लखीसराय : साले के साथ ससुराल आ रहे युवक को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली
लखीसराय के धरमपुर गांव में एक युवक को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित, ओमप्रकाश कुमार, को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली पीठ में लगी है। पुलिस मामले की जांच कर...

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के किऊल नदी किनारे रविवार की देर रात को जमुई से साला के साथ महिसोना गांव स्थित ससुराल आ रहे युवक को अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जिन्हें सोमवार की सुबह चानन थाना पुलिस ने मालिया गांव के निकट मुख्य सड़क किनारे जख्मी अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर संस्थान रेफर कर दिया।
परिजन शहर के ही विद्यापीठ चौक स्थित ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पहचान जमुई जिला के झाझा स्थित रिटायर्ड कॉलोनी निवासी स्व महावीर मंडल के 38 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार के रूप में हुई। गोली पीड़ित के पीठ में मारी गई, जो शरीर के अंदर अटक गया है। पीड़ित ने बताया कि रविवार को उनका साला स्व आनंदी मंडल के पुत्र नीतीश कुमार घर में नया स्मार्ट टीवी सेट करने की बात कह बाइक से झाझा से लेकर आ रहा था। रात हो जाने व हेलमेट नहीं होने पर पुलिस से बचने की बात कह मुख्य सड़क के बजाय चानन होते हुए जंगल के बाद किऊल नदी किनारे के रास्ते घर ला रहा था। गांव पहुंचने से पहले किऊल नदी किनारे अज्ञात अपराधी ने पीछे गोली मार दिया जो उनके पीठ में लग गया। पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए रात में पैदल ही इधर-उधर भागते हुए कहीं सड़क किनारे जाकर गिर गया था। जिन्हें स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर चानन थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। तेतरहट थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो रहा है। घटना के बाद साला नीतीश कुमार भी फरार बताया जा रहा है। पीड़ित टीवी और फ्रिज का बेहतर मैकेनिक बताया जा रहा है। इधर तेतरहट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पीड़ित ने गोली मारने वाले युवक झिंऔरा गांव निवासी राम बहादुर यादव के पुत्र विकास यादव की पहचान की है। विकास के साथ साला नीतीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में चानन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




