नकली सोना दिखा ठगों ने महिला मरीज से उतरवा ली सोने की बाली
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में महिला मरीज से ठगी दो ठगों ने महिला को झांसे

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में इलाज कराने पहुंची महिला मरीज को दो ठगों ने नकली सोना दिखाकर उसके कान की बाली उतरवा ली और मौके से फरार हो गये। महिला मरीज ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने घटना से जुड़े सीसीटीवी को खंगालने का निर्णय लिया है। हालांकि पीड़ित महिला मरीज ने न तो अस्पताल प्रशासन को ही और न ही मुकामी पुलिस को ठगी से जुड़ा तहरीर दी है। नवगछिया के भवानीपुर की रहने वाली शांति देवी ने बताया कि वह मायागंज अस्पताल में इलाज कराने के लिए आई थी।
बेटे को पर्ची कटाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने लाइन में खड़ा कर दी और वह कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई। इसी दौरान दो व्यक्ति पहुंचे और पीली धातु के टुकड़े को सोने का टुकड़ा बताकर खरीदने का दवाब बनाने लगे। जब शांति देवी ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो दोनों बोले, कि इसे (नकली सोने का टुकड़ा) रख लो और कान की बाली ही दे दो। शांति देवी दोनों ठगों के बहकावे में आ गई और कान में पहनी आधे भर की सोने की बाली (अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये) उतारकर दोनों को दे दी। इसके बाद वे दोनों झांसा देकर मौके से गायब हो गये। जब महिला को खुद को ठगे होने की जानकारी मिली तो वह रोने लगी और अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों को अपनी व्यथा बताई। सुरक्षा सुपरवाइजर चंचल कुमार ने महिला को लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक या फिर बरारी पुलिस को देने को बोला तो वहां से चली गई। एक सप्ताह पहले भी हुई थी ठगी की वारदात इसी तरह की ठगी की वारदात एक सप्ताह पहले भी अस्पताल में हुई थी। ये ठग महिलाओं को अपना टारगेट बनाते हैं और ठग लेते हैं। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को निकलवाया जाएगा, ताकि ठगों को चिह्नित करके पुलिसिया कार्रवाई के लिए बोला जा सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




