कटिहार : अज्ञात वाहन के धक्का से युवक की हुई मौत
कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा कैंप शिशिया के

कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा कैंप शिशिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप तेज रफ्तार की वाहन ने युवक को ठोकर मार दिया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों को आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल में लाया गया।
मगर इलाज करने के पूर्व ही चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास किसी प्रकार का कागजात बरामद नहीं किया गया है। आसपास के लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की गई । मगर उसकी पहचान नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के 72 घंटे तक यदि मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने के लिए उसके चेहरा का फोटो को सोशल मीडिया के अलावा आसपास के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




