युवा मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
पिछले साल से बढ़ी युवा मतदाताओं की ताकत जिले में 18 से 39 साल के11.70
भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की अच्छी भागीदारी होगी। महिलाओं की तरह ही युवा मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। पिछले साल की तुलना में भागलपुर जिले में युवा मतदाताओं की ताकत बढ़ी है। जनवरी 2024 की तुलना में इस बार 70 हजार 118 युवा मतदाता बढ़े हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता पार्टियों के केन्द्र में होंगे। युवा मतदाताओं की भागीदारी भी मतदान में अच्छी होती है। यही कारण है कि सभी पार्टियां युवा वोटरों को लुभाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दी है। नौकरी, शिक्षा सहित युवाओं से जुड़े मुद्दों पर पार्टियों का फोकस बढ़ रहा है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में उम्रवार मतदाताओं की सूची जारी की गयी है। पिछले साल की तुलना में इस बार 18 से 39 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है। जिले में 18 से 39 साल उम्र के कुल 11 लाख 69 हजार 880 मतदाता हैं। जनवरी 2024 में ऐसे मतदाताओं की संख्या 10 लाख 99 हजार 762 थी। जिले में 18 से 19 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या 35708 है। जनवरी 2024 में इनकी संख्या 22301 थी। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का सिलसिला जारी है। योग्य महिला और युवा की पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव तक इनकी संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
जिले में उम्रवार मतदाताओं का ब्योरा
उम्र जनवरी 2025 में मतदाता जनवरी 2024 में मतदाता
18 से 19 - 35708 22301
20 से 29 - 471619 439171
30 से 39 - 662553 638290
40 से 49 - 531998 515001
50 से 59 - 322222 309787
60 से 69 - 201294 192870
70 से 79 - 111642 103886
80 प्लस - 45734 44166
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।