
Bihar Chunav: सहनी की VIP की 6 कैंडिडेट की पहली लिस्ट, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव; जन सुराज का प्रत्याशी गायब
संक्षेप: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन महागठबंधन ने देर रात सीट बंटवारे का फार्मूला तय किया। वहीं अमित शाह आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण के नामांकन संपन्ना हो गया है। 121 सीटों पर कुल 1198 नामांकन दाखिल हुए। आखिरी दिन मैथली ठाकुर, खेसारी लाल, मंगल पांडे समेत तमाम दिग्जगजों ने नॉमिनेशन दाखिल किया। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में आखिरी वक्त तक माथापच्ची चलती रही, लेकिन देर रात आखिरकार समझौता हो गया। वहीं एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर दी गई है जिससे अब चुनावी जंग का मैदान पूरी तरह सज चुका है।

मुकेश सहनी की वीआईपी ने आज 6 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। सभी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। वहीं मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा से और सीएलपी लीडर शकील अहमद खान को कटवा से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की सूची में 5 महिला उम्मीदवारों को भी जगह मिली है। उधर एनडीए ने सभी 243 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान पूरा कर लिया। जेडीयू ने अपनी दूसरी और आखिरी सूची में 44 नाम घोषित किए, जबकि एलजेपी (रामविलास) और आरएलएम ने भी अपने शेष उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए। पल पल की जानकारी के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
Bihar Chunav 2025 LIVE: 9:33 PM- VIP के 6 कैडिडेट की पहली लिस्ट जारी, सभी ने भरा नामांकन, मुकेश सहनी खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुकेश सहनी की पार्टी VIP ने 6 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, गौड़ाबौराम से संतोष सहनी, दरभंगा शहरी से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और आलमनगर से नवीन निषाद चुनावी मैदान में है। इन सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 9:33 PM- जो अपने खून के नहीं हुए...; शरद यादव के बेटे शांतनु को टिकट नहीं मिला तो तेजस्वी पर भड़कीं सुभाषिणी
मधेपुरा सीट से राजद का टिकट नहीं मिलने पर दिवंगत शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है। वहीं उनकी बहन सुभाषिणी ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया। एक्स पर उन्होने लिखा कि जो अपने खून का नहीं हुआ, वो दूसरों के क्या सगे होंगे। ये विश्वासघात की पराकाष्ठा और उनकी असहजता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 9:28 PM- दानापुर से जन सुराज प्रत्याशी गायब, नामांकन भी नहीं कर पाए
जन सुराज के टिकट पर पहली बिहार चुनाव लड़ रहे दानापुर सीट के प्रत्याशी अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए। वे नामांकन भी नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि नॉमिनेशन से पहले मंदिर पूजा करने गए थे। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। मोबाइल भी स्विच ऑफ है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 9:25 PM- पहले चरण की 121 सीटों के लिए 1198 नामांकन; खेसारी, मैथिली समेत दिग्गजों ने आखिरी दिन भरा पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में 1198 नामांकन पत्र दाखिल हुए। 17 अक्टूबर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी। इस दिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर, लोक गायक खेसारी लाल यादव ने छपरा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 7:44 PM- कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खरगे, राहुल, सोनिया-प्रियंका शामिल
बिहार चुनाव के प्रथम चरण के लिए कांग्रेस के अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है। इनके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी इसमें जगह दी गई है। इनके अलावा कन्हैया कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह, रंजीता रंजन, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा के भी नाम हैं।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 5:17 PM- आपस में लड़ गए महागठबंधन के दो नेता, कहलगांव सीट पर होगी फ्रेंडली फाइट?
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर जारी तनातनी अब कहलगांव सीट तक पहुंच गई है। भागलपुर जिले की इस अहम सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। राजद ने यहां से रजनीश यादव को प्रत्याशी बनाया है और उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने इसी सीट से प्रवीण कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में अब कहलगांव में महागठबंधन की दो सहयोगी पार्टियों के बीच फ्रेंडली फाइट तय मानी जा रही है। हालांकि, पूरी तस्वीर नामांकन वापस लेने के आखिरी तारीख तक साफ हो पाएगी।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 4:28 PM- नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी तीसरी बार एनडीए सरकार, बोले- सीएम मोहन यादव
गया टाउन से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के नामांकन में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। नॉमिनेशन के बाद सभा में उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार ने अपने सुशासन के सिद्धांतों से बिहार को विकास को गति दी है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 4:23 PM- कांग्रेस ने दो और टिकट किए फाइनल, जाले से ऋषि मिश्रा, प्राणपुर से तौकीर आलम को सिंबल
कांग्रेस ने दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को टिकट दिया है। ऋषि मिश्रा अभी राजद के प्रवक्ता हैं। उन्हें कांग्रेस का सिंबल दिया गया है। वहीं, प्राणपुर से तौकीर आलम को सिंबल दिया गया है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 3:53 PM- मनीष कश्यप चनपटिया से जन सुराज के प्रत्याशी घोषित, पीके ने सौंपा पार्टी सिंबल
यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को पश्चिमी चंपारण की चनपटिया विधानसभा सीट से जनसुराज ने प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें सिंबल सौंपा। आपको बता दे कुछ महीने ही मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ जन सुराज ज्वाइन की थी।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 3:30 PM - अलीनगर से मैथिली ठाकुर और दरभंगा से पुष्पम प्रिया ने भरा नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच शुक्रवार को दो चर्चित चेहरों ने नामांकन दाखिल किया। लोकगायिका और बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से नामांकन करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के विजन की एक कड़ी हूं।” वहीं प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा से नामांकन किया और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को अब नए नेतृत्व की जरूरत है जो विकास को सिर्फ भाषणों में नहीं, जमीन पर उतारे।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 2:47 PM - राज्यसभा नहीं, डिप्टी सीएम बनना है; मुकेश सहनी बोले- नहीं लड़ेंगे चुनाव
बिहार की सियासत में बड़ा बयान देते वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उनका मकसद चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनवाना है। उन्होंने साफ कहा, “मेरा उद्देश्य है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने। हम 243 सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।” राज्यसभा जाने की चर्चा पर मुकेश सहनी ने दो टूक कहा, “राज्यसभा नहीं जाना है, डिप्टी सीएम बनना है।”
Bihar Chunav 2025 LIVE: 2:10 PM - बिहार फिर NDA के साथ; बेगूसराय पहुंचे महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया जीत का भरोसा
बेगूसराय पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "चाहे वो बेगूसराय हो या पूरा बिहार, यहां एनडीए की हवा चल रही है। लोग एनडीए के साथ हैं। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बिहार में हमेशा सबसे ज्यादा प्यार रहा है और जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया है। मैं मानता हूं कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर एक बार एनडीए के साथ है।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 2:02 PM - सारण से होगी एनडीए की जीत की शुरुआत, जंगलराज के खिलाफ लड़ाई: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है, उसमें हमेशा विजय ही विजय मिलती है। उन्होंने कहा कि यदि लालू यादव के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना है और पूरे बिहार के युवाओं को 20 साल पहले लालू-राबड़ी द्वारा बनाई गई स्थिति याद दिलानी है, तो इसके लिए सारण-छपरा से अधिक उचित स्थान कोई नहीं है। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता तक पार्टी की उपलब्धियों और संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 1:50 PM - एनडीए की 20 साल में सबसे बड़ी जीत होगी; छपरा में अमित शाह की हुंकार
छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को जोशीला संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की 20 सालों में सबसे बड़ी बहुमत वाली सरकार बनेगी। अमित शाह ने अपने संबोधन में महागठबंधन की पार्टियों को जमकर कोसा।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 1:38 PM - राजनीति में उतरे खेसारी लाल यादव, बोले- छपरा के बच्चों के भविष्य के लिए करूंगा काम
भोजपुरी गायक, अभिनेता और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर उन्हें प्रेरणा नहीं मिली होती तो शायद वे चुनाव में नहीं उतरते, क्योंकि वे चाहते थे कि उनकी पत्नी ही मैदान में हो। उन्होंने बताया कि वे कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे, लेकिन अब संगीत को थोड़ा पीछे रखकर वे छपरा की समस्याओं पर अधिक समय देंगे। खेसारी ने छपरा के बुनियादी मुद्दों जैसे खराब जल निकासी और व्यवसायिक नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि इन समस्याओं के वह खुद भुग्तभोगी हैं प्रयास करेंगे कि छपरा के बच्चों को भी बेहतर स्कूलों में शिक्षा मिले।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 1:26 PM - छपरा में अमित शाह की रैली शुरू, कई आला नेता मौजूदा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छपरा में अमित शाह की रैली शुरू हो गई है। अमित शाह आज पटना के गांधी मैदान में एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 12:51 PM - महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी पर क्या बोले: सीपीआई माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
सीपीआई(एमएल)एल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजद अब वह पार्टी नहीं रही जो दशकों पहले थी, और लालू यादव के कथित 'जंगल राज' का समय अब बीत चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी लोकतंत्र और संविधान के लिए कोई खतरा नहीं है, जैसे कि भाजपा इसे पेश कर रही है। भट्टाचार्य ने महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के बीच सीट बंटवारे की देरी पर कहा कि यह संगठन टूटने का संकेत नहीं, बल्कि गठबंधन का विस्तार हो रहा है। उन्होंने गठबंधन में सहयोगियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में नई पार्टियों का आना सामान्य प्रक्रिया है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 12:10 PM - थोड़ी देर में छपरा में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह
Bihar Chunav 2025 LIVE: 11:23 AM - नीतीश से मिलने पहुंचे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ अमित शाह की मुलाकात 18 मिनट तक चली। यह मुलाकात छपरा में होने वाली जनसभा से पहले हुई, जहां अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। छपरा के बाद शाह पटना में बुद्धिजीवी सम्मेलन शामिल होंगे।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 10:50 AM - भावनाएं एनडीए के साथ; महागठबंधन पर BJP सांसद मनोज तिवारी का कटाक्ष
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे और चुनावी हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जहां दिलों का मेल ही नहीं है और सिर्फ सत्ता में बने रहने की चाहत है, वही हाल महागठबंधन का है। एनडीए ने सीट बंटवारा काफी पहले ही फाइनल कर लिया था और आज हमारा नामांकन का आखिरी दिन है। बड़े-बड़े लोग, जो बड़े दावे करते थे, वह मैदान छोड़कर चले गए। हमें पी.के. (प्रशांत किशोर) तक दिखाई नहीं दे रहे। बिहार की भावनाएं एनडीए के साथ हैं।”
Bihar Chunav 2025 LIVE: 10:50 AM - राजद नहीं, ई. नवीन निषाद अब वीआईपी के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आलमनगर सीट के राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। पहले राजद के घोषित उम्मीदवार ई. नवीन निषाद को पार्टी का सिंबल मिला था, लेकिन अब यह वापस ले लिया गया है। राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि ई. नवीन निषाद अब वीआईपी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 10:40 AM - अलीनगर से नामांकन करेंगी मैथिली ठाकुर
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित हुईं लोकगायिका मैथिली ठाकुर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। हालांकि उनके नामांकन के ऐलान के बाद पार्टी के भीतर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली है। कई स्थानीय नेता इस फैसले से असंतुष्ट हैं और इसे लेकर क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ गई है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 10:33 AM - तेज प्रताप यादव के पास 2.88 करोड़ की संपत्ति
तेज प्रताप यादव 12वीं पास हैं, जबकि उनके छोटे भाई और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सिर्फ 9वीं तक पढ़े हैं। तेज प्रताप के पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। दिलचस्प यह है कि 2020 में उनकी कुल संपत्ति 2.82 करोड़ थी, यानी बीते पांच सालों में चल संपत्ति घटी लेकिन अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 9:30 AM - महागठबंधन में बनी रही मुकेश सहनी की वीआईपी, मिलीं 15 सीटें और राज्यसभा का ऑफर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी खींचतान के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आखिरकार महागठबंधन में बने रहने का फैसला किया है। देर रात चली बातचीत के बाद सहनी की सभी शर्तें मान ली गईं। उन्हें 15 विधानसभा सीटें, साथ में 2 विधान परिषद सीटें और 1 राज्यसभा सीट देने पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, आज मुकेश सहनी गौरा बौराम से नामांकन करेंगे, जबकि औराई से भोगेंद्र सहनी, दरभंगा से उमेश सहनी, भभुआ से प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद और गोपालपुर से प्रेम शंकर यादव भी नामांकन दाखिल करेंगे। इस फैसले के साथ महागठबंधन में संभावित दरार टल गई है।





