Hindi NewsBihar Newsbhagwa party insulted mahatma gandhi said tej pratap yadav if needed then i will fight from minapur in bihar chunav

भगवा पार्टी ने महात्मा गांधी का अपमान किया, मुजफ्फरपुर में बोले तेज प्रताप यादव- जरूरत पड़ी तो मीनापुर से लड़ूंगा चुनाव

संक्षेप: तेज प्रताप ने कहा कि गांधी की प्रतिमा पर एक पार्टी विशेष का झंडा, टोपी और पट्टा लगाना अत्यंत दु:खद है। उन्होंने कहा कि भगवा वाली पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। गोडसे ने गोली मारकर उनकी जान लेने तक का काम किया है।

Wed, 17 Sep 2025 10:57 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on
भगवा पार्टी ने महात्मा गांधी का अपमान किया, मुजफ्फरपुर में बोले तेज प्रताप यादव- जरूरत पड़ी तो मीनापुर से लड़ूंगा चुनाव

बिहार के पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार की शाम मीनापुर पहुंचे। वे टीम तेज प्रताप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद मीनापुर के रामकृष्ण हाईस्कूल गेट पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को जल से धोया और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

तेज प्रताप ने कहा कि गांधी की प्रतिमा पर एक पार्टी विशेष का झंडा, टोपी और पट्टा लगाना अत्यंत दु:खद है। उन्होंने कहा कि भगवा वाली पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। गोडसे ने गोली मारकर उनकी जान लेने तक का काम किया है। ऐसा करने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी निशाना साधा।

ये भी पढ़ें:मजदूरों को 5000 रुपये देगी बिहार सरकार, नवरात्र से पहले नीतीश का ऐलान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद मीनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए टीम तेज प्रताप तैयार रहे, वह तैयार हैं। इस दौरान उनके साथ टीम तेजप्रताप के राकेश रौशन उर्फ रौशन यादव के अलावा बबलू यादव, नंदकिशोर साह, राजीव यादव, टिंकू यादव, रामसागर ठाकुर आदि थे।

आपको बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बापू की प्रतिमा को बीजेपी की टोपी पहनाई गई थी और हाथों में बीजेपी का झंडा पकड़ा दिया गया था। इस खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया था। राजद ने भी इसे राष्ट्रपिता का अपमान बताते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में सभी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर; क्या है मांग
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।