Hindi NewsBihar Newsbihar chunav 2025 live first phase nomination begins nda india seat sharing tussle nitish kumar chirag paswan
नीतीश के 3 नेता तेजस्वी के साथ गए, अजय निषाद की भाजपा में घर वापसी

नीतीश के 3 नेता तेजस्वी के साथ गए, अजय निषाद की भाजपा में घर वापसी

संक्षेप: Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। लेकिन NDA और INDIA गठबंधन दोनों में सीट बंटवारे पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। दूसरी ओर, नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जोरों पर है।

Fri, 10 Oct 2025 09:15 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार की सियासत आज से औपचारिक तौर पर चुनावी मोड में आ गई है। पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सबसे बड़े सवालों जबाव अब भी नहीं मिल पाया है कि कौन किस सीट पर लड़ेगा? एनडीए हो या महाबंधन, दोनों ही खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है और सहमति बनते-बनते अटक जा रही है। एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान शनिवार को होने जा रहा है, दिलीप जायसवाल ने यह दावा किया है। भाजपा और जेडीयू में अंतिम दौर की वार्ता चल रही है। महागठबंधन में भी अगले एक-दो दिनों में सीटों का ऐलान संभव है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के तीन नेता शुक्रवार को तेजस्वी यादव की आरजेडी में शामिल हो गए। पूर्णिया से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, घोसी से पूर्व विधायक राहुल शर्मा और बांका से सांसद गिरिधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने राजद की सदस्यता ले ली। दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद रह चुके अजय निषाद अपनी पत्नी के साथ भाजपा में घर वापसी कर रहे हैं। वे 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर हार गए थे।

Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार चुनाव के मद्देनजर क्या क्या घट रहा है, पल पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

08.25 PM - एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान कल होगा

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा शनिवार शाम तक कर दी जाएगी। पटना या दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया जाएगा।

07:40 PM - महागठबंधन में कल या परसों सीट बंटवारे का ऐलान होगा

बिहार कांग्रेस की प्रचार कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की वार्ता अंतिम दौर में है। कल या परसों तक सीट बंटवारे का ऐलान हो जाएगा।

07:15 PM - चेतन आनंद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वे शिवहर सीट से आरजेडी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में पाला बदलकर एनडीए में आ गए थे। अब उनके जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है।

06:36 PM - अजय निषाद की भाजपा में घर वापसी

पूर्व सांसद अजय निषाद की भाजपा मे घर वापसी होगी। आज शाम सात बजे वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को दिलाएंगे भाजपा की सदस्यता। अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर 2024 लोकसभा का चुनाव मुजफ्फरपुर से लड़े थे।

5:56 PM - तेजस्वी यादव को बड़ा दाव, JDU के तीन नेता आरजेडी में शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की राजनीतिक रणभूमि में आरजेडी ने शुक्रवार को नीतीश कुमार की जेडीयू को तीन झटके दिए। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , जेडीयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा और जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने पार्टी छोड़कर आरजेडी का दामन थामा। संतोष कुशवाहा धमदाहा विधानसभा सीट से लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि राहुल शर्मा घोसी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी की ओर से मैदान में उतरेंगे।

3:29 PM - पीके से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की मुलाकात, क्या लड़ेंगी चुनाव?

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा,“मैं यहां टिकट मांगने नहीं आई हूं। मैं सिर्फ मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी। मेरे साथ जो हुआ, वह किसी और महिला के साथ न हो, यही मेरी कोशिश है। मैं उन तमाम औरतों की आवाज बनना चाहती हूं, जो ऐसा झेल चुकी हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर

1:31 PM - पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधनों में खींचतान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 121 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं, जबकि उनका सत्यापन 18 अक्टूबर को होगा और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। पहले चरण में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले मतदान के लिए शामिल हैं। चुनावी मैदान में एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद जारी है। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू लगभग 101 और 102 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जबकि एलजेपी (आरवी) अब 45 सीटों की मांग कर रही है। महागठबंधन में आरजेडी 135-140 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, कांग्रेस को 50-52 सीटें ऑफर की गई हैं, और सीपीआई (माले) 30 से 40 सीटों की मांग कर रही है। बता दें वोटों की गितनी 14 नवंबर को होगी।

11:52 AM - JMM बिहार चुनाव में 12 सीटों पर करेगी मुकाबला, महागठबंधन से साझेदारी तय

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी के रूप में कम से कम 12 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। JMM के नेता ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार किन सीटों पर खड़े होंगे, इसका अंतिम फैसला महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद ही होगा। JMM के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि सीटों का बंटवारा अगले एक-दो दिन में तय हो जाएगा। यह कदम JMM की बिहार में राजनीतिक स्थिति मजबूत करने और महागठबंधन की व्यापक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में लिया गया है।

10:39 AM - जेडीयू को झटका; पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा आज देंगे इस्तीफा, आरजेडी में होंगे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पार्टी छोड़कर विपक्षी खेमे का रुख किया और अब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी जेडीयू से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आज संतोष कुशवाहा जेडीयू की सदस्यता से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल होंगे। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वे तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कर सकते हैं।

10:39 AM - बाहुबली अनंत सिंह 14 अक्टूबर को मोकामा से करेंगे नामांकन, जेडीयू टिकट पर लड़ने की चर्चा तेज

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। बाढ़ के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने ऐलान किया है कि वे 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। अनंत सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए समर्थकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में नामांकन के दौरान शामिल हों। हालांकि जेडीयू की ओर से अभी तक उनकी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि अनंत सिंह इस बार जेडीयू के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। हाल के दिनों में उनका जेडीयू नेताओं, खासकर अशोक चौधरी के साथ बढ़ता नज़दीकी रिश्ता इस अटकल को और मज़बूती दे रहा है।

10:04 AM - समय आने पर सब साफ हो जाएगा; दिल्ली में एनडीए की सीट शेयरिंग पर बोले चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में दिनभर चली बैठकों के बाद हलचल तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद बीजेपी ने दावा किया कि बातचीत ‘सकारात्मक’ रही है और इसका नतीजा जल्द सामने आएगा। हालांकि चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि समय आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा, जिससे राजनीतिक अटकलें और तेज हो गईं।

सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान ने अपनी पहले की 40 सीटों की मांग से पीछे हटते हुए अब 35 सीटों की नई सूची सौंपी है। दूसरी ओर, बीजेपी 25 सीटों से अधिक देने के मूड में नहीं दिख रही, लेकिन अगर चिराग को उनकी पसंद की सीटें मिलती हैं, तो वह समझौते को तैयार हैं। विवाद फिलहाल गोविंदगंज, मटिहानी और सिकंदरा जैसी सीटों पर अटका है, जो क्रमशः बीजेपी, जेडीयू और हम के पास हैं।

9:44 AM - 12 अक्टूबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बिहार चुनाव के उम्मीदवारों पर होगा अंतिम फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बेहद करीब पहुंच गई है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक 12 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली है। एएनआई की खबर के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, बिहार की हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया है। इससे पहले 11 अक्टूबर को बीजेपी की बिहार कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें अंतिम नामों पर चर्चा की जाएगी। दोनों बैठकों के बाद एनडीए की पहली संयुक्त सूची 13 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है, जिसके साथ ही बिहार में एनडीए के चुनाव अभियान का औपचारिक आगाज होगा।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।