Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को दोनों गठबंधनों के सहयोगी दलों की बैठकें हुईं। दिल्ली में पहले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई, 7 घंटे चली। जिसमें 100 सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। इसके बाद सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अलग-अलग बैठक हुई। माना जा रहा है सीटों को लेकर दोनों खफा हैं। जिन्हें मनाने की बीजेपी की कवायद जारी है।
हालांकि सीटों पर बीजेपी, जेडीयू और चिराग पासवान के बीच सहमति लगभग बन गई है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीटों शेयरिंग अटकी हुई है। पटना में आरजेडी की बड़ी बैठक हुई । जिसमें सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। 50 प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल बांटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं लालू यादव और तेजस्वी आज राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। कांग्रेस ने भी सीट बंटवारे से पहले 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
11 Oct 2025, 11:01:37 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: नड्डा से मिले जीतन मांझी, 15 सीटों की लिस्ट भाजपा को सौंपी
Bihar Chunav 2025 Live: एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच हम के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने 15 सीटों की लिस्ट बीजेपी को सौंपी। साथ ही सीटिंग सीटों पर भी दावा ठोंका है। बीते चुनाव में मांझी की हम 4 सीटें जीती थी।
11 Oct 2025, 09:53:59 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: जन सुराज की कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Bihar Chunav 2025 Live: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। जो दोपहर 2 बजे होगी। जिसमें दूसरी लिस्ट पर सहमति बनेगी।
11 Oct 2025, 07:23:48 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: कल राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे तेजस्वी, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
Bihar Chunav 2025 Live: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नेता प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव तक राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। शनिवार को राबड़ी आवास पर लालू यादव की अध्यक्षता में आरजेडी की बड़ी बैठक हुई।
11 Oct 2025, 07:16:10 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: ओवैसी की AIMIM की पहली लिस्ट जारी, 32 सीटों का ऐलान, कैंडिडेट्स का नाम बाद में
Bihar Chunav 2025 Live: असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम कितनी सीटों पर लड़ेगी। इसको लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 16 जिलों की 32 सीटें शामिल है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने दी।
11 Oct 2025, 06:32:29 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा की डेढ़ घंटे चली बैठक, सीट बंटवारे पर चर्चा
Bihar Chunav 2025 Live: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा की बैठक खत्म हो गई है। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई।
11 Oct 2025, 06:28:37 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: जीतन मांझी के बाद नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा, सीटों पर मंथन
Bihar Chunav 2025 Live: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पहले जीतन राम मांझी मिले। ये बैठक करीब 25 मिनट चली। और अब रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा की नड्डा के साथ बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि सीटों को लेकर चर्चा हो रही है।
11 Oct 2025, 04:30:55 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: किसी से नाराज नहीं, अपनी राह खुद तय करेंगे: ओवैसी
Bihar Chunav 2025 Live: महागठबंधन के साथ गठजोड़ न करने पर पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वे किसी से नाराज नहीं हैं, बल्कि अपनी पार्टी की राह खुद तय करेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार के कई मौलाना, बुद्धिजीवी, डॉक्टर और वकील कहते हैं कि ओवैसी कुछ नहीं करना चाहते, तो मैंने पूछा कि किसने कहा? उपराष्ट्रपति चुनाव में हमने किसे वोट दिया था, ये सबको याद रखना चाहिए।” ओवैसी ने आगे कहा कि जो लोग पहले उन्हें गलत समझ रहे थे, अब वही उनके इरादों को सही बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान अब राजनीतिक रूप से जागरूक हो चुके हैं और किसी के पीछे अंधाधुंध चलने वाले नहीं।
11 Oct 2025, 04:30:32 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: NDA बैठक के बाद मांझी पहुंचे नड्डा के घर
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए गठबंधन में गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात एनडीए की अहम चुनावी बैठक के बाद हुई, जिसमें सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर चर्चा हुई।
11 Oct 2025, 03:42:36 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: राबड़ी आवास पर आरजेडी की बड़ी बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा
Bihar Chunav 2025 Live: पटना में राबड़ी आवास पर राजद की बड़ी बैठक चल रही है। जिसकी अध्यक्षता राजद चीफ लालू यादव कर रहे हैं। बैठक में तेजस्वी यादव जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बैठक के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना होंगे। जहां वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों पर भी चर्चा संभव है।
11 Oct 2025, 03:29:45 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: पूर्व सांसद अरुण कुमार जेडीयू में हुए शामिल, संजय झा ने दिलाई पार्टी सदस्यता
Bihar Chunav 2025 Live: पूर्व सांसद अरुण कुमार बेटे ऋतुराज के साथ जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जदयू के मिलन समारोह में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।
11 Oct 2025, 01:55:27 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: मोकामा के बाहुबली सूरजभान सिंह आज नहीं होंगे RJD में शामिल
Bihar Chunav 2025 Live: मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह अपनी पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी और भाई चंदन सिंह के साथ राजद में आज शामिल होने वाले थे। मगर उनका शामिल होना कल तय किया गया है, जबकि पहले इसे आज की तारीख में होने की संभावना थी। तेजस्वी यादव ख सूरजभान और उनके परिवार की सदस्यता ग्रहण कराने वाले थे मगर यह प्रक्रिया कल की जाएगी।
11 Oct 2025, 01:39:22 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर सकते हैं मुलाकात
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे का समीकरण अब तक तय नहीं हो सका है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में एक अहम मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर चर्चा महागठबंधन की चुनावी रणनीति और सहयोगी दलों के संतुलन को लेकर अहम मानी जा रही है।
11 Oct 2025, 01:38:50 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: एलजेपी में सीटों को लेकर आखिरी फैसला करेंगे चिराग पासवान
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एलजेपी (राम विलास) में सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर चर्चाएंजारी हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अंतिम निर्णय लेंगे। एलजेपी सांसद शंभवी चौधरी ने बताया कि आज केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता चिराग पासवान ने की है। बैठक में सभी सांसद और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। शंभवी चौधरी ने कहा कि बैठक में बहुत सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि गठबंधन, सीटों और उम्मीदवार चयन को लेकर अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही लेंगे।
11 Oct 2025, 01:08:48 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: माले ने किया मुकेश सहनी का समर्थन, बोले- सम्मान मिलना चाहिए
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है। इस बीच, भाकपा माले ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने 2020 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, ताकि महागठबंधन मजबूत बने। उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारा एक-दो दिन में फाइनल हो जाएगा। दीपांकर ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए, जिससे गठबंधन में सहयोगी दलों का संतुलन बना रहे।
11 Oct 2025, 12:42:51 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: नड्डा के घर BJP कोर कमेटी की बैठक, शाह भी मौजूद
Bihar Chunav 2025 Live: राजधानी दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जारी है। इस बैठक में खुद गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। बिहार से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद हैं, जिनमें विनोद तावडे, दिलीप जायसवाल, राधा मोहन सिंह और सम्राट चौधरी जैसे नाम शामिल हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की सीट शेयरिंग और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार के सभी एनडीए उम्मीदवारों के नामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और संभावना है कि ये नाम अगले एक-दो दिनों में घोषित किए जा सकते हैं।
11 Oct 2025, 12:36:35 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live: अभी कहने को कुछ नहीं, सीट शेयरिंग पर बातें बाद में होंगी: चिराग पासवान
Bihar Chunav 2025 Live: दिल्ली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपने आवास से पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए, जहां वे सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चाओं में शामिल होंगे। चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अब फिलहाल मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। सभी सीट-शेयरिंग संबंधी घोषणाएं बाद में की जाएंगी।"
11 Oct 2025, 11:22:17 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: NDA बैठक पर सम्राट चौधरी बोले- सभी दलों से चर्चा लगभग पूरी, सभी खुश
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि गठबंधन के सभी दलों के साथ चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया, "पार्टी के अंदर विचार-विमर्श जारी है, और सभी मामले जल्द ही आपकी जानकारी में लाए जाएंगे। किसी को कोई नाराजगी नहीं है। सभी ने अपने-अपने मुद्दे सामने रखे हैं और सभी खुश हैं।"
11 Oct 2025, 11:14:21 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: पवन सिंह नहीं लडे़ेंगे चुनाव
Bihar Chunav 2025 Live: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है । मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।"
11 Oct 2025, 10:25:22 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: कब तक साफ होगी सीट शेयरिंग की स्थिति? क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना में चुनाव समिति की बैठक लगातार तीन दिन चली और राज्य में 2020 में हार गई सीटों के लिए एक उम्मीदवार पैनल तैयार किया गया है। जयस्वाल के अनुसार यह पैनल आज दिल्ली में चर्चा के लिए रखा जाएगा और पूरे दिन विचार-विमर्श के बाद इसे कल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और केंद्रीय नेतृत्व अंतिम सीट आवंटन की घोषणा एक साथ करेगा। उन्होंने कहा कि आज शाम नहीं तो कल सुबह 10 बजे तक चीजें फाइनल हो जाएंगी।
11 Oct 2025, 10:10:22 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: NDA बैठक के लिए दिल्ली रवाना हुए जीतन राम मांझी, बोले- अनुशासन कायम रहेगा
Bihar Chunav 2025 Live: केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने दिल्ली में हो रही एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि गठबंधन में सभी निर्णय जल्द ही लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमें फैसला करना है... हम एनडीए के गठबंधन सहयोगी हैं, एनडीए के नेता दिल्ली में हैं और अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं। हम अनुशासित लोग हैं और अनुशासन बनाए रखेंगे।"
11 Oct 2025, 10:06:16 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: एनडीए उम्मीदवारों के नाम जल्द होंगे घोषित: बीजेपी नेता सुरेश शर्मा
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की दिल्ली बैठक में सीटों और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन तेज हो गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता सुरेश कुमार शर्मा ने शनिवार को कहा कि बिहार से जुड़े सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है और संभव है कि उम्मीदवारों की सूची रविवार या सोमवार तक जारी कर दी जाए। उन्होंने कहा, “दिल्ली में एनडीए नेताओं के बीच बिहार के सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। यह संभव है कि इनके नाम कल या परसों तक घोषित कर दिए जाएं।”
11 Oct 2025, 09:54:59 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: पहले चरण में कुल 94 सीटों पर चुनाव, शनिवार-रविवार को नामांकन नहीं
Bihar Chunav 2025 Live: पहले चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि नामांकन स्थलों पर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और मीडिया प्रबंधन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चुनाव आयोग ने शनिवार और रविवार को नामांकन प्रक्रिया को अवकाश घोषित किया है। इसलिए अगले चरण की सक्रियता सोमवार 13 अक्टूबर से देखने को मिलेगी। आयोग का अनुमान है कि 13 से 17 अक्टूबर के बीच नामांकन की रफ्तार तेज होगी और अधिकांश प्रत्याशी इन्हीं दिनों में पर्चा भरेंगे।
11 Oct 2025, 09:53:26 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: पहले चरण का नामांकन 17 अक्टूबर तक
Bihar Chunav 2025 Live: निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण का नामांकन 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। वहीं, दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक निर्धारित है। आयोग ने बताया कि पहले चरण से संबंधित कई उम्मीदवारों की नामांकन रिपोर्ट (N.R) पहले ही कट चुकी है और अब केवल औपचारिक प्रक्रिया बाकी है।
11 Oct 2025, 09:52:27 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: पहले दिन नामांकन में दिखा सुस्त रुझान
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार (10 अक्टूबर) से शुरू हो गई। राज्यभर के सभी नामांकन केंद्रों पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के साथ पूरी तैयारी कर रखी थी। हालांकि, पहले दिन उत्साह कम देखने को मिला और पूरे प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
11 Oct 2025, 09:39:36 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: CVoter सर्वे में तेजस्वी यादव सबसे पसंदीदा CM, प्रशांत किशोर और नीतीश के पीछे
Bihar Chunav 2025 Live: CVoter सर्वे के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले मुख्यमंत्री उम्मीदवार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हैं। सर्वे में 36.2% प्रतिभागियों ने तेजस्वी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में चुना। इसके बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 23.2% समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 15.9% लोगों ने चुना। सर्वे में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को 8.8% समर्थन मिला, वहीं उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को केवल 7.8% लोगों ने समर्थन दिया।
11 Oct 2025, 09:36:47 AM IST
Bihar Chunav 2025 Live: एनडीए में सीट बंटवारे पर अब भी पेच, उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट से मचा सियासी हड़कंप
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं हो सका है। बीजेपी की ओर से शनिवार शाम सीट बंटवारे के ऐलान की चर्चा के बीच सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर सियासी हलचल बढ़ा दी। कुशवाहा ने लिखा कि सीटों पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है और मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक हैं। उन्होंने कहा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है।” उनके इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में अब भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है और बातचीत का सिलसिला जारी है।