भवनाथपुर बैंककर्मी लूट घटना में शामिल युवक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
- अमरपुर पुलिस को गस्ती के दौरान मिली सफलता,जुर्म स्वीकार - 6 जुलाई को ससुराल
अकबरनगर संवाददाता
भवनाथपुर बगीचे में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक दरभंगा जिले के अरगा निवासी नीतीश कुमार से छह जुलाई को हुई लूट मामले में एक अपराधी को सोमवार को अमरपुर ,बांका पुलिस ने डुमरिया गांव के समीप से एक लोडेड कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अकबरनगर पुलिस को सूचना दी गयी।जिसके बाद अकबरनगर पुलिस ने पुष्टी की है। जहां अमरपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महोता गांव के ऋषिराज शर्मा को पुलिस ने डुमरिया यात्री शेड के समीप संदेहास्पद अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके पास से लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। बदमाश पर अमरपुर के अलावा भागलपुर के नाथनगर, अकबरनगर एवं शाहकुंड थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। भवनाथपुर बगीचे में सड़क लूट कांड में खुद शामिल होने की बात स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपी के पास से बड़ी संख्या में लूटे गए सामान भी बरामद हुए हैं।
