YCC Challengers Trophy 2024 25 Inaugurated Khairpur Triumphs Over Jhandapur उद्घाटन मैच में खैरपुर ने झंडापुर को 41 रनों से हराया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYCC Challengers Trophy 2024 25 Inaugurated Khairpur Triumphs Over Jhandapur

उद्घाटन मैच में खैरपुर ने झंडापुर को 41 रनों से हराया

बिहपुर में वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024/25 का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में खैरपुर ने झंडापुर को 41 रन से हराया। खैरपुर ने 195 रन बनाए, जबकि झंडापुर 154 रन पर ढेर हो गई। परवेज ने 54 और सत्यम ने 38 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
उद्घाटन मैच में खैरपुर ने झंडापुर को 41 रनों से हराया

बिहपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक मैदान पर वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024/25 का उद्घाटन बिहपुर जमालपुर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानु झा ने फीता काट के किया। उद्घाटन मुकाबला झंडापुर और खैरपुर के बीच खेला गया। झंडापुर में टॉस जीत के खैरपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खैरपुर ने आठ विकेट खोकर 195 रन बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए झंडापुर की टीम 154 रन ही बन पाई। खैरपुर के तरफ से परवेज ने 54 रन तथा सत्यम ने 38 रन का योगदान दिया झंडापुर की ओर से गेंदबाजी में जानकी रमन ने 3 विकेट तथा गौरव और अमन ने एक-एक विकेट लिया वही खैरपुर के तरफ से रवि शंकर ने तीन विकेट बंटी और गौतम ने दो-दो विकेट लिए। खैरपुर मुकाबला 41 रन से जीत लिया। आयोजक की भूमिका में रवि, रोशन, मिलन, अनुज, सचिन, आदित्या मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।