भाव नृत्य का प्राण है : श्वेता सुमन
भागलपुर के किलकारी बाल भवन में श्वेता सुमन द्वारा भाव रस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें नृत्य के नौ रसों पर ध्यान केंद्रित किया गया और आर्ट ऑफ लिविंग के तहत पंचकोष ध्यान कराया गया। समापन...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। किलकारी बाल भवन में कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक और कत्थक नृत्य विशेषज्ञ श्वेता सुमन द्वारा भाव रस पर कार्यशाला चल रहा है। उन्होंने बताया कि भाव नृत्य का प्राण है। प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे से संध्या छह बजे तक चलने वाले इस कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग के तहत पंचकोष ध्यान कराया गया। नृत्य के नौ रस, उसके स्थाई भाव, संचारी भाव पर विशेष ध्यान कराया गया। नृत्य में रसों के राजा शृंगार रस पर बच्चों की प्रस्तुति होगी। श्वेता ने किलकारी के मुख्य संचालक साहिल, नृत्य प्रशिक्षक निभास मोदी आदि की सराहना की। समापन कार्यक्रम में लक्ष्मण, मोनिका, मोहिनी, करीना व राहुल ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।