Hindi NewsBihar NewsBihar chunav pm modi mera booth programme rahul gandhi tejashwi nitish kumar amit shah last day of campaign
Bihar Chunav Highlites: पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, पीएम मोदी का महिला संवाद

Bihar Chunav Highlites: पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, पीएम मोदी का महिला संवाद

संक्षेप: Bihar Chunav LIVE: बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के साथ संवाद कर रहे हैं। वहीं आज शाम 5 बजे पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया। आखिर दिन सियासी दलों के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की।

Tue, 4 Nov 2025 06:12 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Chunav Highlites: बिहार में चुनावी हलचल तेज है। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। राज्य में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान होंगे। सबसे पहले बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संवाद किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह और राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज ने चुनाव प्रचार किया। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पटना में ऐलान किया कि अगर चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी और माई-बहिन योजना के तहत एकमुश्त राशि 14 जनवरी को महिलाओंं के खाते में भेद दी जाएगी।

Bihar Chunav LIVE Update - :

5:05- PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म गया है। आज यानी 4 नवंबर कैंपेनिंग का आखिरी दिन था। शाम के 5 बजते ही चुनावी शोर थम गया। अब 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्रों सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

18:06- PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1297 मे से 415 (32%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले घोषित हैं। इनमें 341 (26%) उम्मीदवारों ने अपने उपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एडीआर एवं बिहार इलेक्शन वाच ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण मे चुनाव लड़ने बाले 1302 में से 1297 उम्मीदवारो के शपथ-पत्रों के आधार पर इसकी जानकारी दी है। यह उम्मीदवार कुल 122 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।

16:47- PM- Bihar Chunav LIVE: भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने चुनाव आयोग पर संवदेनशील-अतिसंवेदनशील बूथों के चयन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तरारी विधानसभा में हमने चुनाव पर्यवेक्षक को 47 बूथों की लिस्ट दी थी और उसे अतिसंवेदनशील घोषित करने की मांग की थी, लेकिन पर्यवेक्षक ने उलटा ही काम किया। मांग के विपरीत दलित-गरीब-कमजोर वर्ग के मतदाताओं के कुल 149 बूथों को इस सूची में डाल दिया गया है, जबकि इन सभी 149 बूथों पर पिछले दिनों मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए इस विसंगति को तत्काल ठीक करे।

16:29- PM- Bihar Chunav LIVE: भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने चुनाव आयोग पर संवदेनशील-अतिसंवेदनशील बूथों के चयन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तरारी विधानसभा में हमने चुनाव पर्यवेक्षक को 47 बूथों की लिस्ट दी थी और उसे अतिसंवेदनशील घोषित करने की मांग की थी, लेकिन पर्यवेक्षक ने उलटा ही काम किया। मांग के विपरीत दलित-गरीब-कमजोर वर्ग के मतदाताओं के कुल 149 बूथों को इस सूची में डाल दिया गया है, जबकि इन सभी 149 बूथों पर पिछले दिनों मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं ररहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए इस विसंगति को तत्काल ठीक करे।

16:27- PM- Bihar Chunav LIVE: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पहले चरण के चुनाव प्रचार में महाठबंधन सकारात्मक रहा है जबकि एनडीए का प्रचार नकारात्मक रहा। उन्होंने 6 नवंबर के दिन महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के निर्णय पर आपत्ति जताई। गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग को यह सब देखना चाहिए। पहले ऐसे मामलों में रोक लगाई जाती थी। साथ ही दावा किया कि चुनाव बाद भाजपा-जदयू के रिश्ते ठीक नहीं रहेंगे। नीतीश बाबू लाचार हैं।

16:22 PM- Bihar Chunav LIVE: खगड़िया की पूर्व जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी से पीएम मोदी ने संवाद किया। इस दौरान पीएम ने पूछा कि बूथ लेवल पर पार्टी का कैसा चुनाव प्रचार चल रहा है। जिसके जवाब में वंदना ने बताया कि बीते 6 महीने से महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। उन्होने बताया कि हमारी नानी-दादी हमको जंगलराज के बारे में बताती हैं। ऐसे में भविष्य में दोबारा जंगलराज नहीं आने देना है।

16:12 PM- Bihar Chunav LIVE: पीएम मोदी ने महिला संवाद में कहा कि सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां भाषण से गांव-गांव नहीं पहुंचती हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम किया जाता है, तब जागरुकता फैलती है।

16:08 PM- Bihar Chunav LIVE: औरंगाबाद की मंडल अध्यक्ष चंद्रवंशी ने पीएम मोदी को संवाद के दौरान बताया कि पहले लड़कियों को बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब बेखौफ बच्चियां बाहर निकलती है, काम पर जाती हैं। वहीं मोदी ने कहा कि अब बिहार की बेटियां रोजगार दे रही हैं। जीविका दीदियों ने आत्मनिर्भरता की ताकत दिखाई है।

16:04 PM- Bihar Chunav LIVE: भोजपुर की खानपुर की मुखिया शालिनी सिंह से पीएम मोदी ने संवाद किया। इस दौरान मुखिया बताया कि घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

16:00 PM- Bihar Chunav LIVE: महिलाओं से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये तो साफ है कि एनडीए की जीत हो रही है। लेकिन चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आप लोगों ने क्या रणनीति बनाई है।

15:58 PM- Bihar Chunav LIVE: पीएम मोदी से बातचीत के दौरान बेगूसराय की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. रेखा राम ने कहा कि चुनाव हमारे के लिए उत्सव है। बीजेपी ने जो काम किया है, उसने जीवन को बदल दिया है। इस बार वोटिंग बढ़-चढ़कर होगी।

15:56 PM- Bihar Chunav LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए की रैलियों में भारी संख्या में महिलाएं आ रही है। मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ पहुंच रही हैं।

15:55 PM- Bihar Chunav LIVE: महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद

15:45 PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा। 6 नवंबर को फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग होगी। जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा

15:34 PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' के तहत थोड़ी देर में महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले पीएम ने दो दिन का बिहार दौरा किया था। इस दौरान पटना में रोड शो और कई जिलों में चुनावी रैलियां की थीं।

15:14 PM- Bihar Chunav LIVE: दानापुर सीट से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए लालू यादव के चुनाव प्रचार करने पर बीजेपी ने हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद सजायाफ्ता रहे हैं, ऐसा ही उनका स्वभाव है। आपको बता दें रीतलाल रंगदारी मामले में भागलपुर की जेल में बंद हैं।

14:01 PM- Bihar Chunav LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिवेणीगंज में कहा कि जंगलराज में सांप्रदायिक विद्वेष था जिसे हमारी सरकार ने दूर किया। आज राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत कितनी खराब थी,ए आपलोगो से छुपा हुआ नही है । पूर्व सेबिहार में सिर्फ छह मेडिकल कालेज था। आज 12 मेडिकल कालेजों की संख्या है।इसके साथ ही प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज खोलने की योजना है।

13:55 PM- Bihar Chunav LIVE: CM नीतीश कुमार ने त्रिवेणीगंज में कहा कि विगत 20 वर्षों में बिहार में चारों तरफ विकास की नदियां बहीं। इसके पूर्व बिहार का जंगलराज आपलोगो को याद है न कैसे शाम होते ही लोग घरों में अपना दरवाजा बंद कर दुबक जाते थे। घर का कमाने वाला जब तक वापस नही आ जाता था तबतक लोगो को नींद नही आती थी। अब भय और दहशत का आलम खत्म हो गया है। अब बिहार में रात भर राहगीरों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलबार को त्रिवेणीगंज के अनुपलाल यादव कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

13:41 PM- Bihar Chunav LIVE: राजद सांसद संजय यादव ने कहा, "जैसा तेजस्वी यादव कहते हैं, जनता ने मन बना लिया है, बिहार की जनता 20 साल की निकम्मी, नकारा और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए बेताब है... बिहार में देश की सबसे युवा आबादी है लेकिन यहां प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय सबसे कम है, जबकि बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है... लोग समझ गए हैं कि ये डबल इंजन नहीं बल्कि युवाओं के लिए 'ट्रबल इंजन' सरकार है..."

13:31 PM- Bihar Chunav LIVE: बांका जिले मेंकटोरिया प्रखंड कार्यालय से सोमवार को बीडीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे लगाए और पूरे चान्दन बाजार क्षेत्र में घूमकर लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और सभी पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचना चाहिए।

13:31 PM- Bihar Chunav LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैशाली की जनसभा में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है, सिर्फ राजग ही बिहार को ‘विकसित’ बना सकता है। राजनाथ ने दावा किया कि संप्रग के शासन के दौरान केंद्र ने बिहार को केवल दो लाख करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये जारी किए। रैली में राजनाथ सिंह ने पूछा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, इसके लिए उन्हें धन कहां से मिलेगा।

13:18 PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है। इनके आधे लोग जेल में और आधे लोग बेल पर हैं। राहुल गांधी यहां आते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं और कभी जलेबी तलते हैं। ये लोग जान गए हैं कि अब तक की सबसे बड़ी पराजय महागठबंधन की होगी... तेजस्वी यादव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं क्योंकि वे जान गए हैं कि उनकी बुरी तरह पराजय होने वाली है। हार सामने देखकर कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं। जनता जानती है कि ये झूठों के सरदार हैं।"

13:15 PM- Bihar Chunav LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में कहा, "हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, हमें इस कलंक को मिटाना होगा। यह मुश्किल नहीं है... जब शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ, तो लोगों को लगता था कि लालू यादव हैं, मुलायम सिंह यादव हैं, राम मंदिर कैसे बनेगा, लेकिन इस देश ने दिखा दिया कि अगर इस देश में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव हैं, तो इस देश में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी हैं..."

13:14 PM- Bihar Chunav LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "सीवान की जनता NDA के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार को मिली गति को और आगे ले जाएगी... जिस तरह से बिहार की जनता ने विकास देखा है, बिहार की जनता निश्चित रूप से चाहती है कि NDA की सरकार यहां फिर आए और विकास हो।"

13:11 PM- Bihar Chunav LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जाले के काजी अहमद कॉलेज मैदान में एनडीए की सभा को संबोधित किया। बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। 10 नए औद्योगिक पार्क भी बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि पटना, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि कपड़े और भेष बदलकर बिहार में वो जंगलराज लाना चाह रहे हैं।

12:57 PM- Bihar Chunav LIVE: गयाजी जिले के गुरारू में हम प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से 17 कार्टून शराब जब्त की गई है। गुरारू बगड़िहा स्टेशन के पास पुलिस ने यह गाड़ी पकड़ी है। दीपा मांझी के बैनर-पोस्टर लगी गाड़ी से शराब की यह खेप मिली है। हम पार्टी के नेताओं ने इस साजिश बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

12:53 PM- Bihar Chunav LIVE: कांग्रेस सांसद राहु गांधी ने औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं लेकिन चल नहीं रही। मैं जहाँ भी जाता हूँ बिहार के युवा दिखाई देते है, मेहनत मजदूरी करते हैं। आपको नीतीश जी ने मजदूर बना दिया है। ⁠एक समय बिहार में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी नालंदा यूनिवर्सिटी हुआ करती थी, विदेशों से लोग बिहार पढ़ाई करने आते थे लेकिन अब नहीं आते क्योंकि नीतीश सरकार ऐसा नहीं चाहती

12:44 PM- Bihar Chunav LIVE: राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू की तीन पीढ़ियां ‘जीविका दीदियों’ को दिए गए धन को नहीं छीन पाएंगी। बिहार में राजग की सरकार बनने पर ‘मिथिलांचल’ की सिंचाई के लिए कोसी नदी के पानी का इस्तेमाल करने पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बिहार में सिंचाई करने और बाढ़ रोकने के लिए गंगा, कोसी, गंडक नदियों के पानी का उपयोग किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि राहुल-लालू ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ के जरिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, हम हर अवैध प्रवासी को बाहर निकालेंगे।

12:41 PM- Bihar Chunav LIVE: दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन के दौरान बिहार को तबाह करने वाले ‘जंगल राज’ को रोकने के लिए ‘कमल’ का बटन दबाएं। अमित शाह ने कहा कि मिथिला, कोसी, तिरहुत के लोगों को इलाज के लिए पटना, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें एम्स-दरभंगा में पूरी सुविधाएं मिलेंगी। अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार में 3.60 करोड़ लोगों को पांच लाख करोड़ रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवर मिलेगा; दरभंगा में ‘आईटी पार्क’ युवाओं को रोजगार देगा

12:37PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधानसभा के चुनाव के दोनों चरणों में मुजफ्फरपुर जिले में एयर एंबुलेंस तैनात रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी पदाधिकारी ने दिल्ली के निजी कंपनी के एयर एंबुलेंस को बिहार चुनाव में तैनात रहने का जिम्मा दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुरोध के बाद निजी कंपनी की तरफ से एयर एंबुलेस की तरफ से एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख दिया गया है। चार नवंबर से 13 नवंबर तक पटना में एयर एंबुलेंस मौजूद रहेगी और किसी भी हादसे के बाद तुरंत मौके पर पहुंच जायेगी।

12:36 PM- Bihar Chunav LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विस चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान दिवस छह नवंबर को सवैतनिक अवकाश रहेगा। मतदान समाप्ति के लिए तय अवधि से 48 घंटे पहले तक बिहार विस चुनाव के लिए ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के चुनाव संबंधी प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

12:25 PM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के तहत छह नवंबर को पांच विस क्षेत्रों सहित सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा। शेष अन्य विस क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया कि पांच विस क्षेत्रों में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी और मुंगेर के तारापुर, मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही मतदान होगा। शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसी चरण में शेष सभी विस क्षेत्रों में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

12:20 PM- Bihar Chunav LIVE: भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने कहा, "बिहार ने गति पकड़ ली है, बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है, बिहार के लोग जानते हैं कि NDA सरकार के तहत बिहार ने कैसे प्रगति की है, हमें बिहार को आगे ले जाना है और हम यहां फिर से जंगलराज नहीं चाहते..."

12:05 PM- Bihar Chunav LIVE: तेजस्वी यादव के ऐलन पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया... आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है। इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले... लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।"

11:50 AM- Bihar Chunav LIVE: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "...आज तेजस्वी यादव सत्ता पाने के लिए शिकारी बन गए हैं और किसी तरह सत्ता पाने के लिए जनता को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। तेजस्वी यादव को अब समझ जाना चाहिए कि जनता का रुझान और विश्वास NDA में है। जनता जंगलराज और भ्रष्टाचारियों के जाल में नहीं फंसेगी..."

11:37 AM-- Bihar Chunav LIVE: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान समर्थकों से विपक्षी वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए कहा था। इसी भाषण को लेकर आय़ोग ने अब ललन सिंह को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ललन सिंह को यह नोटिस बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से मिला है। आय़ोग ने ललन सिंह को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।

11:18 AM- Bihar Chunav LIVE: पहले चरण में 1314 प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं हैं। पहले चरण में तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला एवं 758 थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे। इस चरण में 45,341 बूथों पर मतदान होगा। इनमें 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ शामिल हैं। इस चरण में 8608 बूथ शहरी क्षेत्र और 36,733 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं।

11:15 AM- Bihar Chunav LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। शाम छह बजे प्रचार का शोर समाप्त हो जाएगा। इस चरण की सभी सीटों पर छह नवंबर को मतदान होगा।

वहीं चुनाव के मद्देनजर नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। वहीं, हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव प्रचार को लेकर अंतिम 24 घंटे में उम्मीदवार घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में जुटेंगे।

11:06 AM- Bihar Chunav LIVE: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा... सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त में दिलाएंगे।"

11:05 AM- Bihar Chunav LIVE: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "जैसे पता चलता है कि महागठबंधन बहुत बुरी हार की ओर बढ़ रहा है, ये सारे प्लान हर दिन बेहतर होते रहेंगे... ऐसा नहीं होता। महागठबंधन को पता चल गया है कि बहुत बुरी हार होने वाली है, NDA की बहुत बड़ी लहर है..."

11:03 AM- Bihar Chunav LIVE: बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार की रात मधुबनी के मिथिला हाट में रात्रि भोज में पारंपरिक मिथिला भोजन किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कुछ लोगों के साथ भोजन कर रहे हैं।

11: 01 AM- Bihar Chunav LIVE: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "ये हमारा फैसला है, गठबंधन का फैसला है। हमने तारीख और राशि की घोषणा कर दी है। चुनाव परिणाम 14 तारीख को घोषित होंगे और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार की महिलाओं के खातों में 30,000 रुपये जमा किए जाएंगे। मैं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को तारीख और राशि की घोषणा के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि किसानों को MSP पर बोनस दिया जाएगा और उनके लिए बिजली भी मुफ्त की जाएगी..."

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।