दूसरे दिन भी केवाईसी को लेकर डाकघर में लगी कतार
फोटो संजीव भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ पाने के लिए प्रधान

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ पाने के लिए प्रधान डाकघर स्थित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में महिला खाताधारकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को उमड़ी भीड़ के बाद मंगलवार को भी प्रधान डाकघर स्थित पोस्ट पेमेंट बैंक के काउंटरों पर महिला खाता धारकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और खाताधारकों को कतारबद्ध कराया गया। पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मियों ने बताया कि सोमवार को स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद मंगलवार को सुरक्षकर्मियों को इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई थी। जिसकी वजह से परेशानी थोड़ी कम हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




