ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएनएच-80 का कटाव रोकने को शुरू नहीं हुआ काम

एनएच-80 का कटाव रोकने को शुरू नहीं हुआ काम

दो दिन पहले अधीक्षण अभियंता के निर्देश के बाद भी एनएच-80 पर कटाव वाले क्षेत्रों में अभी तक कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गए हैं। सड़क किनारे कई जगहों पर पानी आ गया है। यदि अभी से जगहों को चिह्नित कर...

एनएच-80 का कटाव रोकने को शुरू नहीं हुआ काम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 01 Aug 2020 04:25 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन पहले अधीक्षण अभियंता के निर्देश के बाद भी एनएच-80 पर कटाव वाले क्षेत्रों में अभी तक कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गए हैं। सड़क किनारे कई जगहों पर पानी आ गया है। यदि अभी से जगहों को चिह्नित कर दुरुस्त नहीं किया गया तो कटाव शुरू होने के बाद परेशानी बढ़ सकती है।

पिछले दिनों आये मुख्य अभियंता ने कहा था कि जो कटाव संभावित क्षेत्र है को पहले से मजबूत कर लिया जायेगा ताकि बाद में ज्यादा कवायद नहीं करनी पड़े और परेशानी भी नहीं हो। दो दिन पहले अधीक्षण अभियंता ने भी इस संबंध में इंजीनियरों और ठेकेदार को भी निर्देशित किया था लेकिन काम नहीं शुरू हुआ है।

मुख्य अभियंता ने कार्यपालक अभियंता मनोरंजन पांडे से कहा कि वह शनिवार को सबौर मार्ग पर जायेंगे और वैसे कटाव वाले संभावित क्षेत्रों को देखेंगे और जल्द ही जो आगे की प्रक्रिया है उसे शुरू कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें