टिकनी रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर ट्रक का फट्टा गिरने से मजदूर की मौत
- मृतक बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी - मुआवजे की मांग
गोराडीह संवाददाता
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकानी रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के रैक प्वाइंट पर ट्रक के डाला का फट्टा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है। मृतक की पहचान बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी अमन दास (25 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज ले गए। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर मजदूरों ने बताया कि रैक प्वाइंट पर ट्रक पर सीमेंट लोड हो रहा था। तभी उसके पीछे खड़ा मजदूर अमन दास के सिर पर ट्रक के डाला का फट्टा गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक मजदूर की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उसे एक साल एक पुत्र है। मजदूरों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह लोग मजदूरों की सुरक्षा की व्यवस्था और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मजदूरों का आरोप था कि सीमेंट का रैक लगने के बाद मजदूरों से सिर्फ काम लिया जाता है। सुरक्षा, पीने का पानी तक की भी व्यवस्था नहीं की जाती है। थानाध्यक्ष के काफी समझाने और मुआवजे का अश्वासन देने पर मजदूरों ने हंगामा बंद किया। जदगीशपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बाताया कि हंगामा कर रहे मजदूरों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जीआरपी द्वारा की जाएगी।
