Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWorker Injured in Road Accident with Speeding Truck in Saharsa

सहरसा: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी

सहरसा में एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मजदूर सचिन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Aug 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी

सहरसा,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नरियार नहर समीप बुधवार को सुबह तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में रिफ्यूजी कालोनी स्थिति निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। बिहरा थाना क्षेत्र के वार्ड छह निवासी सचिन कुमार हाइवा की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी टाइल्स लगाने का काम करता है। जो कुमोद राय के साथ काम करने के लिए जा रहा था। बाइक कुमोद राय चला रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक ने जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।

जहा जख्मी का इलाज चल रहा है। ट्रक पीड़ित मजदूर के दाएं बांह पर चढ़ा दिया। जिसके कारण हाथ बुरी तरह टूट गया।