सत्ता की हवा का अंदाजा लगाया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस बार का चुनाव सिर्फ दलों की लड़ाई नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य और पहचान का सवाल बन गया है। एनडीए जहां अपने डबल इंजन विकास के मॉडल को लेकर जनता के बीच है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है। राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार बदलाव के मूड में है, जबकि योगी आदित्यनाथ यह दोहरा रहे हैं कि बिहार में अब सब बा। पूरे राज्य में नेताओं की रैलियों, भीड़ के उत्साह और भाषणों के तेवर से साफ है कि इस बार मुकाबला सीधा और दिलचस्प होने वाला है। बिहार चुनाव को लेकर क्या क्या घट रहा है पल पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

06:15 PM Bihar Election 2025 LIVE: विकसित बिहार के लिए एनडीए को वोट दें; डेहरी में बोले नायब सिंह सैनी

बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए लोग एनडीए को वोट करें, क्योंकि जंगल राज की जब याद लोगों को आती है, तो लोग सिहर उठते हैं। अब तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लोग नौटंकीबाज की तरह देखने लगे हैं। उक्त बातें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार शाम रोहतास जिले के डेहरी शहर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। सैनी ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ सभी जगह हो रही है। एनडीए के सभी नेताओं के प्रयास से विकाश उच्चाइयों को छू रही है।जहां अशिक्षा था वहां शिक्षा का व्यापक विस्तार हुआ। बिहार ने तीन गुना की तेज गति से विकाश किया है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस के युवराज गिरगिट से तेज रंग बदलते हैं।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

05:38 PM - Bihar Election 2025 LIVE: उम्मीदवार को दूध से नहलाना गलत; बोले भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य

सीवान जिले में अपने एक उम्मीदवार को दूध से नहलाए जाने की घटना पर भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जन समर्थन के प्रदर्शन का यह तरीका कतई उचित नहीं है और ऐसे आयोजनों से परहेज करना चाहिए। भाकपा (माले) ने ट्वीट में बताया कि दीपंकर ने अपने बयान में कहा कि गरीब और मेहनतकश जनता के संसाधनों का इस तरह उपयोग करना पीड़ादायक है, क्योंकि दूध जैसे जरूरी उपभोग के सामान का नुकसान समाज के प्रगतिशील मूल्यों के खिलाफ है।

05:26 PM - Bihar Election 2025 LIVE: वक्फ कानून काला कानून है, हमने सामने फाड़ा था; ओवैसी बोले- हक की लड़ाई से नहीं डरेंगे

किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह कानून मुसलमानों के अधिकारों को कमजोर करने वाला काला कानून है, जिसे उन्होंने खुली सभा में फाड़कर फेंक दिया था। ओवैसी ने कहा, “उन्होंने वक्फ कानून लाया, हमने उनके सामने फाड़ दिया और कहा यह काला कानून है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने हक की लड़ाई ईमानदारी और साहस से लड़ें, क्योंकि उनके बुजुर्गों ने हमेशा सच और न्याय के लिए डटे रहने की सीख दी है। ओवैसी ने कहा कि डरकर जीने से बेहतर है हक की लड़ाई में खड़ा रहना, और एआईएमआईएम इसी आवाज को बिहार के हर कोने तक पहुंचाएगी।

04:03 PM - Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में ईमानदार मेहनतकश युवाओं का हक छिन जाता है: राहुल गांधी

दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में परीक्षा प्रणाली और भ्रष्टाचार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन जब पेपर पहले से अमीर और पहुंच वाले लोगों तक पहुंच जाते हैं, तो ईमानदार मेहनतकश युवाओं का हक छिन जाता है। राहुल ने कहा, “हर परीक्षा से पहले रईसों के बच्चे पेपर हासिल कर लेते हैं, और बिहार के ईमानदार, मेहनती युवाओं की लगन को तमाचा लगता है।” उन्होंने इस व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बताते हुए वादा किया कि सत्ता में आने पर महागठबंधन ऐसी प्रणाली लाएगा, जिसमें किसी की मेहनत बर्बाद न हो और हर युवा को बराबर का मौका मिले।

03:30 PM - Bihar Election 2025 LIVE: राजद, भाजपा, कांग्रेस के हैंडल पर केस दर्ज

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक 25 हैंडल्स पर 21 एफआईआर दर्ज कराया है । इनमें राजद, भाजपा और कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल्स भी शामिल हैं। बुधवार को ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

03:15 PM - Bihar Election 2025 LIVE: खराब मौसम के चलते राजनाथ सिंह की छपरा रैली रद्द

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की छपरा के उधमा में होने वाली चुनावी रैली रद्द हो गई है। राजनाथ के लगभग दोपह 3 बजे छपरा पहुंचने का कार्यक्रम था। यहां वे एनडीए उम्मीदवार छोटी कुमारी के समर्थन में जनसभा करने वाले थे। मगर मौसम खराब होने की वजह से यह कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द किया गया।

02:40 PM - Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी की रैली में जाने वाली एंबुलेंस में मिली गड़बड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में होने वाली रैली में जाने के लिए चिन्हित एंबुलेंस में गड़बड़ी मिलने के बाद उसे बुधवार सुबह बदला गया। पीएम रैली के लिए गठित मेडिकल टीम ने सुबह सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल करनी थी जिसमें एंबुलेंस सुबह 8.30 तक नहीं पहुंची। पीएम की रैली के लिए गठित मेडिकल टीम में तीन डॉक्टरों को लगाया गया है। मॉक ड्रिल के दौरान जब एंबुलेंस नहीं आई तो डॉक्टरों ने इसके बारे में पता किया तो बताया गया कि जो एंबुलेंस चिन्हित की गई थी उसमें कुछ दवायें और जरूरी उपकरण नहीं थे, इसलिए पीएम की रैली के लिए दूसरी एंबुलेंस तैयार की जा रही है। एंबुलेंस की गड़बड़ी के कारण दो घंटे इस मॉक ड्रिल में देरी हो गई।

2:05 pm - Bihar Election 2025 LIVE: बिहार को रिमोट से नहीं, जनता की ताकत से चलने वाली सरकार चाहिए: राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने पूरे देश में शहर बसाए, लेकिन अपने ही प्रदेश में रोजगार और भविष्य नहीं पा सके। उन्होंने नीतीश सरकार पर 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, “क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं जहां अडानी को दो रुपये में जमीन मिले और आम लोगों को कुछ न मिले?” उन्होंने कहा कि बिहार को रिमोट कंट्रोल से नहीं, बल्कि जनता की ताकत से चलने वाली सरकार चाहिए। तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए राहुल ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार बीजेपी के रिमोट से चल रही है और कुछ लोगों के हाथों में सत्ता सिमट गई है, जिन्हें बिहार के सामाजिक न्याय और युवाओं की परवाह नहीं।

1:38 pm - Bihar Election 2025 LIVE: 70 साल तक धारा 370 बचाते रहे लालू-कांग्रेस, मोदी ने किया हमेशा के लिए खत्म; अमित शाह का वार

दरभंगा में बिहार चुनाव 2025 के लिए आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और उनके सहयोगियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों ने 70 साल तक अनुच्छेद 370 को बचाने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया। शाह ने कहा कि एक समय था जब आतंकवाद भारत की धरती को खून से रंग देता था, लेकिन मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और फिर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत सुरक्षित है क्योंकि केंद्र में मजबूत नेतृत्व है, जबकि विपक्ष सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करता रहा है।

1:32 pm - Bihar Election 2025 LIVE: RJD ने बिहार को बदनाम किया, अब झूठे वादों से फिर बरगला रहे हैं; राजनाथ सिंह का तीखा हमला

दरभंगा में बिहार चुनाव 2025 को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बिहार की छवि खराब की है। पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, यहां तक कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में सालों रहना पड़ा, क्या यह हर बिहारी के लिए शर्म की बात नहीं है? राजनाथ सिंह ने आरजेडी के घोषणापत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर घर को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरी तरह अव्यवहारिक और जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से पूछा कि क्या वे सच्चाई की राजनीति नहीं कर सकते? सिंह ने जनता से अपील की कि वे तय करें, उन्हें ‘विकसित बिहार’ चाहिए या ‘जंगलराज’ की वापसी।

1:15 pm - Bihar Election 2025 LIVE: एक ही मंच से एनडीए पर गजरजेंगे राहुल-तेजस्वी

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी दो महीने बाद बिहार आ रहे हैं।

12:13 pm - Bihar Election 2025 LIVE: अब बिहार में सब बा; योगी ने सिवान में खूब की डलब इंजन सरकार की तारीफ

योगी ने ओसोमा को टिकट देने पर भी आरजेडी पर निशाना साधा। बोले, “जो लोग अपराध से जुड़ी सोच का समर्थन करते हैं, वे बिहार को पीछे ले जाना चाहते हैं। लेकिन एनडीए की सरकार पहचान की मोहताज नहीं है। हमने बिहार में विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दी है। अब बिहार में सब बा, किसी चीज की कमी नहीं।”

12:04 am - Bihar Election 2025 LIVE: आरजेडी ने कभी राम मंदिर का रथ रोकने का काम किया था: योगी आदित्यनाथ

सिवान की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार कभी पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन आज डबल इंजन की एनडीए सरकार ने राज्य को नई दिशा दी है। योगी ने कहा, “आरजेडी ने कभी राम मंदिर का रथ रोकने का काम किया था, मगर अब वही बिहार ज्ञान, शक्ति और विकास की धरती बन चुका है। यहां के लोग अब हर कोने में शान से नाम कमा रहे हैं।”

11:28 am - Bihar Election 2025 LIVE: अलीनगर में शाह, दरभंगा में राहुल गांधी की रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राज्य में विभिन्न स्थानों पर क्रमश: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी दिनभर राजग प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार शाह दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में राजग उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। जबकि राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो कार्यक्रमों में राजद नेता तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ शामिल होंगे।

11:03 am - Bihar Election 2025 LIVE: कई राज्यों के सीएम भी भरेंगे जोश

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजग उम्मीदवारों के समर्थन में दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, सिवान, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के उनके समकक्ष मोहन यादव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी चुनावी सभाएं करेंगे।

10:29 am - Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में फीका गांधी फैक्टर?

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में गठबंधन का घोषणा पत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी किया। कार्यक्रम में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा, और भाकपा (माले) के नेता दीपंकर भट्टाचार्य मौजूद थे। मगर सबकी नजरें उस शख्स को खोज रही थीं जो इस गठबंधन का बड़ा चेहरा माना जाता है। जी हां! वो कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:03 am - Bihar Election 2025 LIVE: सरकारी नौकरी के नाम पर गुमराह कर रहा महागठबंधन; बोले सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुये मंगलवार को कहा कि जिनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी, वही आज दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने एकमा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के धूमल सिंह, गोरेयाकाठी से भाजपा के देवेश कांत सिंह और अरवल से भाजपा के मनोज शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का कुल बजट तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है, जिसमें से 85 हजार करोड़ रुपये 22 लाख सरकारी कर्मचारियों के वेतन में खर्च होते हैं। यदि दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए, तो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये वेतन पर खर्च होंगे ,जो बिहार के मौजूदा बजट से चार गुना अधिक है। यह दावा पूरी तरह अव्यावहारिक और जनता को गुमराह करने वाला है।

9:30 am - Bihar Election 2025 LIVE: महागठबंधन के घोषणा पत्र में भोजपुरी, मगही, बज्जिका और अंगिका को राजभाषा का दर्जा दिलाने का वादा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा मंगलवार को जारी घोषणा पत्र में भोजपुरी, मगही, बज्जिका और अंगिका भाषाओं को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने की दिशा में पहल करने का वादा किया गया। घोषणा पत्र के मुताबिक, “भोजपुरी, मगही, बज्जिका और अंगिका भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए पहल की जाएगी ताकि इन्हें आधिकारिक भाषा का दर्जा मिल सके।” भोजपुरी भाषा बिहार के भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और जहानाबाद सहित कई जिलों में व्यापक रूप से बोली जाती है और यह क्षेत्र की संस्कृति में गहराई से रची-बसी है।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।