'भारत हार गया मोदी जीत गए', विनेश फोगाट के बहाने BJP पर पोस्टर वॉर; लगाए गंभीर इल्जाम
इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा गया है। इस पोस्टर पर लिखा गया है. 'भारत हार गया मोदी जी जीत गए। चक्रव्यूह राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक। सुना हुआ नहीं, दिखता आपातकाल!!!'
पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बाहर हो गईं। विनेश फोगाट के बाहर होने से पूरा देश दुखी है और इसपर अब तक कई नामचीन हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इधर बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें विनेश फोगाट के साथ-साथ कई कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरें हैं।
इस पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर को देखा जा सकता है। इसके अलावा इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी तस्वीरे हैं। इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा गया है। इस पोस्टर पर लिखा गया है. 'भारत हार गया मोदी जी जीत गए। चक्रव्यूह राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक। सुना हुआ नहीं, दिखता आपातकाल!!!'
पटना के इंकम टैक्स गोलंबर के पास लगे इस पोस्टर पर लगाने वाले का नाम सिद्धार्थ क्षत्रिय, पूर्व सचिव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ है और उनकी भी तस्वीर सबसे नीचे लगी है। सिद्धार्थ क्षत्रिय ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इस बेटी के साथ साजिश हुआ है। हमारी यह बेटी गोल्ड मेडल जीत रही थी और आया हुआ मेडल को रात में ही साजिश हो गई। इस बेटी की लड़ाई बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ है, उनके लोग ओलंपिक में हैं। जब विनेश फोगाट जीती थीं तब पीएम ने क्यों नहीं एक्स पर कुछ लिखा? यह सहानुभूति सिर्फ साजिश वाली सहानुभूति है। इस बेटी की जीत से हरियाणा के चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान होने वाला था। इसलिए एक साजिश के तहत बेटी को पदक से दूर किया गया है। हमलोग इसकी जांच की मांग करते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।