Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Attempts Suicide in Banka Struggles for Life Amid Mental Health Concerns

बांका: कमरडीह का युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा
संक्षेप: बांका के कमरडीह गांव में एक युवक ने शुक्रवार रात फांसी लगाने का प्रयास किया। परिवार वालों ने समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना ने गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म...
Sun, 5 Oct 2025 05:47 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
बांका। कमरडीह गांव का एक युवक शुक्रवार की रात अचानक फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और आनन-फानन में उतारकर भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। डॉक्टरों के अनुसार हालत नाजुक बनी हुई है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे लगातार उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आज के दौर में मानसिक दबाव और बेरोजगारी जैसे कारण युवाओं को अवसाद की ओर धकेल रहे हैं।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




