सुबह में हल्की बौछारें फिर दोपहर से चमकी धूप, दिन में हल्की ठंड का हुआ एहसास
भागलपुर में पछुआ हवाओं के चलते रात का तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह हल्की बूंदाबांदी और बादलों के कारण ठंड का एहसास हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में दिन का तापमान 2...

भागलपुर, वरीय संवाददाता रात में पछुआ हवाओं ने झकझोरा तो सुबह में छाए बादलों ने शहर को हल्की बूंदाबांदी से लेकर रिमझिम फुहार से भिगो दिया। पूर्वाह्न 11 बजे तक हुई बदरी ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया तो दोपहर बाद सूरज ने अपनी चमक बिखेरी तो मौसम एक बार फिर से शुष्क हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अब कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बहुत ही कम रह गई है। जनवरी के पहले सप्ताह तक दिन में सूरज चमकेगा और रात में ओस तो सुबह में हल्का कोहरा पड़ेगा। पारा ज्यादा नीचे तो नहीं आयेगा लेकिन इस दौरान चली उत्तर-पश्चिम हवाओं के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कनकनी का एहसास लोगों को होगा।
5.3 डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा तो 1.8 डिसे उछला रात का पारा
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस लुढृक गया तो वहीं रात का पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस उछल गया। जबकि इस दौरान 4.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 92 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 79 प्रतिशत पर आ गई।
दिन में धूप, सुबह में कोहरा तो रात में सताएगी ठंड
बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले चार दिन यानी दो जनवरी तक जहां दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी तो वहीं रात के तापमान में इस दौरान पांच से साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। दिन में धूप होगी, लेकिन पछुआ हवाओं के कारण हल्की ठंड का एहसास होगा। वहीं रात में ओस तो सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठिठुरन का एहसास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।