ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएप से इंजीनियरिंग की तैयारी का कर सकेंगे मूल्यांकन

एप से इंजीनियरिंग की तैयारी का कर सकेंगे मूल्यांकन

शिक्षा विभाग और एनटीए ने जारी किया है एप यहां छात्री तैयारी कर अपना मॉक

एप से इंजीनियरिंग की तैयारी का कर सकेंगे मूल्यांकन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 16 May 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

कोरोना काल में सभी कोचिंग संस्थान ऑफलाइन बंद हो गए हैं। कुछ ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं। बावजूद काफी बच्चों की तैयारियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने एक एप जारी किया है जो छात्रों की तैयारी करने में मदद करेगा।

नेशनल टेस्ट अभ्यास एप पर छात्र तैयारी कर अपना मॉक टेस्ट दे सकेंगे। इस एप पर छात्रों को पहले नाम, मोबाइल नंबर आदि देकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद वे इससे जुड़कर उपयोग कर सकते हैं। 24 घंटे सुविधा होने के साथ इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकता है। छात्र इससे न सिर्फ तैयारी कर सकेंगे,बल्कि अपना मूल्यांकन भी कर सकेंगे। ताकि, आगामी परीक्षा की तैयारी कर सकें। जानकारी हो कि जेईई की चार में मात्र दो परीक्षा ही हुई है। शेष दो परीक्षा कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई।

कोचिंग संचालक संजय कुमार ने कहा कि जब छात्रों के पास कोचिंग या कॉलेज जाने का विकल्प नहीं है तो इस एप का जरूर लाभ उठाना चाहिए। विभाग द्वारा जारी यह एप काफी उपयोगी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें