कहलगांव के आठ वार्डो में पेयजलापूर्ति बाधित
मथुरापुर पंचायत के पांच वार्ड और धनौरा पंचायत के तीन वार्डों छह दिनों से बाधित

कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के पांच वार्ड और धनौरा पंचायत के तीन वार्डों में पिछले पांच-छह दिनों से जलापूर्ति बाधित है। जलापूर्ति नहीं होने की वजह से दोनों पंचायत के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चापानाल और कुआं के पानी से घरेलू कार्य समेत प्यास बुझानी पड़ रही है। धनौरा पंचायत के वार्ड 14 स्थित नल जल योजना के बोरिंग का मोटर पिछले छह दिनों से खराब है। बोरिंग का मोटर खराब होने की वजह से 12, 13 और 14 नंबर वार्ड में जलापूर्ति पिछले छह दिनों से ठप है। तीनों वार्ड के कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। करीब 600 परिवार के लोगों को कुआं और चापनल के सहारे गुजारा करना पड़ रहा है।
वहीं मथुरापुर पंचायत में चल रहे एनएच 80 के मरम्मत कार्य के दौरान रोड के किनारे बिछाए गए पेयजल आपूर्ति के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिस वजह से मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर एक से लेकर पांच तक जलापूर्ति पिछले पांच दिनों से बाधित है। पेयजल समेत रोजमर्रा की अन्य जरूरत के लिए पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
पीएचई डी के कनीय अभियंता राहुल राज ने बताया कि धनौरा पंचायत में नल जल योजना के खराब मोटर को संवेदक को ठीक करने के लिए कहा गया है। वहीं मथुरापुर में एनएच के द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप का मरम्मत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।