Hindi NewsBihar NewsBig damage to Naxalites in Bihar 175 bullets with AK 47 STF action in Gaya
बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका, एके 47 के साथ 175 गोलियां जब्त; गया जी में एसटीएफ की कार्रवाई

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका, एके 47 के साथ 175 गोलियां जब्त; गया जी में एसटीएफ की कार्रवाई

संक्षेप: गया जी के इमामगंज थाने के फतेहपुर के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लगुरदाह धाम पहाड़ी की झाड़ी और पत्थरों के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी एक एके 47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की गईं।

Thu, 28 Aug 2025 12:35 PMSudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो
share Share
Follow Us on

बिहार स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गया जी बड़ी कार्रवाई करते नक्सलियों की एक एके 47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की है। वहीं गया जी के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बुधवार को गया जी की पुलिस के साथ गया जी के इमामगंज थाने के फतेहपुर के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लगुरदाह धाम पहाड़ी की झाड़ी और पत्थरों के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी एक एके 47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मामले में इमामगंज थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एसटीएफ की एक अन्य टीम ने मंगलवार को टॉप 10 वांछित अपराधी विनोद पासवान को बोधगया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उस पर वजीरगंज एवं चंदौती थानों में लूट, डकैती समेत छह मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:मौत वाली रील्स; खड़ी बस में बाइक सवार ने मारी टक्कर, 3 दोस्त रहे थे वीडियो
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

कोडरमा डकैती कांड में गया जी के तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना क्षेत्र में विगत माह हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि तीन जुलाई 2025 को ग्राम साहेबडीह निवासी शंकर प्रसाद वर्मा के घर हुई डकैती मामले में जयनगर थाना में केस दर्ज किया गया था। एसपी के निर्देश पर डीएसपी (मुख्यालय) रतिभान सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कटहाडीह मैदान के पास छापेमारी की। इस दौरान तीन अपराधियों को दबोचा गया। पूछताछ में अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनकी निशानदेही पर गयाजी जिले के गुरारू स्थित देवी ज्वेलर्स से लूटे गये सोना-चांदी बरामद किए गए। ज्वेलर्स के संचालक रंधीर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने अपराधियों से लूटा हुआ माल खरीदने और उसके एवज में एक लाख 18 हजार देने की बात स्वीकार की।

ये भी पढ़ें:पटना के स्कूल में छात्रा की जलकर हुई मौत के बाद सड़क पर बवाल, सब-इंस्पेक्टर घायल

अब तक की जांच और तकनीकी साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ है कि इस डकैती को कुल सात अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि मो इसराफिल उर्फ गुड्डू मियां के खिलाफ बिहार और झारखंड के 28 और राजेश बासफोर के खिलाफ बिहार और झारखंड में 13 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:कहीं गोली मारी, कहीं पीट-पीटकर हत्या तो कहीं लटका दिया; बिहार में मर्डर-दर-मर्डर
ये भी पढ़ें:पोते ने अपने ही दादा को चाकू से क्यों गोद डाला, बिहार में सनसनीखेज मर्डर
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।