Water Crisis in Bhagalpur Residents Threaten Election Boycott बिहार चुनाव : जल संकट पर जनता में आक्रोश, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Crisis in Bhagalpur Residents Threaten Election Boycott

बिहार चुनाव : जल संकट पर जनता में आक्रोश, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी

भागलपुर के वारसलीगंज में सोमवार की सुबह गंभीर जल संकट से परेशान दर्जनों महिला-पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने भागलपुर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगामी चुनाव में 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ वोट बहिष्कार करेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 7 Oct 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव : जल संकट पर जनता में आक्रोश, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी

भागलपुर के वारसलीगंज स्थित वार्ड संख्या 51 में सोमवार की सुबह गंभीर जल संकट से परेशान दर्जनों महिला-पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने भागलपुर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगामी चुनाव में 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ वोट बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से जलापूर्ति की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि बबरगंज की ओर से आने वाला पानी गंदा होता है, धार भी कम रहती है, और स्थिति इतनी भयावह है कि गलियों में पानी को लेकर झगड़ा और मारपीट तक की नौबत आ जाती है।

वार्ड 51 में लोगों का आरोप है कि नवनिर्मित पानी की टंकी पहले उनके वार्ड में बनने वाली थी, लेकिन बाद में उसे वार्ड 49 में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके चलते वार्ड 49 को ही जलापूर्ति होती है, जबकि वार्ड 50 और 51 के लोग गंदे सप्लाई पानी पर निर्भर हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी ने नगर निगम को कई बार पत्र भेजा। स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तथा जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक गए हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। बता दें कि दो माह पूर्व से ही इलाके के लोग नए जलमीनार से पानी उनके मोहल्ले में आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंची और वहां जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल बुडको को इस समस्या का हल निकालने का निर्देश भी दिया था।

बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पूर्व में उक्त इलाके के करीब 100 लोगों को पानी की सप्लाई देने की बात को लेकर स्वीकृति दी गई थी। पर अब उक्त इलाके के 400 से अधिक लोग पानी कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से निर्देश के क्रियान्वन में देरी हो रही है। इस संबंध में संवेदक को दिशानिर्देश दिया गया है। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।