जमुई: गिद्धौर के भौराटांड़ महादलित टोला में विवाह स्थल रणक्षेत्र में हुआ तब्दील
गिद्धौर के भौराटांड़ महादलित टोला में एक विवाह समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जो भयंकर मारपीट में बदल गया। इस घटना में बाराती पक्ष और दुल्हन पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए,...

गिद्धौर निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड़ महादलित टोला में शनिवार की देर रात्रि एक विवाह स्थल देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि उक्त विवाह स्थल पर बाराती एवं दुल्हन पक्ष, महादलित टोला वासियों में विवाह से पूर्व ही डीजे बजाने को लेकर आपसी विवाद हो गया। जो देखते ही देखते भयंकर मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भौराटांड़ महादलित टोला निवासी कुलो मांझी की पुत्री माधुरी कुमारी की शादी बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी राधे मांझी के पुत्र रंजीत मांझी से तय हुई थी।
जिसका शनिवार की रात्रि खुशनुमा माहौल में विवाह होने वाला था जो मामूली विवाद से गहराते हुए भयंकर मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव से गिद्धौर थाना क्षेत्र के भौराटांड़ महादलित टोला में विवाह में शामिल होने बारात आयी थी। इसी दौरान बारात पक्ष से डीजे बजाने के क्रम में बाराती पक्ष के कुछ शरारती लोगों द्वारा दुल्हन पक्ष एवं गांव वालों के साथ विवाद हो गया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में मामला गहरा गया। जिससे दोनों और से भयंकर मारपीट हो गयी। बताया जाता है कि विवाह के दौरान हुए इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जाते हैं। जिसमें बारात पक्ष से दूल्हा रंजीत मांझी एवं उसके पिता राधे मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुल्हन पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक व्यक्ति बीरेंद्र मांझी के पुत्र टुनटुन मांझी पर हमला हो जाने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि उक्त युवक पर बारात में आए कुछ शरारती तत्वों द्वारा लाठी डंडे रॉड से हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था में परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल जमुई इलाज हेतु ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घटना में गंभीर रूप से घायल टुनटुन मांझी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई से पटना रेफर कर दिया गया। इधर घटना को लेकर बाराती पक्ष के वाहन चालक बिनोद यादव द्वारा बताया गया कि शादी के दौरान हुए इस मारपीट में बारात की तरफ से आए ऑटो वाहन, जिप वाहन, महिंद्रा पिकअप वाहन, एवं उसपर लदा डीजे वाहन की बैटरी, डीजे मशीन सहित दो बाइक लेकर भौराटांड़ महादलित टोला गांव वासी चलते बने। वहीं बारात पक्ष से घटना के बाद लोगों को लेने आए एक स्कार्पियो वाहन को भी भौराटांड़ महादलित टोला के कुछ शरारती तत्वों द्वारा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इधर शादी से पूर्व हुए इस मारपीट की घटना के कारण भौराटांड़ महादलित टोला निवासी कुलो मांझी की पुत्री माधुरी कुमारी की शादी भी नही हो पायी। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर शादी समारोह के क्रम में हुए इस मारपीट के घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को लगते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। कहते हैं थानाध्यक्ष वहीं विवाह के दौरान हुए इस मारपीट के मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा है कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष से कोई आवेदन अबतक थाना में नहीं दिया गया है। घटना को ले पुलिसिया छानबीन जारी है। जांचोपरांत इस दिशा में समुचित कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




