कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
आगामी 24 जनवरी को केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तहत एकल पाली में बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे होगी। 9:40 बजे परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। दस बजे से बारह बजे तक आयोजित परीक्षा में 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग करायी जायेगी तथा बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
शहर के 17 केन्द्रों पर होगी परीक्षा : 24 जनवरी को शहर के जिन 17 केन्द्रों पर परीक्षा ली जायेगी उनमें सूर तुलसी इंटर कॉलेज, उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी-7,प्लसटू गांधी उच्च विद्यालय, एसआरसी इंटर कॉलेज, एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी फसियाटोला, राजकीय पॉलीटेन्किक भेरिया रहिका, एमबीटीए इस्लामियां उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, हरिशंकर नायके उच्च विद्यालय, महेश्वरी एकेडमी, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, एसआरसी डिग्री कॉलेज, मारवाड़ी इंटर कॉलेज डेहरिया, उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड, मेरी इमाकुलेट बरमसिया एवपं मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार में परीक्षार्थी शामिल होंगे।