बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले 24 लोग गिरफ्तार, नकली पेपर और आंसरशीट बरामद
सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पुलिस ने बिहार के सात जिलों में बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान खगड़िया, औरंगाबाद, छपरा समेत अन्य जगहों से 24 लोगों को पकड़ा गया।
Bihar Constable Exam: बिहार में बुधवार को हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह के 24 लोग 7 अलग-अलग जिलों से पकड़े गए। उनके पास से बड़ी संख्या में प्रवेश पत्र, नकली प्रश्नपत्र-आंसरशीट, बड़ी संख्या में मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा में कदाचार के आरोप में पटना से पांच और भागलपुर एवं आरा से दो-दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
बक्सर पुलिस ने डुमरांव स्टेशन के समीप एक होटल में छापेमारी कर भभुआ के रुईया गांव के छोटे लाल चौरसिया और भभुआ थाना के मनिहारी गांव निवासी रौशन चौरसिया को पकड़ा। यहां से 145 एडमिट कार्ड, कई आधार कार्ड और मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरक्षी अधीक्षक के मुताबिक, दोनों के मोबाइल से परीक्षा में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं। डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों युवकों की निशानदेही पर भभुआ के कर्पूरी ठाकुर छात्रावास से कुदरा के लालापुर निवासी पिंटू पाल व भगवानुपर के परमालपुर निवासी नारद पाल को गिरफ्तार किया। इनके मोबाइल से 150 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं।
वहीं डुमरांव पुलिस की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस ने रोहतास जिले के धनेज गांव के मोहम्मद समीर शाह, इसी गांव के मंजीत पाल तथा रोहतास जिला के ज्ञानी बिगहा निवासी आदित्य नारायण सिंह को गिरफ्तार किया।
Bihar Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा में आंसर सीट बेचने का खेल, कीमत कितनी
छपरा में दो कोचिंग संचालक समेत तीन गिरफ्तार किए गए। इनके नाम पंकज सिंह, विवेक कुमार और अम्पु कुमार राय हैं। यहां से मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड, सादा चेकबुक, कुछ डिवाइस भी मिले हैं।
अरवल जिले के फतेहपुर संडा कॉलेज के पास से सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने के आरोप में शिक्षक मृत्युंजय कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि सभी पैसे लेकर आंसर की को मोबाइल से फॉरवर्ड कर रहे थे। बरामद पेपर को मिलान करने के लिए सिपाही भर्ती केंद्रीय चयन परिषद के पास भेजा गया है।
खगड़िया में छापा, 70 अभ्यर्थियों को बेचे गए नकली पेपर
जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक विवाह भवन में पुलिस ने मंगलवार की मध्य रात्रि छापेमारी कर सिपाही भर्ती परीक्षा के नकली प्रश्न पत्र और आंसर शीट के साथ सात जालसाजों को गिरफ्तार किया। एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि 50 से 70 हजार रुपए तक की वसूली कर जालसाजों ने 70 अभ्यर्थियों को आंसर तैयार कराया जा रहा था। यहां से दिवाकर कुमार, प्रिंस कुमार, शंभू कुमार, नीरज कुमार, राहित चौधरी, अभिमन्यु कुमार और ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मैरिज हॉल से 71 फर्जी कंप्यूटर अंकित प्रश्न पत्र, 92 फर्जी उत्तरपुस्तिका, 68 भरी हुई ओएमआर शीट, पांच आधार कार्ड, 42 मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किये गए। बांका में भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर 30 एडमिट कार्ड जब्त किए गए हैं।
सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी- बोर्ड
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने विज्ञप्ति जारी कर दावा किया गया है कि कदाचार के आरोप में पूरे बिहार से 10 अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए, जिसमें 8 को गिरफ्तार किया गया। पर्षद के मुताबिक, राज्य में कहीं से कदाचार की कोई सूचना नहीं मिली है। पटना में सबसे ज्यादा 4, बक्सर में 2 और जमुई में 2 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। भागलपुर में 2 अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।