Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Levels Decrease in Mahananda River Relief for Villagers
किशनगंज : महानंदा के जलतस्कर में कमी, गांवों से निकलने लगा पानी

किशनगंज : महानंदा के जलतस्कर में कमी, गांवों से निकलने लगा पानी

संक्षेप: पोठिया प्रखंड में महानंदा नदी का जलस्तर सोमवार से कम होने लगा है। कई गांवों से पानी निकलने लगा है, लेकिन खेतों में जल जमाव अभी भी बना हुआ है। बारापोखर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जल जमाव से...

Mon, 6 Oct 2025 05:50 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

पोठिया। निज संवादाता पोठिया प्रखंड में महानंदा नदी का जलस्तर सोमवार से कम होने लगा है। सोमवार सुबह से जिन गांव में नदी का पानी प्रवेश किया था वहां से पानी निकलने लगा है। मो. शाहिद आलम,सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह,आनंद सिन्हा, मो. मुस्लिम आदि ने मौके पर बताया कि बारापोखर वार्ड संख्या 13 के लगभग दो दर्जन लोगों के आंगन में प्रवेश पानी निकल गया लेकिन आसपास के खेत खलिहानों में पानी का जमाव अब भी रहने से लोगों की परेशानी बनी हुई है। बारापोखर गांव स्थित महानंदा नदी से सटे प्राथमिक विद्यालय परिसर तथा विद्यालय तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से शिक्षक व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।