Hindi NewsBihar NewsBhojpuri artistes gathered in Kargahar in support of Ritesh Pandey road show for Jan Suraj
रितेश पांडे के सपोर्ट में करगहर में भोजपुरी कलाकारों का मेला, जन सुराज के लिए रोड शो

रितेश पांडे के सपोर्ट में करगहर में भोजपुरी कलाकारों का मेला, जन सुराज के लिए रोड शो

संक्षेप: करगहर से जन सुराज के प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन भोजपुरी कलाकारों ने रोड शो किया।  इस दौरान सभी ने रितेश को जिताने की अपील की। इस मौके पर भोजपुरी कलाकार आर्यन बाबू, अंकुश राजा, मोनू अलबेला, डिंपल सिंह, अरुण काका मौजूद रहे।

Mon, 3 Nov 2025 10:05 PMsandeep हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सासाराम में करगहर से जनसुराज प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में सोमवार को कई भोजपुरी कलाकारों ने रोड शो किया। जिसमें खुद रितेश रंजन पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का हाथ मजबूत करने तथा करगहर में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बिहार में शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की बदहाली का यही मुख्य कारण है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

करगहर से जन सुराज प्रत्याशी रितेश पांडेय

रोड शो विधानसभा क्षेत्र के चितांव गांव से प्रारंभ होकर एनएच-319 के रास्ते परसथुआ पहुंचा। मौके पर भोजपुरी कलाकार आर्यन बाबू, अंकुश राजा, मोनू अलबेला, डिंपल सिंह, अरुण काका आदि शामिल थे। 20 किलोमीटर रोड शो के दौरान मतदाताओं ने जगह-जगह कलाकारों का स्वागत किया। आपको बता दें बिहार की सभी 243 सीटों पर प्रशांत किशोर की जन सुराज चुनाव लड़ रही है।

भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं रितेश पांडेय

आपको बता दें सासाराम में जन्मे रितेश पांडे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं। रितेश का गाना 'हैल्लो कौन' यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भी दिखती है; उनके इंस्टाग्राम पर 25 लाख और यूट्यूब पर 4.5 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा के लिए "हम मोदी संगे रहब" गाना गाया था, जिसे करीब 80 लाख व्यूज मिले थे। रितेश पांडे ने जुलाई 2025 में जन सुराज पार्टी जॉइन की थी।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:शेर कंगन का लालच दे रहा, तेजस्वी के चुनावी वादों को प्रशांत किशोर ने बताया जाल
ये भी पढ़ें:राजद एक एक्सपायर दवा, तेजस्वी ने वादा नहीं निभाया तो इस्तीफा देंगे? बोले पीके
ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग के नोटिस का कोई मतलब नहीं; 2 वोटर आईडी पर पीके का पहला रिएक्शन