कहलगांव। निज प्रतिनिधि
अमडंडा सहायक थाना क्षेत्र के सुरमनियां गांव के निकट गुरुवार अहले सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी गांव के मजदूर होरील पासवान 30 की ट्रैक्टर से गिर जाने से मौत हो गई। अहले सुबह गांव के ही सुजीत यादव ने ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करने के लिए होरील को बुलाकर ले गया था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर बैठने के क्रम में होरील किसी तरह गिर पड़ा और ट्रैक्टर चालक ने इसपर ध्यान नहीं दिया और उसे गंभीर अवस्था में छोड़कर भाग गया। घायल चालक बेहोशी की हालत में ठंड से कराहता रहा तथा उसकी मौत हो गई।
मृतक होरील को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक की मां, पिता, पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों ने बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र के अठपारा गांव के सुजीत यादव सुरमनिया गांव में अपने नाना नरेश यादव के घर पर रहकर मामा अजय यादव के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर ट्रैक्टर खरीदा था जिसे दोनों मिलकर चलाते थे। घटना की सूचना मिलने पर अमडंडा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुटी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा। खबर भेजे जाने के समय तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार है।