घर में घुसने के मामले में दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसे गोपालगंज जिला

थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसे गोपालगंज जिला के यादवपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की पिटाई किए जाने को लेकर दोनों पक्ष से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पिटाई से घायल युवक का इलाज कराए जाने के बाद सुल्तानगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेज दिया है। लड़की पक्ष से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि युवक को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत और जान-पहचान हुई। इसी क्रम में उक्त युवक द्वारा शादी का प्रस्ताव रखा गया। पुत्री द्वारा इनकार किए जाने पर लड़का धमकी दिया कि मेरे साथ शादी नहीं करोगी तो तुम्हारा जिंदगी बर्बाद कर देंगे। तुम्हारे होने वाले पति समेत पूरे परिवार को मार डालेंगे, तुम्हारा अपहरण कर लेंगे। उक्त युवक ने मेरी बेटी की शादी भी तोड़वा दी। 24 दिसंबर की रात को लड़का घर में घुस गया और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। इधर, घायल लड़का ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से एक वर्ष पूर्व लड़की से मुलाकात हुई। हमदोनों मोबाइल पर बात करने लगे। इसके पूर्व यहां दो-तीन बार मिलने आया था। 24 दिसंबर को परिवार वाले ने बात करते देख लिया। परिवार वाले और ग्रामीण ने मारपीट कर मुझे घायल कर दिया। थाना द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है आगे की कार्रवाई की जा रही है। लड़की का मेडिकल जांच कराए जाने के साथ न्यायालय में बयान कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।