Youth Seriously Injured in Road Accident Near Bithla Village Prompt Police Response खगड़िया : सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल, किया रेफर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Seriously Injured in Road Accident Near Bithla Village Prompt Police Response

खगड़िया : सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल, किया रेफर

मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव के पास एक युवक, मिलन यादव, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से मड़ैया बाजार जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 10 June 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल, किया रेफर

परबत्ता, एक प्रतिनिधि। मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला गांव फोरलेन एप्रोच सड़क स्थित पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया I घायल युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी मिलन यादव बताया जा रहा है I मौक़े पर फोरलेन से गुजर रहे मो शराफत ने घटना की सूचना मड़ैया पुलिस को दिया I सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता पहुंचाया I जहां प्राथमिक उपचार वाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया I प्राप्त जानकारी अनुसार मिलन यादव मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर फोरलेन एप्रोच सड़क के रास्ते किसी जरूरी कार्य से मड़ैया बाजार की ओर जा रहा था I इसी बीच पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया I ठोकर लगते ही वह बाइक से गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया I ऐन वक्त पर फोरलेन से गुजर रहे गुजर रहे नूरपुर निवासी मो. शराफत की नजर पड़ी I उसने घटना की सूचना मड़ैया पुलिस को दी I सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर परबत्ता अस्पताल पहुंचाया I जहां प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देव उसे रेफर कर दिया I इधर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने बताया कि प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।