मिस यूनिवर्स इंडिया में सेलेक्ट बिहार की बेटी, काजल रानी ने CM नीतीश से की शिष्टाचार मुलाकात
मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में चयनित काजल रानी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर नीतीश कुमार ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में बिहार की बेटी काजल रानी ने शिष्टाचार मुलाकात की। काजल मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिये चयनित हुई हैं। पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गयीं। अब दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में वह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्यमंत्री ने काजल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा, विधान पार्षद संजय गांधी, मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
आपको बता दें इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता भी मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीतकर कर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। पहली बार बिहार मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिशियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है। पटना के निफ्ट कैंपस में हुए ऑडिशन राउंड में काजल रानी के सिर जीत का ताज सजा। अब वो भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए आगे की प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जहां हर राज्य की सुंदरी मौजूद रहेंगी।
मिस यूनिवर्स इंडिया में हर राज्य से सुंदरी जाती हैं और इनके बीच मिस वर्ल्ड का मुकाबला होता है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, तो वहीं साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीतने के बाद टाइटल होल्डर मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। जहां तमाम देशों की सुंदरियों के बीच कॉम्पीटिशन होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।